Maharashtra Old Age Pension Yojana 2024 | Online Apply | Registration

Maharashtra Old Age Pension Yojana 2024

महाराष्ट्र वृद्धा पेंशन योजना 2024ऑनलाइन आवेदन/एप्लीकेशनरजिस्ट्रेशन फॉर्म  | Maharashtra Old Age Pension Yojana 2024 Online Apply/Registration Form/PDF Form Download | Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme | इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 महाराष्ट्र

यदि आप भी महाराष्ट्र के रहने वाले 65 साल से अधिक के बुजुर्ग है तो हम आपको अपने इस आर्टिकल की मदद से आपके लिए बेहद लाभकारी व कल्याणकारी योजना अर्थात् [Registration] Maharashtra Old Age Pension Yojana 2024 की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

महाराष्ट्र सरकार द्धारा राज्य के सभी वृद्धजनो का सामाजिक व आर्थिक विकास करने के लिए राज्य स्तर पर महाराष्ट्र वृद्धा पेंशन योजना 2024 का शुभारम्भ किया है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य के सभी बुजुर्गो का सतत विकास करने और इसके लिए राज्य सरकार द्धारा प्रतिमाह कुल 400 रुपय व केंद्र सरकार द्धारा प्रतिमाह कुल 200 रुपयो अर्थात् कुल मिलाकर 600 रुपयो का पेंशन प्रदान किया जायेगा ताकि हमारे सभी बुजुर्ग नागरिक आत्मनिर्भर बनकर एक खुशहाल जीवन जी सके और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

इस प्रकार हम, कह सकते है कि, महाराष्ट्र सरकार की यह योजना राज्य के सभी बुजुर्गो के सतत विकास व उज्ज्वल भविष्य के निर्माण मे एक मील का पत्थर साबिक होगी।

Short Overview 

SchemeDetailed Information
Name of the SchemeIndira Gandhi National Old Age Pension Scheme
Funding byCentrally Sponsored
Scheme ObjectivePension Scheme
Beneficiary CategoryAll Category
Benefits ProvidedRs. 600 per month is given to each beneficiary.
Application ProcessOld Age Pension Scheme Maharashtra application form is submitted to Collector Office / Tahsildar / Talathi
Category of SchemePension Scheme
Contact OfficeCollector Office / Tahsildar / Talathi

महाराष्ट्र वृद्धा पेंशन योजना 2024 का लक्ष्य क्या है?

महाराष्ट्र सरकार द्धारा राज्य के सभी वृद्धजनो का सामाजिक व आर्थिक विकास करने के लिए राज्य स्तर पर महाराष्ट्र वृद्धा पेंशन योजना 2024 का शुभारम्भ किया है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य के सभी बुजुर्गो का सतत विकास करने और इसके लिए राज्य सरकार द्धारा प्रतिमाह कुल 400 रुपय व केंद्र सरकार द्धारा प्रतिमाह कुल 200 रुपयो अर्थात् कुल मिलाकर 600 रुपयो का पेंशन प्रदान किया जायेगा ताकि हमारे सभी बुजुर्ग नागरिक आत्मनिर्भर बनकर एक खुशहाल जीवन जी सके और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

फायदा क्या है

Maharashtra Old Age Pension Yojana Benefits In Hindi

  • Maharashtra Old Age Pension Yojana 2024 की मदद से राज्य के सभी वृद्ध जनो का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा,
  • आपको बता दे कि, इस कल्याणकारी योजना के तहत केंद्र सरकार द्धारा आपको प्रतिमाह कुल 200 रुपयो का पेंशन प्रदान किया जायेगा,
  • वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य के सभी वृद्धजनो को प्रतिमाह 400 रुपयो की पेंशन राशन प्रदान करेगी,
  • इस प्रकार हम कह सकते है कि, Maharashtra Old Age Pension Yojana 2024के तहत आपको प्रतिमाह कुल 600 रुपयो का पेंशन प्रदान किया जायेगा ताकि आपका सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सके,
  • हमारे सभी बुजुर्ग माता – पिता व नागरिक इस पेंशन राशि से आसानी से अपनी छोटी – छोटी आर्थिक जरुरतो को पूरा करेगे औऱ एक सुखद सामाजिक व आर्थिक विकास से भरपूर जीवन जी सकेगे औऱ
  • अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर पायेगे आदि।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट महाराष्ट्र

अनिवार्य योग्यता क्या है

  • आवेदक, अनिवार्य तौर पर महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए,
  • वृद्ध की आयु कम से कम 65 साल होनी चाहिए आदि।

किन दस्तावेजो की होगी जरुरत

  • आवेदन वृद्ध का आधार कार्ड,
  • आयु प्रमाण पत्र,
  • पैन कार्ड,
  • आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता पासबुक,
  • महाराष्ट्र राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Maharashtra DBT Yojana 2024

Maharashtra Old Age Pension Yojana 2024 Online Registration 

  • [Registration] Maharashtra Old Age Pension Yojana 2024 में, ऑनलाइन आवेदन  करने के लिए सबसे पहले आप सभी बुजुर्ग आवेदको को इसकी  ऑफिशियल वेबसाइट  के होम  – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको योजनाये के सेक्शन मे ही आपको  महाराष्ट्र वृदजन पेंशन योजना 2024 का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
Maharashtra Old Age Pension Yojana
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भऱना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करके इसका  रसीद प्राप्त  कर लेनी होगी आदि।

सारांश

इस प्रकार हमने अपने इस आर्टिकल की मदद से आप सभी महाराष्ट्र बुजुर्ग नागरिको को विस्तार से ना केवल [Registration] Maharashtra Old Age Pension Yojana 2024 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको पूरी  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  की  जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इस  योजना मे, आसानी से आवेदन कर सके और इसका पूरा – पूरा लाभ लेकर अपना सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित कर सके और यही इस योजना का लक्ष्य हैं।

Leave a Comment