{Form} प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024| PM Mudra Loan Yojana

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024

PM Mudra Loan Yojana 2024 | Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2024 | Mudra Loan Yojana Online Form 2024

देश से बेरोजगारी की समस्या को दूर करने व बेरोजगाराओं और युवाओँ को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए मोदी सरकार ने, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को ऑफिशियल तौर पर जारी कर दिया है जिसके तहत हमारे युवा व बेरोजगार अपने स्व-रोगजार की स्थापना के लिए 10 लाख रुपयों का लोन / कर्ज आसानी से प्राप्त करके अपने स्व-रोजगार स्थापित कर सकते है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024 के तहत हमारे युवा शिशु कर्ज के अनुसार 50,000 रुपयो का कर्ज, किशोर कर्ज के तहत 50,000 से लेकर 5,00,000 रुपयो तक का कर्ज प्राप्त कर सकते है और साथ ही साथ तरुण कर्ज के तहत 5,00,000 रुपयो से लेकर 10,00,000 रुपयों का कर्ज सीधे बैंक से आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं और अपने बिजनैस या फिर स्व – रोजगार की स्थापना करके ना केवल खुद को बल्कि दूसरे बेरोजगारो को भी रोजगार प्रदान कर सकते है।

अन्त, हम, इस आर्टिकल में, आपको pradhan mantri mudra yojana application form?, pm loan scheme online apply, पी.एम मुद्रा योजना टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024 – रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन स्टेट्स कैसे चेक करें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी आवेदक, आसानी से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें और अपना सर्वोदयी विकास कर सकें।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का अर्थ क्या हैं ?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का एक विकासात्मक और प्रेरणादायक योजना हैं जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्धारा किया गया था ताकि भारत में बढ़ रही बेरोजगारी और बेरोजगारी के कारण बढ़ रहे अपराधों पर रोक लगाई जा सकें।

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2020

इस योजना के  तहत हर युवा को अपना रोजगार शुरु करने के लिए, हमारी घर की चार-दिवारी में बंद गृहिणियों क सफलता की कहानी लिखने के लिए और हमारे उन व्यावसायियों को जिनका व्यवसाय सिर्फ पैसो के कारण ठप्प पड़ा हैं इन सभी को इस योजना के तहत लाभ पहुंचाया जायेगा और उन्हें सरकार द्धारा अपने रोजगार, व्यवसाय और गृहिणी के लघु उघोग की बेहतर शुरुआत के लिए सरकार द्धारा उन्हें सस्ती दरो पर ब्याज मुहैया करवा जायेगा ताकि वे आपने व्यवसाय को एक नई ऊचाईं प्रदान कर सकें।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख तक का कर्ज बेहद सरलता से प्राप्त किया जा सकता हैं जिससे आपके रोजगार में कोई आर्थिक बाधा ना आने पाये और आप अपने रोजगार को बढ़ा सके साथ ही दूसरो को भी रोजगार दे सकें।

Read: SBI Education Loan Scheme 2024

नौजवानों के लिए हैं नई सौगात-

इस योजना के तहत हमारे नौजवानों और महत्वाकांक्षी युवाओं, गृहिणियों और व्यावसायिओं को इस योजना के तहत नई सौगात दी गई हैं जिसके कुछ मूलबिंदु कुछ इस प्रकार हैं-

  1. हमारे युवाओ में आत्म-निर्भरता बढ़ेगी,
  2. हमारे युवाओ को बेरोजगारी की मार नहीं झेलनी पड़ेगी,
  3. हमारे युवाओं मे पैदा हो रही उदासीनता खत्म होगी,
  4. उनमें एक नये उत्साह का संचार होगा,
  5. हमारे युवा अपने साथ-साथ दूसरो को भी रोजगार मुहैया करायेंगे
  6. हमारी युवतीयो को नई पहचान मिलेगी और उन्हें अपने अस्तित्व को पहचाने का मौका मिलेगा,
  7. बेरोजगारी की समस्या भी खत्म होगी।

उपरोक्त बिंदुओं के आधार पर हम कह सकते हैं कि, वास्तव में इस योजना के द्धारा भारतीय युवाओ को नई सौगात दी गई हैं जिसने वे अपने पैरो पर खड़े होकर अपना भविष्य खुद लिख सकें।

