प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2024 | Gramin Ujala Yojana | Registration

PM Gramin Ujala Yojana 2024

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2024 में गांव में निवास कर रहे लोगों को एलईडी बल्ब प्रदान किए जाएंगे। इन बल्ब की कीमत केवल 10 रुपए होगी। तथा पब्लिक सेंटर की एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेस लिमिटेड द्वारा ग्राम उजाला योजना सन 2024 को अगले महीने वाराणसी सहित देश के 5 शहरों के ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की जाएगी। और अप्रैल तक ग्रामीण उजाला योजना को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।

भारत की मोदी सरकार ने, ग्रामीण सशक्तिकरण के लिए PM Gramin Ujala Yojana 2024को आधिकारीक तौर पर शुरु कर दिया है जिसके तहत ना केवल सभी ग्रामीण नागरिको को 10 रुपयो की मामूल कीमत पर एल.ई.डी बल्ब प्रदान किये जायेगे बल्कि 9,325 बिजली यूनिटो की कमी के साथ – साथ कार्बन उत्सर्जन में भी कमी लाई जायेगी ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ – साथ ग्रामीण भारत का सतत विकास हो सकें।

भारत सरकार द्धारा जारी इस PM Gramin Ujala Yojana 2024 का संचालन सार्वजनिक क्षेत्र की Energy Efficiency Services Limited द्धारा किया जायेगा। योजना को पहले चरण के तहत मुख्यत इन शहरो मे, शुरु किया जायेगा – वाराणसी, आरा, नागपुर, वडनगर व विजयवाड़ा आदि में, शुरु किया जायेगा और साथ ही साथ योजना बनाई जा रही है कि, इस योजना को अप्रैल माह तक पूरे भारतवर्ष में जारी किया जायेगा ।

भारत सरकार की नई योजनाPradhan Mantri Gramin Ujala Yojana 2024
योजना की शुरुआत किसने की?मोदी सरकार ने।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यग्रामीण भारत को रौशन करना और उसका सतत विकास करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभदेश के 15 से लेकर 20 करोड़ लोगो को इसका लाभ मिलेगा।
आधिकारीक वेबसाइट
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्रCheck Below

यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2024

PM Ujala Scheme 2024 व इसके उद्धेश्य क्या है?

हम, बचपन से सुनते आये है कि, गांवो मे बिजली नहीं है इसलिए वहां पर लोग बिना बिजली के जीते है जिसकी वजह से उनका सतत व पर्याप्त विकास नहीं हो पाता है और कई बार हम, खुद गांवो मे, जाकर इस वास्तविकता को देख भी चुके है।

लेकिन समय बदल गया है अब केंद्र में, मोदी सरकार ने, विकास की प्रक्रिया को शुरु कर दिया है जिसका नतीजा ये हुआ कि, मोदी सरकार ने, गांवो को अंधेरे से मुक्ति देने के लिए PM Ujala Yojana 2023 का शुभारम्भ कर दिया है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रो को रौशन और उज्जवल बनाने के लिए सिर्फ 10 रुपय की मामूली कीमत पर ही प्रत्येक परिवार को 3 से लेकर 4 एल.ई.डी बल्ब प्रदान किये जायेगे ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रो को रौशन किया जा सकें।

  • ग्रामीण भारत का सामाजिक, आर्थिक व सतत विकास करना,
  • गांवो को उजाला प्रदान करके उसके नागरिको के उज्जवल भविष्य का निर्माण करना,
  • सिर्फ 10 रुपय की मामूली कीमत पर एल.ई.डी बल्ब की सुविधा प्रदान करना,
  • योजना के तहत मौलिक लक्ष्य के अनुसार ये तय किया गया है कि, ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 15 से लेकर 20 करोड़ लाभार्थियो को कुल 60 करोड़ एल.ई.डी बल्बो का वितरण किया जायेगा,
  • बिजली की खपत मे, 9,325 बिजली यूनिटो की कमी के साथ – साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्बन उत्सर्जन की मात्रा में, कमी करना और
  • ग्रामीण भारत का शहरी भारत की तर्ज पर उससे भी बेहतर विकास करना आदि।

PM Gramin Ujala Yojana 2024 – मूल बिंदु क्या है?

