झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2023: Last Date, Registration | Jharkhand Fasal Rahat Yojana 

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2023

Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023 Online Registration Form/Apply Online/Application Form | झारखंड फसल राहत योजना 2022-2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड

झारखंड के सभी किसानो के सामाजिक – आर्थिक विकास को समर्पित अपने इस लेख में, हम, आपको Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023 (झारखंड फसल राहत योजना 2023) के बारे में, बताना चाहते है जिसे झारखंड सरकार ने, जारी कर दिया है और जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को भी शुरु कर दिया जायेगा जिसका सीधा लाभ हमारे सभी किसानो का मिलेगा।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023 के तहत मूल तौर पर प्राकृतिक आपदा जैसे कि – बाढ़, सूखा, चक्रवात, भूकम्प या अन्य किसी भी प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलो के क्षतिपूर्ति के लिए किसानो का आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि किसानो का आर्थिक सन्तुलन और विकास होता रहे और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य भी है जिसे राज्य सरकार प्राप्त करना चाहती है।

झारखण्ड फसल राहत योजना 2023

अन्त, हम, किसान विकास को समर्पित इस लेख में, आपको विस्तार से झारखंड फसल राहत योजना 2022 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें और अपना व अपनो का सतत विकास कर सकें।

Short Details of Jharkhand Fasal Rahat Scheme 2023

झारखण्ड सरकार की नई योजनाJharkhand Fasal Rahat Yojana 2023
योजना की शुरुआत किसने की?झारखंड सरकार ने।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यराज्य के सभी किसानो को प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई उनके फसलो की क्षतिपूर्ति हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभराज्य के सभी किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा।
योजना के तहत जारी न्यू अपडेटJharkhand Fasal Rahat Yojana 2022 के तहत ऋण माफी की व्यवस्था की जायेगी जिसके लिए कुल 2000 करोड़ रुपयो का बजट जारी किया गया है और साथ ही साथ 12 लाख लोन खातो में, से 6 लाख लोन खातो को आधार से लिंक किया गया है।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023 का लक्ष्य क्या है?

हम, अपने सभी झारखंड के अन्नदाताओं को बताना चाहते है कि, झारखंड सरकार ने, राज्य में नियमित तौर पर होने वाली प्राकृतिक आपदाओं को और उसके कारण क्षतिग्रस्त होती हुई फसलो को देखते हुए राज्य के सभी किसानो के सतत विकास के लिए Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023 का शुभारम्भ कर दिया है।

हम, आपको बता दें कि, Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023 के तहत मूल तौर पर प्राकृतिक आपदा जैसे कि – बाढ़, सूखा, चक्रवात, भूकम्प या अन्य किसी भी प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलो के क्षतिपूर्ति के लिए किसानो का आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि किसानो का आर्थिक सन्तुलन और विकास होता रहे और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य भी है जिसे राज्य सरकार प्राप्त करना चाहती है।

ऋण माफी को लेकर जारी अपडेट क्या है?

राज्य के सभी किसानो को हम, Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023 के तहत जारी ऋण माफी के अपडेट्स के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • योजना के अंतर्गत किसानो को उनके भारी-भरकम कर्जो से मुक्ति देने के लिए उनका ऋण माफ किया जायेगा,
  • राज्य सरकार ने, इस योजना के तहत किसानो के ऋण माफी के लिए कुल 2000 करोड़ रुपयो का बजट जारी किया है,
  • राज्य के सभी किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए कुल 12 लाख लोन अकाउंट्स में, से अभी तक कुल 6 लाख लोन अकाऊंट्स को आधार से लिंक कर दिया गया है आदि।

Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana

झारखंड फसल राहत योजना 2023 का लाभ क्या है?

हमारे किसानो का पूछना है कि, योजना के लाभदायक पहलू क्या है? तो हम, कुछ बिंदुओं की मदद से अपने किसानो को इस योजना के सभी लाभदायक पहलूओँ के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • राज्य के सभी किसानो का सतत व सामाजिक – आर्थिक विकास किया जायेगा,
  • किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसल के लिए सभी किसानो को पर्याप्त मात्रा में, क्षतिपूर्ति आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  • योजना के तहत किसानो का क्षतिपूर्ति आर्थिक सहायता राशि लाभार्थी किसानो को सीधा बीमा कम्पनियों द्धारा प्रदान की जायेगी,
  • राज्य सरकार की तरफ से इस किसान हितैषी व कल्याणकारी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कुल 100 करोड़ रुपयो का बजट जारी किया गया है,
  • योजना की शुरुआत में, किसानो की कुछ प्रीमियम राशि या फिर किस्त राशि अदा करनी होगी जिसका अभी निर्धारण नहीं किया गया है और
  • झारखंड सरकार द्धारा इस कल्याणकारी योजना अर्थात् झारखंड फसल राहत योजना 2021 की मदद से हमारे किसानो का ना केवल सामाजिक – आर्थिक विकास किया जायेगा बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया जायेगा ताकि वे खुद अपना सतत विकास कर सकें आदि।