योजना के तहत की गई हैं मुद्रा बैंक की स्थापना-

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को सार्थक बनाने के लिए और सरल-सुलभ बनाने के लिए ’’ मुद्रा बैंक ’’ की योजना की गई हैं जिससे इस योजना के तहत कर्ज लेने वाले हमारे युवाओं को इस योजना का लाभ सरलता से मिल सकें। इससे संबंधित कुछ बिंदु हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. मुद्रा बैंक की स्थापना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को सर्वव्यापक और सर्व-सुलभ बनाने के लिए मुद्रा बैंक की स्थापना माननीय प्रधानमंत्री श्री. नरेन्द्र मोदी द्धारा 8 अप्रैल,2015 को स्थापित किया गया हैं।

  1. मुद्रा बैंक का उद्धेश्य

मुद्रा बैंक को स्थापित करने का मुख्य उद्धेश्य हर नौजवान को मुद्रा बैंक की सहायता से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जोडा जा सके ताकि हमारे पढ-लिखे युवा अपने रोजगार को शुरु कर सके या रोजगार हासिल कर सकें।

Read: Arvind Kejriwal Student Loan Scheme 2024

  1. मुद्रा बैंक की ब्याज दर

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जिस दर पर सरकार अपने युवाओँ को रोजगार शुरु करने का और रोजगार हासिल करने का सुअवसर करवा रही हैं उसकी ब्याज दर को बेहद कम रखा हैं ताकि हमारे युवा उसे दबाव ना आकर अपने रोजगार को लगातार बढा सकें। इस योजना के तहत 12 प्रतिशत की दर से कर्ज प्रदान किया जाता हैं.

  1. मुद्रा बैंक से ऐसे मिलेगा कर्ज

हमारे युवाओ के पास ये एक सुनहरा मौका हैं जब वे मुद्रा बैंक से कर्ज लेकर अपने रोजगार को शुरु कर सकते हैं और साथ ही दूसरो को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं। मुद्रा बैंक से कर्ज लेने की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार हैं-

  • आवेदक को अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा,
  • वहां जाकर योजना संबंधी हर जानकारी प्राप्त करनी होगी,
  • इसके बाद आपको योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा,
  • आवेदन फॉर्म के साथ-साथ सभी जरुरी दस्तावेजो की सूची सलंग्न करे( सभी जरुरी कागजातो की सूची नीचे दी गई हैं),
  • बैंक की तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए आप अपने आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करायें।

यदि आपका आवेदन स्वीकृत कर लिया जाता हैं तो आपको इस योजना के तहत सस्ती दरो पर कर्ज प्राप्त कर सकते हैं।

Read: {Apply Online} SBI E Mudra Loan Scheme 2024

तीन भागो में बांटा गया हैं मुद्रा योजना को-

इस योजना को तीन भागो में बांटा गया हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. शिशु कर्ज

इसके तहत 50 हजार तक का कर्ज प्राप्त किया जा सकता हैं,

  1. किशोर कर्ज

इसके तहत 50 हजार के अधिक और 5 लाख तक का कर्ज प्राप्त किया जा सकता हैं,

  1. तरुण कर्ज

इसके तहत 5 से 10 लाख  तक के कर्ज सरलता से प्राप्त किया जा सकता हैं।

अन्त उपरोक्त तीनो वर्गो में से हमारे युवा किसी भी एक का चयन अपने रोजगार के लिए कर सकते हैं।

मुद्रा कार्ड से होगी राह आसान-

इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को मुद्रा कार्ड जारी किये जायेगे जिससे उनकी राह आसान होगी और वे सरलता से अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं।

यह मुद्रा कार्ड, डेबिट कार्ड का ही दूसरा रुप हैं। इस कार्ड पर लाभार्थी 10 प्रतिशत तक की राशि को खर्च कर सकेगा।

इस कार्ड का मूल –उद्धेश्य लाभार्थियो की दैनिक जरुरतो को पूरा करना हैं ताकि वे अपने लक्ष्य को बिना तनाव और दबाव के पूरा कर सके। हमारे लाभार्थी इस कार्ड का प्रयोग किसी भी ए.टी.एम मे करके इसका लाभ ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के कुछ मूलभूत लाभ-

