PM Modi एयर कंडीशनर (एसी) योजना 2019 | 15-20% की छूट – PM AC Scheme, Price

PM Modi AC Yojana/Scheme 2019 Registration Form || सब्सिडी प्रधानमंत्री एसी योजना 2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन || Subsidy PM AC Scheme 2019 || PM Modi AC Yojana 2019 || प्रधानमंत्री एयर कंडीशनर योजना 2019 || PM एयर कंडीशनर (एसी) योजना 2019 || PM AC Yojana Price 2019

दोस्तों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हमारे राष्ट्र के गरीब लोगो की लिए कोई न कोई योजना जारी करते रहते है।  ऐसी भयानक गर्मी को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी  जारी की है इस योजना के तहत एसी की खरीद पर 15-20% की छूट दी जाएगी |चलिए जान लेते हैं प्रधानमंत्री एयर कंडीशनर योजना क्या है और आपको इसका लाभ कैसे मिल सकता है ? श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए, इस योजना को शुरू किया गया है, लोगों को प्रधानमंत्री सस्ती एसी योजना के तहत AC की खरीद पर 15-20% की छूट दी जाएगी | इस योजना के तहत AC को 20 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है अर्थात गरीब तबके के लोग भी एयर कंडीशनर (AC) का आनंद ले सकते हैं। ईईएसएल को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस नई योजना को शुरू करने का ठेका दिया गया है, जिसके द्वारा सस्ते और अच्छे एसी का निर्माण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री एयर कंडीशनर योजना 2019 का लाभ किसे मिलेगा

का वही लोग लाभ उठा सकते है जिस घर के लिए AC की खरीद की जा रही है उस घर में जिसके नाम पर बिजली का कनेक्शन है वही उसे खरीद पाएगा । AC की खरीद के लिए ग्राहकों को बिजली बिल की फोटोकॉपी दिखानी होगी ग्राहक के नाम पर AC की बुकिंग हो पाएगी ।

AC से लगभग 35% तक बिजली बचाई जा सकती है

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना की शुरुआत में एक अहम बात भी बताई गई है इस योजना के अंतर्गत बताया गया है कि अभी मार्केट में जो भी AC उपलब्ध हैं उन AC की तुलना में मोदी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली AC से लगभग 35% तक बिजली बचाई जा सकती है । यानी प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के अंदर मिलने वाली AC से बिजली की खपत कम होगी । आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह AC 5 STAR रीडिंग में रहेगा और इसकी क्वालिटी मार्केट में उपलब्ध अन्य ऐसी से अच्छी रहेगी

सुपर-कुशल एयर कंडीशनिंग कार्यक्रम विवरण

  • यह योजना पूरी तरह से EESL ध्वारा अमलिकरण मे लाई जाएगी।
  • इस योजना के तहत30,000 Energy Efficient AC’s का निर्माण BSES Rajdhani ध्वारा आवासीय और वाणिज्यिक दोनों क्षेत्रो के लिए किया जाएगा, जिसमे पहले आओ और पहले पाओ (First come First serve) के आधार पर वितरण होगा।
  • PM-Modi AC Scheme के तहत मिलने वालेAC से मासिक बिजली बिल पर 40% तक की बचतहोगी।
  • इसके तहत आपबाजार से कम से कम 20 से 30 % कम कीमत पर 5 Star Rating AC प्राप्त कर सकते है।
  • योजना के तहत मिलनेवालेAC की क्षमता5 TR की होगी।
  • इसके लिए आपकोOnline Registration करना होगा।
  • पंजीकरण के 72 घंटो के अंदर AC आपके घर लगाया जाएगा।
  • आपAC के पैसो का भुगतान नकद (Cash), क्रेडिट-डेबिट कार्ड (Credit-Debit card), ऑनलाइन (Online) और EMI विकल्प से भी कर सकते है।
  • इसके तहत आप अपनेपुराने AC को नए के साथ बदल सकते है।
  • इस योजना के तहत आपको मिलने वालेAC की वारंटी 1 से 5 साल तक की होगी। जो कम दर पर विस्तारितकी जा सकेगी।

Check More Schemes

प्रधान मंत्री एसी योजना पात्रता

  • आवेदक के नाम का बिजली का बिल होना आवश्यक है।
  • उपभोक्ता को इस योजना के तहत पात्र होने के लिए पंजीकरण पोर्टल पर क्षेत्र पिन कोड दर्ज करने की आवश्यकता होगी।

प्रधान मंत्री मोदी एसी योजना 2019 की कुछ बुनियादी विशेषताएं।

  • पीएम मोदी एसी योजना 2019 की मुख्य विशेषता एसी की दर अन्य एसी की तुलना में 15 से 20% कम है।
  • एयर कंडीशन का सारा वितरण ईस्ल कंपनी के तहत होगा।
  • अगर हम एयर कंडीशन की गुणवत्ता की बात करें तो सभी एसी में 5 स्टार रेटिंग है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह एसी सामान्य एसी की तुलना में आपके बिजली बिल को 35 से 40% तक कम कर देगा।
  • तो इसको स्थापित करने के लिए पीएम मोदी एयर कंडीशन आपको दो तरह का लाभ देंगे। एक यह ऊर्जा कुशल है और दूसरा इसकी दर बहुत कम है।
  • यदि आपके पास पुराने एसी की उच्च ऊर्जा खपत है, तो आप अपने पुराने और नए के साथ पीएम मोदी एसी योजना के तहत विनिमय कर सकते हैं।
  • अगर हम वारंटी के बारे में बात करते हैं, तो वारंटी। 1 से 5 वर्ष है।

Check More Latest Schemes

Leave a Comment