झारखंड फसल राहत योजना 2022  मांगे जाने वाले दस्तावेजो की सूची

  • आवेदक किसान का किसान आई.डी कार्ड,
  • आधार कार्ड व राशन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक व पास पोर्ट के आकार की तस्वीर,
  • मूल आवास निवास प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र और
  • सक्रिय मोबाइल नंबर आदि।

झारखंड मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना

मांगी जाने वाली योग्यताओं की सूची

  • Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2022 में, आवेदन करने के लिए किसान झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  • किसान किसी अन्य सरकारी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए और
  • साथ ही साथ किसान के पास योजना के तहत मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो व पात्रताओं की पूर्ति के बाद हमारे सभी किसान भाई-बहन इस कल्याणकारी योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

झारखंड फसल राहत योजना 2023 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन के लिए पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर ही ” किसान पंजीकरण करें” पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने जो पेज खुला है इसमें आपको आधार कार्ड पर अंकित नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड भरकर Get OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपके नंबर पर जो OTP आएगा इसका सत्यापन करके, आपके सामने जो फॉर्म खुला है इसको पूरा भरके आपको सबमिट करना होगा।
  • इस तरह आप अपना फॉर्म पूरा कर सकते है।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana Form PDF Form Download

किसान लॉगिन कैसे करें?

  • किसान लॉगिन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • इसके बाद आपको “किसान लॉग इन करें” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक Login पेज खुल जाएगा। इसमें आपको Mobile Number, Password, Captcha भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप लॉगिन कर सकते है।

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना शिकायत दर्ज कैसे करें?

  • झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • अब आपको “शिकायत दर्ज करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Get OTP के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने जो दूसरा पेज खुला है इसमें आपको अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अंत में आपको आप अपनी शिकायत को Registered करना होगा।

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना संपर्क करें

नाम और पदनामईमेल आईडीफ़ोन नंबरपता
कार्यालय – निबंधक, सहयोग समितियाँ, राँची, झारखण्ड
(कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड)
jharkhand.coopregistrar[at]gmail[dot]com***********पशुपालन भवन, तृतीय एवं चतुर्थ तल्ला, खूँटी रोड, हेसाग, हटिया, राँची – 834003
श्री प्रदीप कुमार हजारी
विशेष सचिव सह सलाहकार,
कृषि विभाग,
पशुपालन और सहकारिता,
झारखंड सरकार
advisercell[at]gmail[dot]com***********पहली मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा,
रांची-झारखंड
पिन: 834002
श्री सुनील कुमार सिन्हा
अपर सचिव,
कृषि विभाग,
पशुपालन और सहकारिता,
झारखंड सरकार
agrisoil123[at]gmail[dot]com***********पहली मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा,
रांची-झारखंड
पिन: 834002
मोहम्मद जावेद अनवर इदरीसी
उप सचिव,
कृषि विभाग,
पशुपालन और सहकारिता,
झारखंड सरकार
usec003[at]gmail[dot]com***********पहली मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा,
रांची-झारखंड
पिन: 834002

आईसीटी संबंधित

नामईमेल आईडीफ़ोन नंबर
जफर अलीzafar.ali[at]in[dot]ey[dot]com**********

पीएफएमएस संबंधित

नामईमेल आईडीफ़ोन नंबर
रंजीत कुमारspmupfmsjharkhand[at]gmail[dot]com**********

JRFRY सपोर्ट सम्बंधित

नामईमेल आईडीफ़ोन नंबर
***********jrfryhelpdesk[at]gmail[dot]com**********


झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना Last Date क्या है?

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाकर दिसंबर के अंत तक कर दिया है।

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना Pdf Form Download कैसे करें?

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें>>>>PDF Form Download

Leave a Comment