प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2021-22 की नई लिस्ट कैसे देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2021-22 की नई लिस्ट कैसे देखें

हमारा ये लेख हमारे सभी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2021 आवेदनकर्ताओ को समर्पित हैं क्योंकि हम अपने इस लेख मे आपक बतायेगे की आप कैसे इस योजना के तहत जारी नई सूची को देख सकते हैं उसमें अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं ताकि आप इस योजना का लाभ ले सकें बिना किसी परेशानी के।

हम अपने इस लेख में अपने सभी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2021 Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2021-22 आवेदको को बतायेगे की योजना के तहत जारी सूची में वे किन चरणो को पूरा करके अपना नाम देख सकते हैं  और किन-किन माध्यमों से वे अपने नाम की पुष्टि इस सूची में कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2021-22 पर एक नजर

भारत सरकार ने लक्ष्य तय किया हैं कि, 2022 तक हर भारतवासी को इस योजना के तहत पक्के घर प्रदान कियें जायेगे जिसके तहत लाभार्थियो के लिए 1 करोड पक्के गऱ बनाये जायेगे ताकि इन्हे कच्चे मिट्टी के कमजोर घरो में ना रहना पड़े और ये अपने पक्के घर में अपना औऱ अपने परिवार का पक्के भविष्य की रुपरेखा को खीच सकें औऱ अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य का साकार होता देख सकें।

इस योजना  के तहत लाभार्थी को जो आर्थिक सहायता दी जायेगी वो सीधा उसके खाते में जमा कर दी जायेगी ताकि बीच में कोई घूसखोरी ना हो सकें औऱ योजना का पूरा लाभ सीधा लाभार्थियो को ही मिले।

Read: प्रधानमंत्री आवास योजना 2021-22 की नई लिस्ट

योजना का मौलिक लक्ष्य

ये एक बहुआयामी योजना हैं जिसके कई लक्ष्य हैं जैसे  कि-

  1. 2022 तक सभी भारतीयो को पक्के घर की सौगात देना,
  2. हमारे ग्रामीण परिवारो को कच्चे व कमजोर घर की जगह पक्के घरो की सौगात देना,
  3. हमारे ग्रामीण परिवारो को पक्का घऱ देकर उनका भविष्य सुरक्षित करना,
  4. हमारे ग्रामीण परिवारो को पक्का घर देकर इनकी सामाजिक औऱ आर्थिक स्थिति को सुधारना व
  5. उन्हें आत्मनिर्भर, आत्मसशक्त और आत्मजागरुक बनाना इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

उपरोक्त लक्ष्यो की पूर्ति भारत सरकार इस योजना से करना चाहती हैं जो कि, वास्तव में एक कल्याणकारी योजना हैं।

पी.एम.ए.वाई-जी के तहत जारी हुई नई व संशोधित सूची

हम अपने सभी पाठको और ग्रामीणवासियो को बताना चाहते हैं कि, भारत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2020 की नई लिस्ट व संशोधित सूची जारी कर दी गई है जिसके तहत उन लोगो को शामिल किया जायेगी जिन्हें इस योजना के लिए लाभार्थी के तौर पर चुना गया हैं जिन्होने इस योजना के तहत आवेदन किया था।

जब हमारे ग्रामीण भाई-बहन इस योजना के तहत नई सूची में अपना नाम देखेगो तो उन्हें अपने नाम के साथ-साथ बैंक खाता व अन्य जानकारी भी मिलेगी जिससे वे सत्यापित कर सकते हैं कि ये नाम उन्ही का हैं।

Read: प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट

इन आधारो पर होगा आपको चयन

हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते हैं कि, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2020  के तहत लाभार्थियो का चयन कुछ आधार पर किया जायेगा जो कि, इस प्रकार हैं –

  1. इस योजना के तहत लाभार्थियो को चयन एस.ई.सी.सी-2011 के आंकडो में ताजा के मुताबिक अभाव दर्शाने वाले मानदण्डो पर किया जायेगा,
  2. इस योजना के तहत लाभार्थियो को चयन एस.ई.सी.सी-2011 के आंकडो के अनुसार बेघर व कच्ची छत में रहने वालो के लिए किया जायेगा,
  3. इसमें लाभार्थी के चयन में प्राथमिकता के तौर पर एस.सी, एस.टी और ओ.बी.सी वर्गो को शामिल किया जायेगा जिनके पासे कच्चा घर हैं जिसमें 1 या 2 कमरे हैं लेकिन इससे अधिक कमरे वालो को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

