IAS Ki Taiyari Kaise Kare In Hindi | IAS कैसे बने – Easy steps

IAS  परीक्षा की तैयारी कैसे करे

IAS बनने का सपना हमारे हर दूसरे युवा का सबसे पहला सपना होता है और इसीलिए हर साल हमारे अनेको युवाओं द्धारा IAS की परीक्षा की तैयारी की जाती है ताकि वे ना केवल भारतीय प्रशासनिक सेवा का हिस्सा बन सकें बल्कि अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण भी कर सकें और इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हम, अपने इस आर्टिकल में, आप IAS बनने का सपना देखने वाले सभी युवाओँ को विस्तार से ias ki taiyari kaise kare in hindi में, प्रदान करेंगे।

यदि आप IAS बनना चाहते है तो हम, आपको बता दे कि, आपको ये सपना जितना गौरवमयी है उतना ही कठिन भी है क्योंकि IAS की परीक्षा को पास करना आसान नहीं बल्कि असंभव सा है क्योंकि हर साल 8,00,000 से अधिक अभ्यर्थी IAS की प्रारम्भिक परीक्षा देते है.

और केवल 10,500 अभ्यर्थी ही इस परीक्षा को पास कर पाते है और मेन्स मे, जाकर 10,500 में से केवल 2200 अभ्यर्थी ही ’’ इन्टरव्यू ’’ के लिए चुन जाते है। इससे आप समझ सकते है कि, हमारे कुछ बेहद कठोर व कर्मठ परिश्रमी युवा IAS की परीक्षा को पास करके ना केवल IAS बनने के अपने सपने को पूरा करते है बल्कि समाज में, अपना व अपनो का नाम भी रौशन करते है।

ias ki taiyari kaise kare in hindi

अन्त, आप भारत का हर दूसरा युवा जो IAS बनने का सपना देखता है उन्हें समर्पित अपने इस आर्टिकल में, हम, आप सभी को विस्तार से पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी कठोर व परिश्रमी तैयारी करके IAS बनने के अपने सपने को पूरा कर सकें क्योंकि यही हमारा इस आर्टिकल का मौलिक व प्राथमिक लक्ष्य है।

IAS ki taiyari kaise kare in hindi

आइए अब हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से IAS की तैयारी करने वाले अपने सभी युवाओ व अभ्यर्थियों को कुछ मौलिक बिंदुओं की मदद से  पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. IAS का फुल फॉर्म क्या होता है?

आइए अब हम, सबसे पहले अपने सभी IAS अभ्यर्थियों को IAS के फुल फॉर्म की जानकारी प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं

  • अंग्रेजी में, IAS का फुल फॉर्म – Indian Administrative Service कहा जाता है और
  • हिंदी में, IAS का फुल फॉर्म – भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आप सभी को विस्तार से IAS के फुल फॉर्म की पूरी जानकारी प्रदान की।

  1. IAS क्या होता है?

जैसा कि, हमने आपको बताया कि, IAS अर्थात् (भारतीय प्रशासनिक सेवा / Indian Administrative Service ) भारत की सबसे प्रतिष्ठित, चर्चित और कठिन परीक्षा है जिसे सफलतापूर्वक पास करने के बाद हमारे युवाओं को ना केवल IAS बनने का सौभाग्य प्राप्त होता है बल्कि उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में, अपनी सेवा प्रदान करने का मौका भी मिलता है जिससे ना केवल उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है बल्कि पूरे परिवार की प्रतिष्ठा का विकास होता है।

  1. IAS परीक्षा की योग्यता / Qualification क्या है?

आइए अब हम, अपने सभी IAS अभ्यर्थियों को IAS के लिए निर्धारित योग्यता / Qualification के बारे में, बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले आपको IAS बनने का दृढ़ व अटल निर्णय करना होगा,
  • आवेदक युवा द्धारा किसी भी विषय में, 12वीं कक्षा पास होना चाहिए,
  • 12वीं कक्षा के बाद सभी आवेदक युवाओं को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से स्नातक / Graduation की पढ़ाई पूरी करनी होगी आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओं को पूरा करने के बाद हमारे सभी IAS अभ्यर्थी अपने IAS बनने के लक्ष्य की तरफ क्रान्तिकारी कदम बढ़ा सकते है।

  1. IAS ki taiyari kaise kare in hindi

आइए अब हम, कुछ मौलिक बिंदुओं की मदद से आप सभी को IAS ki taiyari kaise kare in hindi में, प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • IAS बनने के लिए पढ़ाई की सही रणनीति अपनायें

आइए अब हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से IAS बनने के लिए पढ़ाई की अपेक्षित रणनीति के बारे में बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • हमारे सभी IAS अभ्यर्थियों को सबसे पहले IAS Exam Philosophy को समझना होगा क्योंकि केवल 24 घंटे की तैयारी ही आपको IAS नहीं बना सकती है इसलिए आपको IAS परीक्षा के पूरे दर्शनशास्त्र को भली – भांति समझना होगा।
  • सफल लोगो द्धारा दिखाई राह पर ना चलें

हम, आपको बता दें कि, हमारे अधिकतर युवा चाहे वे किसी भी परीक्षा की तैयारी करते है तो परीक्षा की तैयारी के दौरान वे सफल लोगो के भाषण अर्थात् Motivational Speeches को सुनते है उनकी नकल करने की कोशिश करते है जो कि, ना केवल आपकी लक्ष्य प्राप्ति के लिए घातक होता है बल्कि IAS बनने के सपने को तोड़ सकता है।

