Kali Bai Scooty Yojana 2023 Last Date, Merit List, Online Apply

Kali Bai Scooty Yojana 2023 Last Date

Kali Bai Scooty Yojana 2023 Last Date | Kali Bai Medhavi Scooty Yojana 2023 Last Date | How To Check Kali Bai Scooty Yojana List | How To Apply | Online Registration | Required Document | Eligibility Criteria | Beneficiary 

हम, अपने इस  आर्टिकल की मदद से राजस्थान राज्य की सभी उच्च शिक्षा प्राप्त रही छात्राओं को विस्तार से Kali Bai Scooty Yojana 2022 के बारे मे बताना चाहते है जिसके लिए आपको हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके और अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें।

हम, आपको बता दें कि, इस योजना के तहत हमारी सभी छात्रायें  15 जुलाई, 2022  तक आवेदन कर सकती है जिसके बाद उनके आवेदन का सत्यापन व मूल्यांकन किया जायेगा और सब कुछ सही पाये  जाने पर उन्हे  फ्री स्कूटी प्रदान किया जायेगा ताकि उनका  सामाजिक – आर्थिक व शैक्षणिक विकास  हो सकें।

अन्त, हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि, इस आर्टिकल मे, हम आपको  इस योजना का पूरी जानकारी प्रादान करेगे ताकि आप  सभी इस योजना का पूरा – पूरा लाभ  प्राप्त कर सके और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

kali bai scooty yojana 2022

Short Details

योजना का नामKali Bai Scooty Yojana 2023
लक्ष्यराज्य की उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही  छात्राओं का सतत विकास करना।
लाभयोजना के तहत सभी छात्राओं को फ्री स्कूटी प्रदान किया जायेगा।
आवेदन का माध्यमऑफलाइन
Kali Bai Scooty Yojana 2023 Last Date?Available Soon

 काली बाई स्कूटी योजना 2023 – मौलिक लक्ष्य क्या है?

राजस्थान सरकार ने, राज्य की सभी उच्च शिक्षा प्राप्त करने  वाली छात्राओं के सतत विकास को सुनिश्चित करने के लिए और उन्हें कॉलेज आने – जाने के दौरान बसो / ऑटो का लम्बा इंतजार करने से बचाने के लिए राज्य स्तर पर Kali Bai Scooty Yojana 2023 को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य है  राज्य की सभी योग्य बालिकाओँ को फ्री स्कूटी  प्रदान करना ताकि हमारी छात्रायें स्वतंत्रतापूर्वक कॉलेज  आये – जाये, उनके समय की बचत हो, उनके धन की बचत हो और साथ ही साथ उनका सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित हो और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 

Kali Bai Scooty Yojana 2203 – लाभ व विशेषतायें?

  • राजस्थान की हमारे सभी महा – विद्यालयो व विश्वविघालयो मे, पढ़ने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया  जायेगा,
  • इस योजना की मदद से छात्रा के फ्री स्कूटी  प्रदान की जायेगी ताकि हमारे सभी छात्रायें  आत्मनिर्भऱतापूर्वक कॉलेज आ – जा  सके,
  • फ्री स्कूटी प्राप्त होने के बाद हमारी छात्राओं को  बसो या फिर ऑटो  का ना तो इंतजार करना होगा जिससे उनके कीमती समय की बर्बादी होती है व ना ही उन्हें किसी अन्य प्रकार की असुविधा का सामना करना होगा,
  • राजस्थान सरकार की इस योजना की मदद से ना केवल हमारी छात्राओं को फ्री स्कूटी  मिलेगा बल्कि व  सामाजिक – आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भऱ भी बन पायेगी,
  • बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर व गुणवत्ता मे सुधार होगा और
  • साथ ही साथ हमारे सभी बालिका छात्राओं का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित होगा आदि।

