हरियाणा सुजल योजना 2024| Haryana Sujal Scheme | Online Registration

Haryana Sujal Yojana Scheme 2024

यदि आप भी हरियाणा के रहने वाले नागरिक है औऱ आमतौर पर व्यर्थ बह रहे पानी की समस्या से परेशान है तो आपकी परेशानी को दूर करने व व्यर्थ बह रहे पानी की समस्या को दूर करने के लिए राज्य सराकर ने, राज्य स्तर पर हरियाणा सुजल योजना 2024को लांच किया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में, प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

इस योजना पोर्टल के माधियम से पानी की अनावश्यक बर्बादी को समाप्त किया जाएगा व उपयोग ट्रैक और पानी का एकतरफा रिसाव बंद हो जाएगा। योजना के तहत इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक की मदद से एचएसवीपी के तहत प्रत्येक आवास और प्रत्येक व्यावसायिक स्थान पर पानी के प्रवाह को निर्धारित करना आसान होगा। सुजल-पहल द्वारा यह राशि एक वर्ष में 5 एमएलडी तक कम हो जाएगी, जिससे लगभग 22.9 करोड़ रुपये की बचत होगी और भूजल के उपयोग में 92 प्रतिशत की कमी आएगी।

लक्ष्य क्या है?

हरियाणा की खट्टर सरकार ने, राज्य में व्यर्थ बह रहे पानी की बचत करके आम जन – जीवन को विकसित करने के लिए राज्य स्तर पर हरियाणा सुजल योजना 2024 का शुभारम्भ किया है जिसका मौलिक लक्ष्य राज्य में हो रही पानी की बर्बादी को रोककर उसका सदुपोयग करके आम जन – जीवन को विकसित करना है ताकि हमारे सभी हरियाणावासी एक बेहतर व उच्च गुणवत्ता का जीवन जी सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

हरियाणा सुजल योजना 2024 – लाभ व विशेषतायें क्या है?

संत कबीर कुटिर से हुई हरियाणा सुजल योजना 2024 की शुरुआत

  1. हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री . मनोहर लाल खट्टर जी ने, संत कबीर कुटिर से हरियाणा सुजल योजना 2023 का शुभारम्भ किया,
  2. इस योजना का मुख्य लक्ष्य वाटर सप्लाई मैनेजमेंट  को दुरुस्त करना है,
  3. पर्यावऱण को सुरक्षित करते हुए सुजल पहल  की शुरुआत की गई है आदि।

Read: मेरी फसल मेरा ब्यौरा Registration

अधिकार अपने – अपने कार्यालयो में बैठकर व्यर्थ बह रहे पानी की बचत कर पायेगे

  1. राज्य सभी क्षेत्र में, व्यर्थ बह रहे कीमती पानी की बचत की जायेगी,
  2. योजना के तहत अधिकार अपने – अपने कार्यालयो में बैठकर व्यर्थ बह रहे पानी की बचत कर पायेगे आदि।

फर्जी नल कनेक्शनो पर होगी सख्त कार्यवाही

  1. योजना के तहत राज्य में अवैध व फर्जी नल कनेक्शन लेने वालो क पहचान करके उन पर सीधा कार्यवाही की जायेगी,
  2. योजना के तहत टर्शरी जल का उपयोग पार्को व ग्रीन बेल्ट्स में 14 से बढ़ाकर 30 एम.एल.डी की जायेगी,
  3. कुल 70 प्रतिशत जल की बचत की जायेगी,
  4. 1 साल में कुल 31 प्रतिशत तक व्यर्थ पानी की बचत होगी जिससे राज्य में कुल 12.99 करोड़ रुपयो की बचत होगी आदि।

Read: हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2024

Haryana Sujal Yojana Scheme  2024 – किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  1. आवेदन का आधार कार्ड,
  2. पैन कार्ड,
  3. वोटर आई.डी कार्ड,
  4. आय प्रमाण पत्र,
  5. निवास प्रमाण पत्र,
  6. जाति प्रमाण पत्र,
  7. बैंक खाता पासबुक,
  8. चालू मोबाइल नंबर और
  9. पासपोर्ट साइज फोटो आद।

Read: Haryana Uttam Beej Portal 2024

हरियाणा सुजल योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन

हरियाणा राज्य के हमारे वे सभी आवेदक जो कि, इस योजना में आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ समय इंतजार करना होगा क्योंकि अभी राज्य सरकार द्धारा योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरु नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही शुरु किया जायेगा जिसकी पूरी अपडेट हम आपको आने वाले आर्टिकल में प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना में आवेदन करके इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

हरियाणा राज्य के आप सभी आवेदको व नागरिको को हमने अपने इस आर्टिकल मे, आपको विस्तार से ना केवल हरियाणा सुजल योजना 2024 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको आवेदन प्रक्रिया को लेतर वर्तमान स्टेट्स की भी जानकारी आपको प्रदान की ताकि आप सभी इस योजना में भारी मात्रा मे आवेदन करके इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सेक और यही इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।

Leave a Comment