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत हमारे युवाओँ को जो लाभ मिलने वाले हैं उनकी एक सूची इस प्रकार हैं-

  1. इस योजना के तहत 10 लाख तक का कर्ज सरलता से लिया जा सकता हैं,
  2. हर नौजवान, गृहिणी और हमारे उघोग कर्मी सरलता से कर्ज प्राप्त कर सकते हैं,
  3. इस योजना के तहत किसी भी तरह की गारन्टी नहीं चाहिए क्योंकि हमारे युवा गारन्टी की शर्तो को पूरा ना कर पाने के कारण कर्ज नही ले पाते हैं,
  4. इस योजना के तहत कर्ज छोटे से छोटे दुकानदार को भी मिलेगा और बड़े से बड़े व्यवसायी को भी इस योजना का लाभ मिलेगा,

उपरोक्त कुछ ऐसे लाभ हैं जो कि, इस योजना के तहत हमारे युवाओ को प्रदान की जायेगी।

Read: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2023

मुद्रा योजना का दायरा कितना व्यापक हैं-

इस योजना का दायरा कितना व्यापक हैं इसका अंदाजा हम इन बिंदुओँ के माध्यम से लगा सकते हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. इस योजना के तहत सभी पेशेवर व्यावसायिक ईकाइयों को शामिल किया गया हैं,
  2. फल-विक्रेता, ब्यूटी-पार्लर और साइकिल मरम्म की दुकानो आदि को मिलाकर हम कह सकते हैं कि, इस योजना के तहत लघु से और कुटीर उघोगो को भी शामिल किया गया हैं,
  3. हर शिक्षित युवा इस योजना का लाभ ले सकता हैं,
  4. इस योजना को हमारे अशिक्षित भाईयो और बहनो को भी लाभ देने का लक्ष्य रखा गया हैं।

उपरोक्त बिंदुओ के आधार पर हम इस योजना के व्यापकता का अंदाजा लगा सके।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए चाहिए ये कागजात-

इस योजना का लाभ लेने के लिए हमारे युवाओं को कुछ कागजातो की जरुरत पड़ सकती हैं जिनकी सूची हम इस प्रकार प्रस्तुत कर रहे हैं-

  1. आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए,
  2. अपने व्यवसाय का पूरा प्रस्ताव अर्थात् ब्लू-प्रिंट होना चाहिए,
  3. आवासिय प्रमाण पत्र होना चाहिए,
  4. जाति प्रमाण पत्र,
  5. अपने व्यवसाय या रोजगार को शुरु करने के लिए जिन मशीनो की जरुरत होगी उनकी एक सूची होनी चाहिए,
  6. पास-पोर्ट आकार की एक तस्वीर,
  7. अपने रोजगार या व्यवसाय का प्रमाण पत्र आदि।

उपरोक्त कागजातो के आधार पर आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Read: प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 (Apply)

सीधे बैंक में जाकर कर सकते हैं आवेदन-

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक का दौरा करना होगा और योजना से संबंधित प्रत्येक जानकारी लेनी होगी। यही से आपको आवेदन फॉर्म भी मिलेगा जिसे सही से भरकर सभी जरुरत कागजातो की प्रतियो को सलंग्न करके बैंक में जमा करा दें। इतनी सरल हैं इस योनजा में आवेदन करने की प्रक्रिया।

सहायता नंबर इस प्रकार हैं-

इस योजना से संबंधित कुछ सहायता नंबर भी जारी किये गये है जिन पर सम्पर्क करके आप अधिक जानकारी ले सकते हैं और अपनी दुविधा को भी दूर कर सकते हैं। इस प्रकार हैं सहायता नंबर-

इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका लिंक इस प्रकार हैं- http://www.mudra.org.in/, और इसी लिंक पर जाकर आप इससे संबंधिक तमाम सहायता नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें…

हरयाणा योजनाबिहार योजना
मध्य प्रदेश योजनामध्य प्रदेश योजना
पंजाब योजनाउत्तर प्रदेश योजना
मुख्यमंत्री योजनाराशन कार्ड सूची
तमिलनाडु योजनाआंध्र प्रदेश योजना
बंगाल योजनादिल्ली योजना
हिमाचल प्रदेश योजनागुजरात योजना

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटनेट लाने में सहायता मिलती है , धंन्यवाद।

Leave a Comment