PMAY Gram Panchayat List 2024- iay.nic.in Panchayat List, Pdf Download

PMAY Gram Panchayat New List 2024:

Download pdf PMAY Gram Panchayat New List 2024 Rajasthan/Chhattisgarh/MP/ Dausa/ Uttar Pradesh/UP/Odisha/Maharashtra/CG/Andhra Prasdesh/AP | iay.nic.in List 2024| iay.nic.in 2024 New List | ग्राम पंचायत सूची 2024| iay.nic.in Beneficiary List 2024

ये पूरी तरह से PMAY Gram Panchayat List 2024 पर आधारित होने वाला है क्योंकि भारत सरकार ने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतो की नई लिस्ट 2024 को जारी कर दिया है जिसे हमारे सभी ग्रामवासी आसानी से ऑनलाइन ना केवल देख सकते है बल्कि साथ ही साथ डाउनलोड भी कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया हम, आपको अपने इस लेख में, विस्तार से बतायेगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने, प्राथमिकता से साथ ये लक्ष्य तय किया है कि, साल 2024 तक सभी के छतों पर अपनी पक्की छत होगी अर्थात् सभी का अपना घर होगा जिससे ना केवल उनका सामाजिक – आर्थिक विकास होगा बल्कि साथ  साथ उनके व उनके परिवारो के उज्जवल भविष्य का निर्माण भी होगा। इसीलिए pmayg.nic.in 2024 gramin व rhreporting.nic.in 2024 new list को मील का पत्थर माना जा रहा है।

अन्त, अपने सभी पाठको व आवेदको को हम, इस लेख में PMAY Gram Panchayat List 2024, rhreporting.nic.in 2024 new list और ग्राम पंचायत नई लिस्ट 2024 – ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी ग्रामीणवासी इस योजना के तहत जारी न्यू ग्राम पंचायत लिस्ट 2024 को देख कर ना केवल अपने नाम की पुष्टि कर सकें बल्कि अपने साथ – साथ अपने पूरे परिवार का सतत विकास भी कर सकें, यही हमारे इस लेख का मूल लक्ष्य है।

जैसा कि आप जानते हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तमाम उन लोगों के लिए जो बेघर हैं एक योजना शुरू की है इस योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 है और इसमें बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस में आवेदन किया था और आज वह अपने पक्के घर में मजे से रह रहे हैं |

iay.nic.in Panchayat List 2024, Pdf Download

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना ग्राम पंचायत न्यू लिस्ट 2024।
योजना के पहलकर्ताभारत सरकार।
योजना का मौलिक उद्धेश्यग्रामीण भारत का आवासीय सशक्तिकरण करना।
योजना के लाभार्थीयोजना के तहत ग्रामीण भारत के सभी योग्य भाई-बहन।
योजना के केद्रीय बिंदुग्रामीण भारत का आवासीय विकास करके सभी का सामाजिक व आर्थिक विकास करना।
योजना में, आवेदन की स्थितियोजना में, आवेदन प्रक्रिया जारी हैं।
योजना से संबंधित सभी लिंकयोजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक-

https://iay.nic.in/netiay/home.aspx ।

योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबरयोजना के तहत जारी हेल्पलाइन नबंर-

1.       1800 11 8111 व

2.       1800 11 6446 आदि।

पी.एम.ए.वाई ग्राम पंचायत न्यू लिस्ट 2024– मौलिक लक्ष्यो की रुपरेखा

हम, अपने सभी पाठको व आवेदको को इस योजना के तहत प्राप्त किये जाने वाले मौलिक लक्ष्यो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. ग्रामीण भारत का आवासीय सशक्तिकऱण करना,
  2. ग्रामीण भारत को शहरी भारत के समान विकास के अवसर औऱ ऊंचाई प्रदान करना,
  3. ग्रमाण भारत के सभी निवासियो का सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण करना,
  4. सभी ग्रामीण भारतवासियो का समाज की मुख्य़धारा से जोडकर उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना और
  5. सभी ग्रामीण भारतवासियो का सतत व सर्वाधिक विकास करना आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यो की पूर्ति इस योजना के तहत की जायेगी जिससे ग्रामीण भारतवासियो का सतत व सर्वोदयी विकास होगा।

पी.एम.ए.वाई ग्राम पंचायत न्यू लिस्ट 2024 – मौलिक लाभो की रुपरेखा

हम, अपने सभी पाठको व आवेदको को इस योजना के तहत प्राप्त किये जाने वाले मौलिक लाभो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. ग्रामीण भारत का आवासीय सशक्तिकऱण हुआ,
  2. ग्रामीण भारत को शहरी भारत के समान विकास के अवसर औऱ ऊंचाई प्रदान हुई,
  3. ग्रमाण भारत के सभी निवासियो का सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण हुआ,
  4. सभी ग्रामीण भारतवासियो का समाज की मुख्य़धारा से जोडकर उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा और
  5. सभी ग्रामीण भारतवासियो का सतत व सर्वाधिक विकास होगा।

उपरोक्त सभी मौलिक लाभो की प्राप्ति इस योजना के तहत की गई जिससे ग्रामीण भारतवासियो का सतत व सर्वोदयी विकास हुआ।

rhreporting.nic.in 2024 New List

लेकिन दोस्तों बहुत से लोग होते हैं जिन्हें यह जानने की जरूरत होती है कि जो हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फॉर्म भरा था क्या उसकी सूची में हमारा नाम आया है या नहीं, तो मैं आज आपको यहां पर बताने जा रहा हूं कि आप किस तरह ग्राम पंचायत सूची में ग्राम पंचायत सूची में अपना नाम ढूंढ सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए प्रत्येक चरण को ध्यान से फॉलो करें:-

कैसे देखें “PMAY Gram Panchayat List 2024 में अपना नाम:-

  • सबसे पहले आपको इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां पर भी क्लिक कर सकते हैं “https://www.iay.nic.in/netiay/home.aspx
PMAY Gram Panchayat List 2020
  • अब आपको “Stakeholders” पर क्लिक करके “Gram Panchayat” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसमें अब आपको अपना User Name और Password दर्ज करना होगा और Login के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप Login के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने ग्राम पंचायत सूची खुल जाएगी इसमें आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं |

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आए या आपका किसी भी प्रकार का कोई और प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जरूर आपकी सहायता करेंगे धन्यवाद

More Related Useful Links

Leave a Comment