meri mati mera desh gov in Login, Certificate Download Pdf, Registration Pledge – मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट डाउनलोड

meri mati/mitti mera desh gov in

meri mati mera desh gov in kya hai/program/Slogan | meri mitti mera desh certificate download |meri maati mera desh certificate download pdf in english/hindi | meri mati mera desh certificate kaise download karen in Hindi | मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट डाउनलोड/मेरी मिट्टी मेरा देश सर्टिफिकेट डाउनलोड | meri maati mera desh gov in Certificate Download, Login, Registration, Pledge

मेरी माटी मेरा देश अभियान क्या है?

हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई के दिन Meri Mati Mera Desh Abhiyan को शुरू किया । मेरी मिट्टी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) यह एक ऐसा अभियान है जिसके माध्यम से पुरे भारत में लोग इस अभियान से जुड़ सकते है। इस अभी में जुड़ने के लिए भारत सरकार ने एक वेबसाइट (https://merimaatimeradesh.gov.in/) भी जारी की है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप पोर्टल में लॉगिन कर सकते है और अपनी एक तस्वीर दीया हाथ में लेकर अपलोड कर सकते है। जिसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।


हमने अपने इस लेख में बताया की कैसे आप “मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट डाउनलोड” कर सकते है और कैसे आप पोर्टल में लॉगिन, रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए आपको यह लेख ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा।

Mari Mati Mera Desh gov in

Meri Mati Mera Desh Slogan क्या है?

Meri Mati Mera Desh Slogan कुछ इस प्रकार है:- “Maati Ko Naman, Veeron Ka Vandan”

मेरी माटी मेरा देश अभियान के लाभ क्या है?

  • मेरी माटी मेरा देश” अभियान में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और नागरिकों और उनकी भूमि के बीच बंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। इस अभियान के तहत कुछ प्रमुख पहलें इस प्रकार हैं ।
  • यह Meri Maati Mera Desh Certificate राष्ट्र के प्रति किसी की सेवा की सराहना के प्रतीक के रूप में कार्य करता है, जो हमें हमारे देश की वृद्धि और विकास में योगदान करने की हमारी साझा जिम्मेदारी की याद दिलाता है।
  • यह अभियान व्यक्तियों को अपने आस-पास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखते हुए, स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।
  • सामुदायिक सफाई कार्यक्रमों के आयोजन से लेकर अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाने तक, ये पहल स्वच्छ और हरित भारत को बढ़ावा देने में मदद करती हैं।

मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का पूरा वीडियो👇👇

CG Roka Chheka Abhiyan

How to Meri Mati Mera Desh Login/Registration?

(मेरी माटी मेरा देश लॉगिन/रजिस्ट्रेशन कैसे करें)

  • मेरी माटी मेरा देश portal में login/registration करने के पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर ही “Login” के विकल्प पर क्लिक करना है।
Meri Maati Mera Desh Login
  • अब लॉगिन के बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने तीन विकल्प मिलेंगे इसमें आपको अपने हिसाब से चुन कर लॉगिन करना है। यहाँ मैं पहले वाले ऑप्शन से लॉगिन कर रहा हूँ।
Meri Maati Mera Desh Login 2
  • अब आपके सामने जो पेज खुला है इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको OTP को दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।

Meri Mati/Mitti Mera Desh Certificate Download

(मेरी माटी/मिट्टी मेरा देश सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें)

  • मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने जो पेज खुला है इसमें आपको “Take Pledge” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने जो दूसरा पेज खुला है इसमें आपको दोबारा से “Take Pledge” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Meri Mati Mera Desh Certificate Download  2
  • अब एक और नया पेज खुल जायेगा इसमें आपको अपना नाम(Name), मोबाइल नंबर(Mobile Number), स्टेट (State), जिला (District) को चुन कर “Submit” के बटन पर क्लिक करना है।
Meri Maati Mera Desh gov in Certificate Download
  • अब आपके सामने जो खुला है इसमें आपको अपनी “सेल्फी” या अपना कोई भी फोटो अपलोड कर सकते है।
Meri Maati Mera Desh gov in Certificate Download 2
  • जैसे ही आप अपना फोटो अपलोड करेंगे, तो आपका “मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट” तैयार हो जायेगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

Shilaphalakam डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर ही downloads के विकल्प पर क्लिक करें।
meri mati mera desh 2023
  • अब आपको “Shilaphalakam” के विकल्प पर जाकर “Generate” पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज पर पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करके “Generate” पर क्लिक करें।
Meri Maati Mera Desh Shilaphalakam. 2

हर घर तिरंगा अभियान 2023 Certificate Download, प्रमाणपत्र

Leave a Comment