इसीलिए हम, अपने सभी IAS अभ्यर्थियों को बता दे कि, सफल लोग कभी भी पूरी निष्पक्षता से अपनी बात नहीं करते है अर्थात् वे केवल अच्छा ही अच्छा कहते है और अन्त में, हम अपने सभी IAS अभ्यर्थियों को सलाह देंगे कि, वे अपनी तैयारी के दौरान सफल लोगो के भाषण व मोटीवेशनल स्पीच्स को सुनने और उनकी नकल करने से बचें।

  • दूसरो के कहने में, अर्थात् चिकनी – चुपड़ी बातो में, ना आयें

आपने कई बार सुना होगा कि, कोई केवल 1 साल में, रोजाना 5 घंटे पढ़ाई करके IAS बन गयें तो आप इस तरह के लोगो की बात सुनकर ना तो IAS बनने को अपना लक्ष्य बना और ना ही अपनी तैयारी शुरु करें बल्कि आप अपने इच्छा व लगन से अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और तैयारी करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें आदि।

  • IAS ki taiyari kaise kare in hindi

आइए अब हम, अपने सभी IAS अभ्यर्थियों को कुछ बिंदुओं की मदद से IAS की तैयारी कैसे करें के बारे में बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • हमारे सभी IAS अभ्यर्थियों को IAS की परीक्षा की तैयारी शुरु करने से पहले IAS Exam Pattern, Salleybus and Latest Updates की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए,
  • हमारे सभी IAS अभ्यर्थियों को तैयारी शुरु करने से पहले Daily Plan and Study Strategy का निर्धारण कर लेना चाहिए ताकि आप समय का सदुपयोग करते हुए अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें,
  • हम, अपने सभी IAS अभ्यर्थियों को बता दे कि, तैयारी के लिए किसी एक ही किताब को आदर्श व पूर्ण ना मानें क्योंकि IAS की परीक्षा बेहद व्यापक होती है इसीलिए आपको चाहिए कि, आप अलग – अलग किताबों की मदद ले व विशेषकर NCERT Books को प्राथमिकता देते हुए उनसे अपनी तैयारी शुरु करें,
  • वर्तमान घटनाओं पर पैनी नजर बनायें रखें

हम, अपने सभी IAS अभ्यर्थियों को बता दे कि, धीरे – धीरे IAS की परीक्षा सैद्धान्तिक होती जा रही है और इसीलिए हमारे सभी IAS अभ्यर्थियों को चाहिए कि, वे वर्तमान घटनाओं पर अपनी पैनी नजर बनायें रखें और बेहतर समझ  के साथ उनका ज्ञान प्राप्त करें ताकि आप फलदायी रुप से IAS परीक्षा की तैयारी कर सकें,

  • PYQ ( Previous Years Questions Paper’s ) को हल करें

सभी IAS अभ्यर्थियों को IAS परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए सबसे पहले अनिवार्य तौर पर पिछले 10 या 5 सालो के PYQ ( Previous Years Questions Paper’s ) को हल करना चाहिए जिससे ना केवल उन्हें परीक्षा – पैर्टन की जानकारी प्राप्त होगी बल्कि परीक्षा मे पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नो की जानकारी भी प्राप्त होगी और साथ ही साथ उनके भीतर आत्मविश्वास का संचार भी होगा,

  • सप्ताह में, 1 बार Mock Test जरुर लगायें

हमारे सभी IAS अभ्यर्थियों को चाहिए कि, वे अपनी IAS परीक्षा की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए सप्ताह में, कम से कम 1 बार Mock Test जरुर लगायें ताकि उन्हें उनके कमजोर क्षेत्रो का ज्ञान प्राप्त हो सकें और वे उन पर काम करके बेहतर तरीके से IAS परीक्षा की तैयारी कर सकें,

  • सकारात्मक मानसिकता को अपना हथियार बनायें

हम, अपने सभी IAS अभ्यर्थियों को बता दे कि, तैयारी के दौरान अनेको बार आपको हताशा व निराशा का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इसके लिए आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सकारात्मक मानसिकता को अपना हथियार बनाना होगा ताकि आप बेहतर ढंग से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने अपने सभी IAS अभ्यर्थियों को विस्तारपूर्वक IAS ki taiyari kaise kare in hindi में, प्रदान किया ताकि आप सभी बेहतर तरीके अपनी तैयारी करके IAS बनने के अपने सपने को पूरा कर सकें क्योंकि यही हमारे आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।

सारांश

IAS बनना ना केवल गौरव की बात होती है बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक व आधिकारी के लिए उनकी जिम्मेदारी का सर्वोच्च दायित्व भी होता है और इसी वजह से हर साल करोड़ो की संख्या में, हमारे युवा IAS की तैयारी करते है लेकिन किसी वजह से सफलता प्राप्त नहीं कर पाते है लेकिन हम, चाहते है कि, आप IAS बनने के अपने सपने को पूरा कर सकें और इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमने अपने इस आर्टिकल में, अपने सभी अभ्यर्थियों व आवेदको को विस्तार से IAS ki taiyari kaise kare in hindi में, प्रदान की।

Leave a Comment