Rajasthan IT Job Fair: आवेदन, सैलरी,आवश्यक दस्तावेज (आईटी जॉब फेयर)

Rajasthan IT Job Fair 2023-2024

आईटी जॉब फेयर 2023-2024 राजस्थान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सैलरी, दस्तावेज | Rajasthan IT Job Fair Online Registration 2023-2024

राजस्थान में रहने वालों के लिए एक बहुत जरूरी खबर है की जितने भी आईटी qualify स्टूडेंट है। फिर चाहे वह बीसीए बीबीए, एमसी आदि। इसके साथ ही बहुत सारी ऐसी कंपनियां Available है। जो राजस्थान के जोधपुर में आई है। जो आईटी जॉब फेयर 2023-24 है। तथा यह राजस्थान के शिक्षित बेरोजगारी को नौकरियां प्रदान करेगा। Rajasthan IT Job Fair 2023-2024 के अंतर्गत 2 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

इसके लिए विभाग टीम ने विभिन्न विभिन सस्थाओ में जाकर आईटी जॉब फेयर के लिए आमंत्रित किया है। जिन लोगो ने अभी आईटी पास किया है। वह इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी खास बात यह कि आईटी जॉब के लिए कोई परीक्षा देनी नही पड़ेगी। इसके बारे में और जानने के लिए आपको हमारे इस लेख को अंत पढ़ना होगा।

Rajasthan IT Job Fair Kya Hai (आईटी जॉब फेयर क्या है?)

यह राजस्थान सरकार द्वारा आईटी जॉब फेयर शुरू किया जाएगा। जिसको 11 एवं 12 नवंबर 2024 को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रिजल्ट एन सी रोड जोधपुर में शुरू की जाएगी। इस जॉब फेयर में 200 कंपनियां भाग लेगी। राजस्थान आईटी जॉब फेयर 2024 के लिए जो भी अभ्यार्थी पास आउट है। वह नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आयोजन में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी पहुंचेंगे।

इस रोजगार मेले का आयोजन डीजिफेस्टके द्वारा किया जाएगा। तथा राजस्थान IT Job Fair के लिए शैक्षणिक योग्यता में किसी भी शैक्षणिक योग्यता का व्यक्ति 10वीं 12वीं पास, डिग्री आदि परीक्षा उत्तरण उम्मीदवार रोजगार के लिए अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan IT Job Fair के तहत किस क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी?

InfrastructureIT/ITES
ConsultantEngineering
PetroliamBanking and finance
BPOCivil
ElectricalTelecom

Rajasthan IT Job Fair Purpose In Hindi

राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Digifest  का उद्देश्य सिर्फ यही है कि राजस्थान राज्य के शिक्षित बेरोजगार अभ्यार्थी जो नौकरी की तलाश में इधर उधर भटकते रहते हैं। उनको आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाए। राजस्थान आईटी जॉब फेयर से आप जीस कंपनी में जाएंगे। उस कंपनी के पास आपकी प्रोफाइल पहले से ही होगी। क्योंकि आप पहले से ही राजस्थान आईटी जॉब फेयर में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। तथा IT Job Fair में 200 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी। जो लोग क्वालिफाइड है। और वह नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उनको इस मेले में जाना चाहिए।

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र

राजस्थान आईटी जॉब फेयर की पात्रता क्या है?

  • आईटी जॉब फेयर के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इसके लिए 10 वी एवं 12वी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा आदि लोग पात्र है।
  • शैक्षिक योग्यता प्राप्त कोई भी अभ्यार्थी आवेदक कर सकता है।
  • राजस्थान आईटी जॉब फेयर के लिए कोई आयु निर्धारित नहीं की गई है।
  • आईटी जॉब फेयर के लिए पुरुष और महिलाएं दोनों ही पात्र है।

Rajasthan IT Job Fair 2024 के लाभ

  • राजस्थान की बेरोजगारी दरों में भी कमी होगी।
  • आईटी जॉब फेयर के अंतर्गत 2000 युवाओं को लाभवंती किया जाएगा।
  • राजस्थान आईटी जॉब फेयर में लगभग 200 कंपनियां भाग लेंगी।
  • राजस्थान सरकार द्वारा तत्वाधान में आईटी जॉब फेयर 2024 आयोजित किया जाएगा।
  • आईटी जॉब फेयर से रोजगार प्राप्त करके भविष्य बना सकते हैं।

Rajasthan IT Job Fair Online Registration Process

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर ही “Job Seeker Registration Form” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। इसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
Rajasthan IT Job Fair 2022-2023 Online Registration.
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपका राजस्थान जॉब फेयर प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

Rajasthan IT Job Fair Company Registration Form कैसे भरें?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर ही आपको “Company Registration Form” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है।


और अंत में आपको Save Profile पर क्लिक करना है।
इस तरह आप Company Registration Form आसानी से भर सकते है।

Rajasthan IT Job Fair FAQs

Rajasthan IT Job Fair के लिए अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान आईटी जॉब फेयर के लिए अंतिम तिथि 11 से 12 नवंबर 2024 तक है।

राजस्थान आईटी जॉब फेयर कहां पर आयोजित किया जाएगा?

राजस्थान आईटी जॉब फेयर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रिजल्ट एन सी रोड जोधपुर में आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान आईटी जॉब के लिए आयु सीमा क्या है?

राजस्थान आईटी जॉब भर्ती के लिए कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है। इसके लिए महिलाएं और पुरुष अभी आवेदन कर सकते हैं।

आईटी जॉब फेयर में कितनी कंपनियां भाग लेंगी?

जोधपुर में आयोजित होने वाली आईडी जॉब फेयर में लगभग 200 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी।

Rajasthan IT Job Fair Toll Free नंबर क्या है?

Rajasthan IT Job Fair Toll Free नंबर 181 है।

Leave a Comment