MahaDBT Farmer Scheme 2024: महाडीबीटी पोर्टल शेतकरी योजना आवेदन

महाडीबीटी पोर्टल शेतकरी योजना 2024

MahaDBT Farmer Scheme 2024 Last Date/pdf download | महा डीबीटी ऑनलाइन फॉर्म | MahaDBT Farmer Scheme Registration 2024| महा डीबीटी पोर्टल शेतकरी योजना | महाडीबीटी शेतकरी यादी 2024 | mahadbt shetkari yojana | mahadbt farmer scheme login/pd/list in marathi/anudan/portal/helpline number | mahadbt yojana 2023 | महाडीबीटी पोर्टल योजना 2024 | महाडीबीटी ट्रॅक्टर योजना 2024

आप सभी किसान यदि महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले है औऱ लगातार खेती मे, नुकसान उठा रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है कि, महाराष्ट्र सरकार ने, आपके लिए राज्य स्तर पर महा डीबीटी शेतकरी योजना को लांच किया है जिसकी हर जानकारी हम आपको इस लेख मे, प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इस योजना का पूरा  – पूरा लाभ प्राप्त कर सके और अपना सतत विकास सुनिश्चित कर सकें।

MahaDBT Farmer Scheme Anudan

हम आपको बता दें कि, MahaDBT Farmer Scheme Anudan के तहत  राज्य के सभी किसानो कृषि यंत्रो की खऱीद पर आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, अनुसूचित जाति / जनजाति के किसानो को 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी व अन्य वर्गो के किसानो को 40 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।

साथ ही साथ किसानो को, बेहतर उत्पादन करने के लिए नई पद्धति व तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा ताकि हमारे सभी किसान आसानी से बेहतर उत्पादन कर सकें और इस योजना मे, आवेदन करके इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके और अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें।

महाडीबीटी-पोर्टल-योजना

अन्त, इस आर्टिकल मे, हम आपको  इस योजना की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन कर सके और इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

महाडीबीटी पोर्टल योजना 2024

योजना का नाममहाडीबीटी शेतकरी योजना 2024
किसके द्वारा शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभ्यर्थीराज्य के किसान
उद्देश्यआर्थिक कमज़ोर किसानो को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करना
वर्ष2024
राज्यमहाराष्ट्र
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटmahadbtmahait.gov.in

महाडीबीटी शेतकरी योजना – मौलिक लक्ष्य क्या है?

महाराष्ट्र सरकार ने, राज्य स्तर पर किसानो की लगातार खराब होती स्थिति को देखते हुए महा डीबीटी शेतकरी योजना को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य किसानो के उत्पादन को बढ़ाना औऱ इसके लिए राज्य सरकार आपको इस योजना के तहत कृषि यंत्रो की खऱीद पर 40 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी राशि प्रदान करेगी ताकि आप सभी किसान आसानी से अपना – अपना कृषि यंत्र खऱीद सकें, बेहतर उत्पादन कर और बेहतर आमदनी कमाकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके।

महाडीबीटी शेतकरी योजना – लाभ व विशेषतायें क्या हैं?

  • राज्य सरकार ने,  राज्य स्तर पर राज्य के सभी किसानो के लिए महा डीबीटी शेतकरी योजना को लांच किया है जिसका पूरा – पूरा लाभ  आपको प्राप्त होगा,
  • योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी किसानो को, उनके खेती मे, बेहतर उत्पादन हेतु कृषि यंत्र खऱीदने हेतु आर्थिक सहायता के तौर पर सब्सिडी प्रदान की जायेगी,
  • महा डीबीटी शेतकरी योजनाके तहत अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानो को 50 प्रतिशत सब्सिडी व  अन्य जाति के किसानो को 40 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी,
  • किसानो को नई खेती की आधुनिक पद्धति से परिचित करवाया जायेगा ताकि राज्य के सभी बेहतर उत्पादन कर सकें,
  • किसान बेहतर उत्पादन करके बेहतर आमदनी प्राप्त कर पायेगे औऱ
  • अन्त में, किसानो का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा आदि।

क्या योग्यता होनी चाहिए?

