pradhan mantri shishu vikas yojana 2022 apply online application form | प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना ऑनलाइन आवेदन 2022 | PM Shishu Vikas Yojana 2022 Apply Online Form | PM Shishu Vikas Yojana 2022
शिशु विकास योजना के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं जो कि, हमें प्रधानमंत्रीवाद के कल्याणकारी पक्ष की ओर आर्कषित करता हैं।
प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना- परिचय
परिचय के तौर पर यह कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना-2022 के तहत हमारे प्रधानमंत्री ने हमारे देश के भविष्य के लिए यानी देश के छात्रों के लिए 2022 में प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना की शुरुआत की है। ताकि हमारी पीढ़ियों का बाल जीवन रोग मुक्त, परेशानी मुक्त और कुपोषण मुक्त रहे।
शिशु विकास योजना या फिर स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 2019 में शुरु की गई सी.एस.आर द्धारा प्रयोजित कार्यक्रम हैं जिसके तहत हम समुचित और संभव प्रयास किया जाएगा हमारे शिशु वर्ग के कल्याण पर।
प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना की प्रासंगिकता
बेहद ही सामान्य प्रश्न हैं कि, प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना की जरुरत क्या हैं या फिर इसकी प्रासंगिकता क्या हैं?
इस प्रश्न का जबाव हम, कुछ बिन्दुओं के द्धारा देना चाहते हैं क्योंकि ये कोई आम प्रश्न नहीं हैं बल्कि हमारे भविष्य और देश के भविष्य से जुड़ा प्रश्न हैं इसलिए इस पर विस्तार से चर्चा करनी ही होगी। हमारे द्धारा इस योजना के पक्ष में बिदुं इस प्रकार रखे जा सकते हैं-
देश में लगातार बढ़ रही शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए,
देश में लगातार बढ़ रहे शिशु कुपोषण के मामलों को रोकने के लिए,
जन्म के बाद शिशुओं को बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए क्योंकि ये उनका अधिकार हैं और उनके अधिकार की पूर्ति करना पूरे भारतवर्ष का दायित्व हैं,
जन्म के बाद शिशुओं को बेहतर परिवेश प्रदान करना ताकि उसके विकास में कहीं कोई कसर ना रहने पाय,
शिशु विकास योजना के तहत, जन्म के बाद दवाईयों और अन्य सुविधाओ का अस्पताल द्धारा मुफ्त दिया जाना ताकि रुपयों के अभाव में कोई भी शिशु अपने विकास से वंचित ना हो और
अन्त में, शिशु विकास का दूसरा नाम ही राष्ट्र विकास हैं इसलिए इस योजना की प्रासंगिकता स्वंय सिद्ध होती हैं।
उपरोक्त बिंदुओं के माध्यम से हमने ये स्पष्ट करने का प्रयास किया हैं कि, शिशु विकास की इस योजना के लिए पूरे भारतवर्ष को किसी प्रासंगिकता की जरुरत नहीं हैं क्योंकि शिशु विकास का दूसरा नाम ही भारत विकास हैं।
प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के तहत दी जाने वाली सुविधायें
यहां हम उन बिंदुओं पर चर्चा करेंगे जिनमें यह जानकारी होगी कि, प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के तहत सरकार द्वारा क्या सुविधाएं और प्रोत्साहन दिए जाएंगे। इन बिन्दुओं से स्पष्ट है कि,
योजना के तहत दी जाने वाली सुविधा
गरीब और कमजोर परिवारों पर वित्तिय बोझ को कम करना,
गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं तक उनकी पहुंच तय करना,
इस योजना के तहत 20.76 करोड़ गरीब व वंचित ग्रामीण बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा और वित्तिय सुरक्षा प्रदान की जाऐगी,
इसके तहत प्रत्येक बच्चे को स्वास्थ्य के लिए 2 लाख 50 हजार रु, जीवन के लिए 2 लाख 50 हजार रु का जीवन कवर और उच्च शिक्षा के लिए 5 लाख रु तक दियें जाएंगे।
अन्त हमने इन बिंदुओं के माध्यम से स्पष्ट किया कि, किस तरह की सुविधायें इस योजना के तहत दी जाऐगी।
योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि केवल बालिक के लिए
इन बिंदुओं के माध्यम से स्पष्ट कर रहे हैं-
कक्षा 6 वीं में प्रवेश के बाद 3,000 रुपये
कक्षा 8 वीं में प्रवेश के बाद 5,000 रुपये
10 वीं कक्षा में प्रवेश के बाद 7,000 रुपये
12 वीं कक्षा में प्रवेश के बाद 8,000 रुपये
इस प्रकार सरकार द्धारा ना सिर्फ शिशु विकास के लिए कदम उठाये जा रहे हैं बल्कि एक तरह से कन्या हत्या या कन्या भ्रूण हत्या पर भी रोक लगाने की कोशिश सरकार द्धारा की जा रही हैं।
किन पात्रताओं और दस्तावेजों केतहत नामाकंन किया जा सकता हैं?
इस योजना में नामांकन करने के लिए कुछ पात्रताओं की सीमा तय की गई हैं जिसकी सफल पूर्ति करने पर आप इस योजना में ना सिर्फ अपना नामाकंन कर सकते हैं बल्कि इस योजना का पूरा लाभ भी उठा सकते हैं। योजना की पात्रता को इन बिंदुओ के द्धारा अभिव्यक्त किया जा रहा हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
आवेदक की पारिवारिक आय 5 लाख से कम होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
सभी स्कूली छात्र इस योजना में अपना नामांकन करा सकते हैं।
पूरे जीवन में उच्च शिक्षा बीमा का एकमुश्त लाभ केवल लागू होगा।
स्वास्थ्य बीमा लाभ का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक खाता और KYC को पूरा करना होगा।