[Apply] राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना | ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2024 

राजस्थान सरकार ने, राज्य स्तर पर आप सभी आदिवासी समुदाय के बेरोजगार युवाओं के लिए ना केवल अति कल्याणकारी योजना का शुभारम्भ किया है बल्कि आपके आत्मनिर्भर भविष्य के निर्माण की संकल्पना करते हुए राज्य स्तर पर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2024 (Rajasthan Dalit Adivasi Udyam Protsahan Yojana) का शुभारम्भ किया है जिसकी  पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे, प्रदान करेगे।

हम आपको बता देना  चाहते है कि,  राजस्थान सरकार  द्धारा राज्य स्तर पर  सभी आदिवासी समुदाय के बेरोजगार युवाओं को इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए कुल 100 करोड़ रुपयो का बजट  जारी किया  जायेगा किया गया है  ताकि आप सभी बेरोजगार युवा अपना – अपना  आत्मनिर्भर व उज्ज्वल भविष्य  का निर्माण कर सकें।

आपको बता दें कि, इस कल्याणकारी योजना के तहत हमारे सभी  आदिवासी समुदाय  के  बेरोजगार युवाओं  को  स्व – रोगजार व स्व – उद्यम  को स्थापित करने के लिए  राजस्थान सरकार  द्धारा  आर्थिक सहायता  प्रदान किया जायेगा ताकि  आप सभी युवा आसानी से इस योजना के तहत  अपना – अपना स्व – रोजगार स्थापित  कर सकें और एक बेहतर जीवन जी सके व यही इस योजना का लाभ मौलिक लक्ष्य हैं।

Rajasthan Dalit Adivasi Udyam Protsahan Yojana

Short Information

योजना का नामराजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना
आरंभ की जा रही हैमुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
घोषित दिनांक23 फरवरी 2024
लाभार्थीदलित और आदिवासी वर्ग के लोग
उद्देश्यवंचित वर्गों को स्वरोजगार से जोड़ना
योजना का प्रकारराज्य स्तरीय योजना
अधिकारिक वेबसाइटजल्द जारी किया जायेगा

राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना – लक्ष्य क्या है?

इस लेख की मदद से हम आप सभी राजस्थान के सभी वर्गो के आदिवासी समुदाय  के बेरोजगार युवाओं को उनके सतत विकास के लिए जारी राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के बारे में बताना चाहते है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य के सभी युवाओं को अपना  स्व – रोजगार या स्व – उद्यम  स्थापित करने के लिए  आर्थिक सहायत / अनुदान प्रदान करना ताकि हमारे सभी बेरोजगार आदिवासी समुदाय के युवा आसानी से अपना – अपना  स्व – रोजगार  शुर कर सके औऱ अपना सतत व  आत्मनिर्भर भविष्य निर्माण कर सकें क्योंकि यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

{रजिस्ट्रेशन} मुख्यमंत्री निरोग योजना 2024

राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना – लाभ व विशेषतायें क्या है?

  • राजस्थान राज्य सरकार ने, राज्य स्तर पर राजस्थान के सभी आदिवासी समुदाय  के बेरोजगार युवाओ के रोजगार विकास और  उनका सामाजि – आर्थिक  विकास  सुनिश्चित करने के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया है,
  • आपको बता दें कि, इस योजना के तहत सभी वंचित व बेरोजगार आदिवासी समुदाय के युवाओं को स्व – रोगजार // स्व – उद्यम स्थापित  करने के लिए राजस्थान सरकार द्धारा  आर्थिक सहायता  प्रदान की जायेगी,
  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी आदिवासी समुदाय के बेरोजगार युवाओं  को मिले इसके लिए योजना के सफल संचालन हेतु  राज्य सरकार द्धारा 100 करोड़ रुपयो की राशि  को खर्च किया जायेगा,
  • राज्य सरकार अपनी इस योजना की मदद से आप सभी बेरोजगार युवाओं को अपना – अपना स्व – रोजगार  शुरु करने के लिए  प्रेरित व प्रोत्साहित करेगी,
  • योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त  करके आप आसानी से अपना – अपना  स्व – रोजगार  शुरु कर पायेगे औऱ
  • अन्त में, अपना आत्मनिर्भर व उज्जवल भविष्य  का निर्माण भी कर पायेगे आदि।

योजना मे, आवेदन हेतु क्या योग्यता / पात्रता चाहिए?

  • सभी आवेदक, अनिवार्य तौर पर आदिवासी समुदान का का होना चाहिए,
  • आवेदक आदिवासी, अनिवार्य तौर पर राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए और
  • आदिवासी की आय़ु कम से कम 18 साल होनी चाहिए आदि।

राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन  

आप सभी राजस्थान के इच्छुक युवा व आवेदक जो कि, इस कल्याणकारी योजना मे, आवेदन करना चाहते है  उन्हें इस समय इंतजार करना होगा क्योंकि राजस्थान सरकार ने, अभी केवल इस योजना की घोषणा भर ही की है लेकिन जल्द ही वो  आवेदन प्रक्रिया को भी शुरु कर  सकता है जिसकी पूरी अपडेट हम आपको आने वाले आर्टिकल की मदद से प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, भारी मात्रा में आवदेन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 राजस्थान

सारांश

राजस्थान राज्य के आप सभी योग्य  आदिवासी  नागरिको, परिवारो व  युवाओँ को विस्तार से हमने इस आर्टिकल में, पूरी योजना, योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं के बारे मे बताया ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके ना केवल अपना स्व – रोजगार शुरु कर सकें बल्कि अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण भी कर सकें ।

Leave a Comment