  • आवेदक,  अनिवार्य तौर पर महाराष्ट्र  राज्य का निवासी होना चाहिए,
  • आवेदक, पेशे से किसान होना चाहिए औऱ
  • किसान, अनुसूचित जाति व जनजाति से वर्ग का होना चाहिए आदि।

किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

महा डीबीटी शेतकरी योजना – किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  1. आधार कार्ड,
  2. वोटर कार्ड,
  3. जाति प्रमाण पत्र,
  4. आय प्रमाण पत्र,
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र,
  6. खेती से संबंधित भूमि के सभी प्रमाण पत्र,
  7. बैंक खाता पासबुक,
  8. पैन कार्ड औऱ
  9. चालू  मोबाइलन व
  10. पासपोर्ट साइज  फोटो आदि।

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना | ऑनलाइन आवेदन

महा डीबीटी शेतकरी योजना – ऑनलाइन पंजीकरण  कैसे करें?

  • ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको “शेतकरी योजना” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की जानकारीयो को दर्ज करना होगा औ
  • अन्त में, आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा  जिसके बाद आपको इसका पंजीकरण आईडी व पासवर्ड मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा आदि।

महाडीबीटी शेतकरी योजना 2024 में लॉगिन कैसे करें

अब आपको पोर्टल में लॉगिन करना है। लॉगिन करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाना होगा।

होम पेज जाने के बाद आपको Farmer Schemes पर क्लिक करना है।

Maha DBT Portal Yojana Login

अब आपके सामने जो पेज खुला है इसमें आपको अपना user id और password डालना है।

  • अब आपके सामने जो पेज खुला है इसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा और अंत में Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप महाडीबीटी पोर्टल योजना 2022 का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

mahadbt farmer scheme 2024 list in marathi

  • या नव्याने विकसित झालेल्या प्रणालीला राज्यातील शेतकऱ्यांनी उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिला.
  • या प्रणालीवर 11 लाख 34 हजार शेतकऱ्यांनी विविध योजनांतर्गत आपल्या मागण्या नोंदवल्या आहेत.
  • प्रत्येक योजनेच्या आर्थिक स्कोअरनुसार राज्यातील 2 लाख शेतकऱ्यांची ऑनलाइन लॉटरीद्वारे निवड करण्यात आली आहे.
  • प्रामुख्याने लाभार्थ्यांची निवड यांत्रिकीकरण, सिंचन, फलोत्पादन, नवीन विहिरींचे बांधकाम आदी विविध बाबींसाठी करण्यात आली आहे.
  • निवडलेले शेतकरी महाडीबीटी प्रणालीमध्ये लॉग इन करू शकतात आणि त्यांच्या निवडीची माहिती मिळवू शकतात.
  • यासोबतच या शेतकऱ्यांना त्यांच्या नोंदणीकृत मोबाईलवर निवड संदेशही मिळणार आहेत. (महादबत लॉटरी)
  • निवड झाल्यानंतर कालमर्यादेत घटकांची अंमलबजावणी न करणाऱ्या शेतकऱ्यांची निवड रद्द करून पुढील शेतकऱ्यांची संगणकीय प्रणालीद्वारे प्रतीक्षा यादीत निवड केली जाईल.
  • तसेच चालू आर्थिक वर्षात निवड न झालेल्या शेतकऱ्यांचे अर्ज पुढील आर्थिक वर्षात

MahaDBT Farmer Scheme 2024 Last Date

  • MahaDBT Farmer Scheme 2024 Starting Date: Starting Now
  • MahaDBT Farmer Scheme Last Date: Available Soon

What is the MahaDBT Farmer Scheme Helpline Number?

MahaDBT Farmer Scheme Helpline Number is 022-49150800

सारांश

अपने इस लेख में, हमने आप सभी पाठको व महाराष्ट्र के पाठको को विस्तार से ना केवल योजना के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको इसकी पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप इसका पूरा  – पूरा लाभ प्राप्त कर सके और अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें।

FAQs

MahaDBT Farmer Scheme में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

महा डीबीटी ऑनलाइन फॉर्म में ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले Official Website पर जाए उसके बाद “Farmer Schemes” के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके सामने जो फॉर्म खुला है इसे भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

What is the mahadbt farmer scheme lottery date?

Read this >>>Article<<< to check mahadbt farmer scheme lottery date 2024.

महा डीबीटी पोर्टल शेतकरी योजना 2024 में Login कैसे करें

MahaDBT Farmer Yojana 2024 में लॉगिन करने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए वहाँ पर आपको “फार्मर स्कीम्स” पर क्लिक करें। अब आपके खुला है इसमें आपको लॉगिन के विल्कप पर क्लिक करना है। अब आप अपनी User ID और Password या आधार नंबर की सहायता से MahaDBT Farmer Yojana में लॉगिन कर सकते है।

Leave a Comment