योजना के कुछ मूल बिंदु इस प्रकार से हैं –

  • भारत सरकार द्धारा जारी इस योजनाका संचालन सार्वजनिक क्षेत्र की Energy Efficiency Services Limited द्धारा किया जायेगा,
  • योजना को पहले चरण के तहत मुख्यत इन शहरो मे, शुरु किया जायेगा – वाराणसी, आरा, नागपुर, वडनगर व विजयवाड़ा आदि,
  • और साथ ही साथ योजना बनाई जा रही है कि, इस योजना को अप्रैल माह तक पूरे भारतवर्ष मे, जारी कर दिया जायेगा आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक बिंदुओं को हमने आपके समक्ष प्रस्तुत किया

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2024– मौलिक लाभ क्या है?

अपने सभी ग्रामीण भारत की जनता को प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के मौलिक लाभो से अवगत करवाने के लिए हम, कुछ बिंदुओं की मदद ले रहे हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2021 के अनुसार, पूरे ग्रामीण भारत को रौशन करके उनका सतत विकास किया जायेगा,
  • ग्रामीण क्षेत्रो को रौशनी से भरने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2021 के तहत केवल 10 रुपय की मामूली कीमत पर ही एल.ई.डी बल्ब प्रदान किये जायेगे
  • ताजा जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, इस योजना के व्यापक व सफल क्रियान्वयन के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 3 से लेकर 4 एल.ई.डी बल्ब प्रदान किये जायेगे,
  • मौलिक लक्ष्य के अनुसार ये तय किया गया है कि, ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 15 से लेकर 20 करोड़ लाभार्थियो को कुल 60 करोड़ एल.ई.डी बल्बो का वितरण किया जायेगा,
  • साथ ही साथ इस योजना का दूसरा लाभ ये भी है कि, ना केवल इससे बिजली की खपत में, कमी आयेगी बल्कि साथ ही साथ कार्बन उत्सर्जन में भी 7.65 करोड़ तन की भारी कमी आयेगी,
  • इसके साथ ही साथ इस योजना के मदद से ग्रामीण क्षेत्रो के आम नागरिको को ऊर्जा संरक्षण के बारे में, जागरुक किया जायेगा ताकि वे ऊर्जा संरक्षण में, अपना योगदान देकर देश का विकास कर सकें,
  • भारत सरकार द्धारा इस कल्याणकारी Pradhan Mantri Gramin Ujala Yojana 2024 के तहत आम ग्रामीणवासियो को बिजली बिलो में, तो कमी आयेगी ही आयेगी साथ ही साथ उन्हें भारी बचत का लाभ भी मिलेगा जिससे उनका सतत व सर्वोदय विकास तय होगा आदि।

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम अपना आधार कार्ड एवं बिजली बिल का जेरोक्स लेकर अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा जहां पर आपको इस योजना से संबंधित आवेदन पत्र दिया जाएगा जिसके लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसके बाद आपको 7 वाट से लेकर 12 वाट तक के एलईडी बल्ब मात्र 10/- रुपये में आपकी इच्छा के अनुसार उपलब्ध कराये जायेंगे।

पीएम ग्रामीण उजाला योजना Complaint की प्रक्रिया

  • इसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको मैन्युबार के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके आपको डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको UJALA के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • जिसमें आपको Register Your Complaint के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने कंजूमर कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाएगा।
  • जिसके बाद आपको इस पेज पर कॉल नंबर, लैंग्वेज, स्टेट, स्क्रीम एवं डिस्टिक आदि दर्ज करना है।
  • अब आपको Save पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आप कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं।

Leave a Comment