Register As Volunteer | COVID-19 | वॉलंटियर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Volunteer Par Register Kaise Kare | Volunteer Online Registration 2024 Website | वॉलंटियर पर रजिस्टर कैसे करे करें |

हेलो दोस्तों जैसा की आप  है Register As Volunteer | COVID-19 | वॉलंटियर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनकि आज हमारा देश या यह कहे पूरी दुनिया जिन परिस्तिथियों  से गुज़र रही है वो तो आप जानते ही होंगे।  इन गंभीर  परिस्तिथियों  को देखते हुए बुधवार को  पीएम मोदी जीने ने एक वेबसाइट घोषित की है इसके माध्यम से सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आम आदमी की मदद मांगी है।  इस वेबसाइट पर लोग अपना अकाउंट बना कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भागीदारी  बन सकते है इस दौरान भारत सरकार ने सभी लोगो से वॉलंटियर पर अकाउंट बनाने की अपील की है। मैं आपको यहाँ पर वॉलंटियर  पर कैसे अकाउंट बनाया जाता है इसके बारें में जानकारी दूंगा।

Volunteer Online Register

कोरोना वायरस क्या हैं?

कोरोना वायरस क्या हैं और उसमें ऐसा क्या हैं जो पूरा अन्तर्राष्ट्रिय समुदाय उससे थर्र- थर्र कांप रहा हैं और वो क्या विशेषताएं हैं जो इस वायरस को पहले के तमाम वायरसों से अलग बनाता हैं? आइए जानते हैं।

कोरोना वायरस इतना खतरनाक हैं कि, ये ना केवल इंसानो बल्कि जानवरों को भी बीमार कर सकता हैं। यह एक RNA वायरस हैं जिसका तात्पर्य हैं कि, यह एक शरीर के भीतर कोशिकाओं मे टूट जाता हैं और उनका प्रयोग खुद को उत्पन्न करने के लिए करता हैं।

Readकोरोना वायरस से कैसे बचें

आइए जानते हैं क्या हैं कोरोना के लक्षण-

कोरोना के लक्षणों का जानना हमारे लिए बेहद जरुरी हैं क्योंकि सरकार तो हमारी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा ही रही हैं पर हमें अपने स्तर पर भी तो इससे अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने होंगे। कोरोना के लक्षण इस प्रकार हैं-

  1. इस वायरस से संक्रमित होने के लक्षण कम से कम 14 दिनों में उजागर होते हैं,
  2. वायरस से संक्रमित होन के पहले 5 दिनों में ’’ सूखी खांसी ’’ की शिकायत बताई जाती हैं, अमेरिकी शोधकर्ताओं के अनुसार,
  3. संक्रमित व्यक्ति को देखते ही देखते तेज बुखार चढ़ने लगता हैं औऱ उसके शरीर का तापमान लगातार बढ़ने लगता हैं,
  4. संक्रमण के पहले 5 दिनों में सांस लेने में दिक्कत का आना इसका एक प्रमुख लक्षण हैं,
  5. राष्ट्रीय स्वास्थ्य केंद्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना हैं कि, इस वायरस से संक्रमित होने पर आपको बेहद बदन दर्द और जुकाम आदि की शिकायत रहती हैं,
  6. गले में खराश का होना भी कोरोना संक्रमित होने का एक लक्षण हो सकता हैं,
  7. 60 साल के बुजुर्गो के संक्रमित होने की संख्या लगातार बढ़ रही हैं।

आदि उपरोक्त ऐसे लक्षण हैं जिनकी हम और पहचान कर सकते हैं और हिदायतो के अनुसार अपनी और दूसरो की सुरक्षा को तय कर सकते हैं बस दूसरो से दूर रहकर और तुरन्त अस्पताल में भर्ती होकर।

वॉलंटियर पर रजिस्टर कैसे करे करें

  • वॉलंटियर  पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट  होगा।  ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें {Official Website}
Register As Volunteer
  • इसके बाद आपको पर “Register As Volunteer” क्लिक करना होगा।
Volunteer Par Register Kaise Kare
  • अब आपको “Register Now”  के बटन पर क्लिक करना होगा जैसे नीचे दिखाया गया है।
Volunteer Par Register Kaise Kare 2
  • अब आपसे पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
Volunteer Online Registration
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको “Create New Account” पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है।

हिंदी सरकारी योजना की अपील

हिंदी सरकारी योजना आपसे ये निवदेन करता हैं कि, यदि आप इस वायरस से संक्रमित पाये जाते हैं और आपको अस्पताल में रखा जाता हैं तो भूलकर भी वहां से ना भागे क्योंकि यदि आप वहां से भागकर लोगो के बीच आते हैं तो आप अपने साथ-साथ कई के जीवन को खत्म कर रहे हैं औऱ यदि आप संक्रमित हैं तो छुपे नहीं बल्कि खुद अस्पताल जाईए और जितना हो सके डॉक्टरों का सहयोग किजिए।

अस्पताल से भागिए और छुपिये बिलकुल नहीं क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो हो सकता हैं आपके द्धारा ही आपके कई रिश्तेदारों को ये वायरस अपने चपेट में ले ले और आपको पता भी नहीं चलेगा।

 

Leave a Comment