वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें | How To Link Aadhaar With Voter ID

How To Link Aadhaar With Voter ID 

Voter id ko aadhar card se kaise link kare/jode | how to link aadhaar with voter id through mobile | Aadhar Card Ko Voter ID se kaise link kare | how to link aadhaar card with voter id online 2024 | वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे जोड़े/लिंक करें | how to link aadhaar with voter id in hindi

हाल ही में भारत सरकार ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने का आदेश दे दिया और यह ज़रूरी भी हो गया है। इसका पहला फायदा कि आप अब बिना वोटर आईडी की आधार कार्ड के माध्यम से अपना वोट डाल सकते है। अब वोटर आईडी से नाम काटने खतरा नहीं है। जब आपके स्टेट या शहर में मतदाता शुरू होगा तो आप बिना वोटर आईडी कार्ड के आधार कार्ड की सहायता से अपना वोट कर सकते है। आज हम आपको यहाँ पर बताएंगे की कैसे आप अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से अपना वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। इसके लिए आपको यह लेख बहुत ध्यान से पढ़ना होगा।

आधार और वोटर आईडी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिंक किया जा सकता है। आप आधार केंद्र पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। या आवेदन पत्र 6-बी चुनाव आयोग और निर्वाचन पंजीकरण कार्यालयों की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। इसे मतदाता हेल्पलाइन ऐप और राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन भी जोड़ा जा सकता है

Short Details 

Article NameHow To Link Aadhaar With Voter ID
आधिकारिक वेबसाइटuidai.gov.in
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल वेबसाइटnvsp.in
लाभदेश के सभी नागरिकों को
चुनाव आयोग द्वारा वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान शुरू1 अगस्त 2024 से
Year2024

वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें

Step 1: मोबाइल एप्लीकेशन से आधार नंबर लिंक करें

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में वोटर वोटर एप्लीकेशन को डाउनलोड/इंस्टॉल करना होगा।
voter id ko aadhar se kaise link kare
  • एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद आपको इसे ओपन करना है।
  • एप्लिकेशन खोलें, आपको अस्वीकरण दिखाई देगा। I Agree पर क्लिक करके इसे स्वीकार करें।
  • अब आपको अपनी भाषा चुननी है और Get Started बटन पर क्लिक करना है।
voter id ko aadhar se kaise link kare 2
  • अब आपके फोन में एक नई स्क्रीन खुलेगी जहां आपको कई विकल्प देखने को मिलेंगे।
  • यहां से आपको आधार कार्ड को अपने वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए वोटर रजिस्ट्रेशन का चयन करना होगा।
  • आपको इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फॉर्म (फॉर्म 6बी) के विकल्प का चयन करना होगा और लेट्स स्टार्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके फोन पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करें और Verify के बटन पर क्लिक करें।

Step 2: Voter ID Number  नंबर भरें

  • वेरीफाई करने के बाद अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे-
  • सबसे पहले हां, मेरे पास वोटर आईडी नंबर है (yes, i have voter ID number)
  • दूसरा – नहीं, मेरे पास वोटर आईडी नंबर है (No,, i have voter ID number)
  • अगर वोटर आईडी नंबर नहीं है तो आप नो को सेलेक्ट करें, मेरे पास वोटर आईडी नंबर है।
  • अपना विवरण दर्ज करें और उसके बाद आपको अपना वोटर आईडी नंबर मिल जाएगा।
  • अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर अपने राज्य का चयन करें।
  • इसके बाद फ़ेच डिटेल्स  (Fetch details) के बटन पर क्लिक करें।
voter id card Ko Aadhar Card Se Links Kaise Karen
  • अब अगले पेज पर आपको वोटर कार्ड पर सभी विवरण दिखाई देंगे।
  • अब आपको नीचे दिए गए NEXT बटन पर क्लिक करना है।

Step 3:  Form Number 6B भरें

  • दोस्तों अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म नंबर 6बी खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में आधार डिटेल्स यानी अपना आधार नंबर भरना होगा।
  • अब आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जगह भरकर Done पर क्लिक करना है।
  • विवरण सत्यापित करें, सभी विवरणों की जांच करने के बाद, आपको कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा।
  • कन्फर्म बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने आपकी Reference ID  आ जाएगी, अब OK बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके वोटर कार्ड आधार कार्ड को लिंक करने की रिक्वेस्ट रजिस्टर हो जाएगी।
  • इसे सरकार द्वारा सत्यापित किया जाएगा जिसके बाद आपका आधार आपके वोटर आईडी से लिंक हो जाएगा।

पोर्टल के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करें

  • दोस्तों सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपको को इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।
  • यदि आप रजिस्टर हैं तो आप अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर सीधा यहाँ से लॉगिन कर सकते हैं।
voter id card Ko Aadhar Card Se Links Kaise Kare In Hindi
  • यदि आप पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको Register as a new user पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालें कैप्चा कोड बरना होगा।
  • अब Send OTP के बटन पर क्लिक करें आपको one time password मिलेगा इसे दर्ज करें।
  • अब पूछी गयी जानकारियों जैसे -Epic Number ,Email ID ,Password आदि को भरें।
  • यहां से आपकी लॉगिन आईडी बन जाए user name ,password, captcha code डालना होगा और Login बटन पर क्लिक करना होगा।
  • दोस्तों अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको Information Of Aadhaar Number by Existing Electors पर क्लिक करना है।
वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा आपको यहाँ से फॉर्म टाइप ‘प्रारूप 6B (Form 6B) को सेलेक्ट करना है।
  • Form 6B पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Form खुलेगा।
  • इस फॉर्म में आपसे पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है और preview बटन पर क्लिक कर देना है।
  • preview कर लेने के बाद सारी डिटेल्स को चेक करें और अंत में submit बटन पर क्लिक करे दें।
voter id card Ko Aadhar Card Link karne ka form
  • अब जो पेज आपके सामने खुलेगा इसमें आपको अपनी Reference ID दिखाई देगी।
  • जो आपको Reference ID मिली है इसके माध्यम से आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक कर सकते है।
  • इस तरह आप आसानी से अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।

एसएमएस के जरिए वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें

(How to Link Aadhaar to voter ID through SMS)

  • Write an SMS in a format ECILINK
  • <SPACE><EPIC No or Voter ID Number><SPACE><Aadhar Card Number>.
  • Now send it to 166 or 51969

Leave a Comment