{पंजीकरण} मानव संपदा पोर्टल उत्तर प्रदेश – UP Manav Sampada Portal, Login 

UP Manav Sampada Portal Login

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारी वेबसाइट परदोस्तों हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपील की है {पंजीकरण} मानव संपदा पोर्टल उत्तर प्रदेश – UP Manav Sampada Portal, Login  कि मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करें और निशुल्क एवं पारदर्शी सेवा प्राप्त करें दोस्तों अगर आप भी मानव संपदा पोर्टल के बारे में जानना चाहते हैं तो कृपया इस लेख को ध्यानपूर्वक आखिर तक पढ़े।

दोस्तों आपको बता दें कि वैसे तो मानव संपदा पोर्टल सभी विभागों के लिए लांच किया गया है। लेकिन हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों से यह अपील की है कि वह मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करें और निशुल्क एवं एवं पारदर्शी सेवाओं का लाभ उठाएं।

आपको यहां पर हम यह भी बताते चलें कि शिक्षकों से संबंधित 6 मूलभूत सुविधाएं मानव संपदा पोर्टल द्वारा क्रियान्वित की जा रही हैं

  •  जिसमें , नियुक्ति,
  •  अवकाश प्रबंधन
  •  स्थानांतरण
  •  वेतन
  • परफॉर्मेंसइवैल्यूएशन।
  • शिकायत प्रबंधन।

मानव संपदा पोर्टल लागू होने के तुरंत बाद सबसे पहले इस योजना का फायदा स्वास्थ्य विभाग ने उठाया है जी हां दोस्तों स्वास्थ्य विभाग ने अपने विभाग के डॉक्टरों तथा कर्मचारियों का डाटा सबसे पहले मानव संपदा पोर्टल पर सीड कराया है जिससे मानव संसाधन पोर्टल पर अपने विभाग का डाटा फीड कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से काफी सुविधाएं मिली है।

जिसमें अपने कर्मचारियों की सर्विस बुक का रखरखाव तथा उनके अवकाश प्रबंधन का अच्छा खासा ध्यान रख पा रही है।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन: रजिस्ट्रेशन, टिकट बुकिंग

पोर्टल पर छुट्टी के लिए आवेदन प्रक्रिया (Apply For Leave On Portal) 

दोस्तों आपको बता दें कि वैसे तो यह योजना सभी विभागों के लिए बनाई गई है। लेकिन फिलहाल हम शिक्षा विभाग के बारे में बात कर रहे हैं तो हम आपको शिक्षा विभाग के बारे में ही जानकारी देंगे। कृपया अगर आप भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया ध्यान पूर्वक इसे पढ़िए

दोस्तों सबसे पहले तो आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां पर भी क्लिक कर सकते हैं।

  • http://ehrms.upsdc.gov.in/
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको eHRMS Login  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Note: अब आप जिस भी डिपार्टमेंट में लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करना चाहते है उसे चुने में उद्धरण के लिए कुछ और चुना है।

  • अब आप को Department /  Head Quarter में Directorate Of Basic Education के ऑप्शन को चुनना होगा।
Manav Sampada Portal 2
  • अब अपनी यूजर ID में अपना मानव संपदा कोड भरे
  • अब आप अपना पासवर्ड और कैप्चाकोड डालकर सबमिट पर क्लिक करे
  • दोस्तों अब आपके सामने एक फोन खुल जाएगा। यहां पर आपको ओटीपी डालना होगा ओटीपी आप के रजिस्ट्रेशनफॉर्म में डाले गए नंबर में आएगा।
  • ओटीपी डालने के बाद आप अभी यहां पर  आप Online Leave फिर Apply Leave पर क्लिक करे
  • Selecet Reporting Officer पर क्लिक करे
  • अब आप को Add A Reporting Officer पर क्लिक करना होगा।
  •  अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा, जिसमें Online Service में Leave  Select करे
  • उसके बाद आपको  Destination में Block Education Officer select  करना होगा।
  • इसके बाद आप Reporting Officer में सम्बंधित अधिकारी का नाम पर क्लिक करे और Save कर
  • और दोस्तों, अब आप वापस Online Leave पर जाकर Apply Leave पर जाएँ
  • Leave Type में  Leave Select करे
  • Form Date Select करे
  • To Date Select करे
  • Leave Days अपने आप Calculate होकर आ जायेंगे
  • Ground जिस कारण आपको Leave चाहिए लिखे
  • छुट्टी के दौरान पता में रहने का पता बताएं
  •   अब सबमिट करें

इस तरह, आपका आवेदन ऑनलाइन जमा हो गया है, जिसकी जानकारी आपके मोबाइल पर मिल जाएगी।

पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भी स्वीकृति या अस्वीकृति की सूचना प्राप्त होगी।

और इस प्रकार से यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Comment