काली बाई स्कूटी योजना 2023 –  योग्यता

  • आवेदक छात्रा, राजस्थान राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए,
  • छात्रा, अनिवार्य तौर पर अनुसूचित जाति / जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायो की होनी चाहिए,
  • यदि बालिका ने, राजस्थान बोर्ड से शिक्षा प्राप्त की है तो उन्हें  65 प्रतिशत  अंको से पास किया है और यदि वह सीबीएसई बोर्ड से शिक्षा प्राप्त की है तो उनके लिए 75 प्रतिशत से पास किया हुआ होना  चाहिए,
  • परिवार की सालान आया 2.50 लाख रुपयो से कम होनी चाहिए आदि।

Kali Bai Scooty Yojana 2023 – किन दस्तावेजो की होगी जरुरत?

  • छात्रा का आधार कार्ड,
  • भामाशाह कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक
  • सभी शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • चालू मोबाइल नंबर औऱ
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

How T o Check Kali Bai Scooty  Yojana List 2022-23

  • अब आपके सामने पूरी लिस्ट खुलकर आजाएगी,
  • फिर इस लिस्ट म आप अपना नाम चेक करये
  • और आप अपना नाम चेक करने के लिए आप Ctrl +F  का भी प्रयोग कर सकते हे |

Kali Bai Scooty Yojana 2023 Online Apply 

  • योजना की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php पर जाना होगा परंतु आवेदन करने के लिए आपको SSO ID के लिए आवेदन करना होगा जो इस प्रकार हे-
kali bai scooty yojana apply
  • सबसे पहले आपको SSO की आधिकारिक पोर्टल Sso.Rajasthan.Gov.In  पर जाना होगा
  • फिर वेबसाइट के होम पेज पर आपको login  का सेक्शन दिखाई देगा जिसमे पहले से ही आपको पोर्टल की उपयोग कर्ता SSO ID Username और password  डालकर login कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त सकते है
kali bai scooty yojana login
  • लेकिन उम्मीदवारों को SSO ID  प्राप्त करने की लिए रेगिस्ट्रश करना होगा। इसलिए नई यूजर को होम पेज पर मौजूद रेजिट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना होगा,
    डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन पेज पर जाने की लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://sso.Rajasthan.Gov.In/Register
  • जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे तो आप तीन सेवाओ के तहत आवेदन कर सकते है और आपके सामने तीन ऑप्शन आजाय गे जो इस प्रकार है- Citizen, Udhyog, Govt. Employee यह पर आप जो भी श्रेणी के तहत रजिस्टर करना चाहते है वही चुने
kali bai scooty yojana registration
  • इसके बाद आपको अपनी इच्छा अनुसर जो भी श्रेणी के लिए रजिस्टर करना है वो रजिस्टर करे
  • फिर अपनी सो SSO और पॉसवर्ड से लॉगिन ( Password &Login ) करना है
  • फिर इस की बाद “Scholarship”के विकल्प पर क्लिक करे फिर उस के बाद एक नया पेज खुले गा,
  • फिर इस पेज पर आपको ‘Department Name’के सक्शन में “कालीबाई छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना ” पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा
  • फिर सभी जानकारी जैसे शैक्षिक क्षत्र (Academic Year), विश्वविद्यालय (University) प्रवेश की तिथि आदि भर कर निचे दिए गए सबमिट के विक्लप पर क्लिक कर के अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र Submit करना होगा

इस प्रकार, हमने इस लेख मे, आप सभी राजस्थान की छात्राओं को विस्तरा से  काली बाई स्कूटी योजना 2023 के बारे मे पूरी जानकारी व पूरी  आवेदन प्रक्रिया  के बारे मे बताया ताकि आप सभी इस कल्याणकारी योजना में, आवदेन कर कर सके औऱ इस योजना की मदद से  फ्री स्कूटी  पाकर अपना सामाजिक – आर्थिक के साथ ही साथ अपना शैक्षणिक विकास कर सकें औऱ यही इस लेख का मौलिक लक्ष्य हैं।

Rajasthan Work from Home Yojana 2023

Leave a Comment