लाडली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें 2024 – Online चेक करें

लाडली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें 2024

ladli behna yojana ka paisa kaise check kare | ladli bahan yojana ka paisa kaise check kare

जैसा के आप लोग जानते है की मध्य प्रदेश की सरकार ने महिलाओ के लिए आज तक कितनी योजनाए शुरू की है। जिनमे से एक लाड़ली बहना योजना है।इस योजना के तहत  23 वर्ष से  60 की महिलाए को 100 रुपए प्रदान किए जाएगी।  और मध्य प्रदेश की किन महिलाओ ने इस योजना के लिए आवेदन कर दिया है। वह ये  जानना चाहती है की लाडली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें 2024 तो हम उनको यह बता दे की लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त 10 जून से प्राप्त करवाई जाएगी।  इसके बाद प्रति एक माह महिला के बैंक खाते में यह राशि प्रदान की जाएगी। और इसकी जानकारी आपके मोबाईल पर प्राप्त होती रहेगी।

यदि आपका मोबाईल नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है तो आप ऑफिशियल वेबसाइड के माध्यम से  पैसे की जानकारी प्राप्त कर सकते है यदि आपको  लाड़ली बहना योजना का पैसा चेक करना नहीं आता है। तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योकि निचे हम आपको ladli behna yojana ka paisa kaise check kare online in hindi के बारे सभी जानकारी बताएगे। बस  आपको हमारा यह आर्टिकल नीचे तक पड़ना होगा।

लाडली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें--

Short Details

योजना का नामलाडली बहना योजना 2024
आर्टिकललाडली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें
राज्यमध्य प्रदेश (MP)
आवेदन प्रक्रियाOffline
Official Websitehttps://cmladlibahna.mp.gov.in/

लाडली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें 2024 – Easy Steps

  • दोस्तों आपको लाड़ली बहना योजना का पैसा देखने के लिए सबसे पहले google पर PFMS सर्च करना है।
Ladli Bahan Ka Paisa Check Kare
  • अब आपको pfms के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
PFMS
  • अब आपको होम पेज पर ही “Know your payment” पर क्लिक करना है।
LADLI BAHAN YOJANA AMOUNT
  • इसके बाद आपको अपना Bank, Account Number और Captcha कोड डाल कर “Send OTP on Registered Mobile No” के बटन पर क्लिक करना है।
लाडली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें
  • अब आपको otp को verify करना है।
Ladli Behna Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare 2023
  • जैसे ही आप otp का सत्यापन करेंगे तो आपके सामने लाड़ली बहना योजना का transaction का पैसा दिखाई देगा।
लाडली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें..
  • जिसमे आप लाड़ली बहना योजना का पैसा चेक कर सकते है।

Check More Related Information

सारांश

लाड़ली बहना का पैसा चेक करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइड पर जाना होगा।  फिर आपको चेक स्टैटस पर क्लिक कर देना है। अब आधार नंबर ,समग्र इ  डी  दर्ज करनी होगी। इसके बाद चेक स्टेटस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपका स्टेटस खुल जाएगा।

FAQs

लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त कब आएगी

इस योजना की पहली क़िस्त 10 June, 2024 को आएगी।

लाड़ली बहना योजना के तहत कितनी धनराशि प्रदान की जाएगी।

लाड़ली बहना योजना के तहत 1000/- रुपए प्रदान किए जाएगी।

Leave a Comment