Rajasthan EWS Scholarship 2024: College Students Registration Form, Last Date

Rajasthan EWS Scholarship 2024 For College Students:

राजस्थान ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स | EWS Scholarship Rajasthan 2024 For College Students Apply Online

क्या भी राजस्थान राज्य के  रहने वाले  मेधावी छात्र – छात्राये  है जिन्होंने  80 प्रतिशत अंको  के साथ  10वीं कक्षा  को पास किया है तो हमारा यह  आर्थिक कारणो – पैसो की कमी या फिर पर्याप्त संसांधनों  के अभाव के कारण आगे की शिक्षा छोड़ने जा रहे है उन सभी विद्यार्थियो को हम, अपने इस आर्टिकल की मदद से  राजस्थान राज्य  की सरकार द्धारा जारी किये गये  नये छात्रवृत्ति योजना  अर्थात् Rajasthan EWS Scholarship Yojana 2024 के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप इस  छात्रवृत्ति योजना  की पूरी व पर्याप्त जानकारी प्राप्त कर सके और इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपना  शैक्षणिक विकास  सुनिश्चित कर सकें।

आपको बता दें कि, EWS Scholarship Yojana 2024 के तहत  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  को 15 जनवरी, 2024  से शुरु कर दिया गया है जिसमें आप सभी विद्यार्थी ( ऑनलाइन  आवेदन करने की अन्तिम तिथि )  तक आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी  आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी  हम आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इस  छात्रवृत्ति योजना  मे आवेदन कर सके और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। आपको बता दें कि, इस योजना की मदद से आप सभी विद्यार्थियो को  स्कूल शिक्षा एंव जरुरतो  की पूर्ति हेतु  कक्षा 11वीं से लेकर 12वीं तक   छात्रवृत्ति / स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी ताकि आपका सतत  शैक्षणिक विकास  सुनिश्चित हो सकें।

Short Details

योजना का नामEWS Scholarship Yojana 2024 Rajasthan
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
संबंधित विभागमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र
उद्देश्यछात्राओं को सहायता प्रदान करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करना
राज्यराजस्थान
आवेदन की अंतिम तिथि31 जनवरी 2024
साल2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttp://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

EWS Scholarship Yojana 2024 – मौलिक लक्ष्य क्या है?

राजस्थान सरकार  द्धारा राज्य के सभी  80 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं  कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियो को  कक्षा 11वीं एंव 12वीं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य स्तर पर EWS Scholarship Yojana 2023 को लांच किया गया है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य के उन सभी मेधावी विद्यार्थियो को जो कि,  आर्थिक रुप से कमजोर  है और जिनके पास पढ़ाई – लिखाई का खर्चा उठा पाने की क्षमता नहीं है उन्हें  कक्षा 11वीं व 12वीं  मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, उनका  शैक्षणिक विकास  करना और साथ ही साथ उनके  उज्जवल भविष्य  का निर्माण करना ही इस  छात्रवृत्ति  का  मौलिक लक्ष्य  हैं।

Vidhya Sambal Yojana 2024 Rajasthan: School List

ईडब्ल्यू एस स्कॉलरशिप योजना 2024– लाभ एंव विशेषतायें क्या है?

  1. राजस्थान  राज्य के हमारे सभी  मेधावी विद्यार्थियो  को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा,
  2. योजना के अन्तर्गत आप सभी विद्यार्थियो को  पूरे 2 सालों के लिए अर्थात् कक्षा 11वीं एंव 12वीं की शिक्षा  प्राप्त करने हेतु ई डब्ल्यू एस स्कॉलरशिप योजना 2024 का लाभ प्रदान किया जायेगा,
  3. यहां पर हम, आपको बता देना चाहते है कि,  राजस्थान राज्य  के हमारे वे सभी विद्यार्थी जो कि,  80 प्रतिशत अंको  के साथ  10वीं कक्षा  पास करेगे उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा,
  4. उनका सामाजिक – आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा,
  5.  आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के हमारे सभी विद्यार्थियो को इस योजना की मदद से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु  आर्थिक सहायता  के रुप मे  छात्रवृत्ति  प्रदान की जायेगी और
  6. अन्त  मे उनके  उज्जवल भविष्य  का  निर्माण  किया जायेगा आदि।

EWS Scholarship Yojana 2024– आवेदन हेतु किन योग्यताओं को पूरा करना होगा?

  • सभी आवेदक विद्यार्थी,  राजस्थान राज्य  के मूल निवासी होने चाहिए,
  • आवेदक विद्यार्थी EWS  श्रेणी का होना चाहिए,
  • विद्यार्थी ने  80 प्रतिशत अंको  के साथ  10वीं कक्षा  को पास किया हो आदि।

ई डब्ल्यू एस स्कॉलरशिप योजना 2024 – किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  •  विद्यार्थी का  आधार कार्ड,
  • विद्यार्थी के नाम से खुला  बैंक खाता पासबुक,
  •  चालू मोबाइल नंबर,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाणप पत्र,
  • 10वीं कक्षा का अंक पत्र व प्रमाण पत्र,
  • फीस की रसीद,
  • राशन कार्ड ( यदि हो तो ),
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र ( यदि जरुरी हो तो ),
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट राजस्थान

EWS Scholarship 2024 Online Registration

  • EWS Scholarship Yojana 2024 मे  ऑनलाइन आवेदन  करने के लिए आप सभी विद्यार्थियो को सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको EWS Scholarship Yojana Apply Online ( लिंक जल्द ही सक्रिय किया जायेगा )  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  आवेदन फॉर्म  खुलेगा जिसगे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को  स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके  आवेदन की रसीद  मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट  करके सुरक्षित रखना होगा आदि।

सारांश

राजस्थान राज्य  के अपने सभी मेधावी विद्यार्थियो जो कि,  आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग  से आते है उन्हें हमने इस आर्टिकल में, विस्तार से ना केवल EWS Scholarship Yojana 2024 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको इस  छात्रवृत्ति योजना  में  ऑनलाइन आवेदन  करने की पूरी प्रक्रिया की  जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इस  छात्रवृत्ति  हेतु आवेदन करके  अपना  शैक्षणिक विकास  सुनिश्चित कर सकें।

FAQs

How to Apply For EWS Scholarship 2024 College Students?

To Apply Online for EWS Rajasthan Scholarship 2024 For College Students, you have to visit the official website of Economically Weaker Section (EWS) after that you have to click on EWS Scholarship option to applying this scholarship.

What is the Official Website of EWS (Economically Weaker Section) Rajasthan Scholarship?

The official website of Economically Weaker Section (EWS) Rajasthan is https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

Leave a Comment