उपरोक्त आधारो पर इस योजना के तहत लाभार्थियो का चयन किया जायेगा।

योजना के तहत जारी ग्रामीण सूची में दो तरीको से देख सकते हैं नई सूची

हमारे सभी आवेदक जिन्होने ग्रामीण अंचल से इस योजना में आवेदन किया हैं दो तरीको से अपने नाम की पुष्टि इस नई सूची में कर सकते हैं ये दोनो तरीके इस प्रकार से हैं –

  1. पंजीकरण संख्या से देखे सूची

इस माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2021 की नई लिस्ट देखने  के लिए आपको कुछ चरणो को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार हैं –

  • सबसे पहले हमारे सभी ग्रामीण आवेदको को इसकी आधिकारीक वेबासइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपकी सुविधा के लिए यहां पर रख रहे हैं – https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx,
  • इस लिंक पर आपको क्लिक करके होम पेज पर जाना होगा,
  • इसके बाद आपको पंजीकरण संख्या को दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2021-22 की नई लिस्ट आपकी आंखो के सामने होगी जिसमें आप अपने नाम की पुष्टि कर सकती हैं औऱ इसकी नकल भी सहेज कर रख सकती हैं।

Read: Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Online Registration 2021

  1. पंजीकरण संख्या नही हैं तो घबराइए मत, देख सकते हैं सूची

हमारे जिन आवेदको के पास उनका पंजीकरण संख्या नही हैं या फिर खो गया हैं तो उन्हें घबराने की कोई जरुरत नही हैं क्योंकि हम जिन चरणो को आपको बता रहे हैं उनके पालन से आप बिना पंजीकरण संख्या के भी इस सूची को देख सकते हैं बस पूरा करना होगा इन चरणो को जो कि, इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले हमारे सभी ग्रामीण आवेदको को इसकी आधिकारीक वेबासइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपकी सुविधा के लिए यहां पर रख रहे हैं – https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx,
  • इस लिंक पर आपको क्लिक करके होम पेज पर जाना होगा,
  • इसके बाद आपको अपने राज्य, जिला, तहसील और ब्लॉक आदि का चयन करना होगा,
  • इसके बाद आप इस सूची को सरलता से देख सकते हैं।

उपरोक्त चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी ग्रामीणवासी इस योजना के तहत जारी नई सूची को देख सकते हैं औऱ अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं।

FAQ’s

योजना को लेकर आपके Ques. और हमारे Ans,

इस योजना को लेकर हमें आपकी तरफ से कई Q. मिले हैं जिनका हमने इस प्रकार Ans, दिया हैं-

Q– इस योजना का मौलिक लक्ष्य क्या हैं ?

Ans, – योजना का मौलिक लक्ष्य हैं हमारे सभी ग्रामीणवासियो को पक्के घर की सौगात देना जिसमें वे अपने औऱ अपने परिवार के उज्जवल भविष्य की रुपरेखा खीच सकें।

Q– योजना की इस सूची को किसके लिए जारी किया गया है ?

Ans, – योजना को हमारे ग्रामीणो  के लिए जारी किया गया हैं ।

Q– सूची को कैसे देख सकते हैं ?

Ans, – योजना के तहत जारी इस सूची को ऑलनाइन माध्यम से भी देखा जा सकता हैं।

Q– सूची देखने के लिए क्या चाहिए ?

Ans, – योजना के तहत जारी नई सूची को देखने के लिए आपके पास पंजीकरण संख्या होनी चाहिए तभी आप नई सूची को देख पायेगे।

Q– पंजीकरण संख्या खो गई हैं क्या करें ?

Ans, – पंजीकरण सख्या खो गया हैं तो आपको घबराने की जरुरत नही हैं क्योंकि आप हमारे द्धारा ऊपर बताये चऱणो को पूरा करते हुए सरलता से ऑनलाइन इस नई सूची को देख सकते हैं।

Check More Related Relevant Links You Would Like

Leave a Comment