rte.raj.nic.in 2024| RTE Rajasthan Admission 2024 | Last Date

RTE Rajasthan Admission 2024 | आरटीई एडमिशन राजस्थान 2024 | rte.raj.nic.in 2024 Online Form |  RTE Rajasthan Admission Online Form 2024/Registration | Right to Education (RTE) Rajasthan Admission Online Form 2024

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर। राजस्थान में रहने वाले परित्येक परिवार यही चाहता है के उनके बच्चो का एडमिशन “rte.raj.nic.in 2024”  में ही हो और उसके लिए हर साल हज़ारों की तादाद में माता-पिता अपने बच्चो के  “RTE Rajasthan  Admission 2024 Online Form” भरते है। जैसा की आपको मालूम होगा कि राजस्थान राज्‍य में अब RTE के तहत एडमिशन चालू हो रहे हैं। ऐसे में सभी माता-पिता अपने-अपने बच्‍चों के लिए आरटीई (rte.raj.nic.in) के तहत प्रवेश करवाना चाहते हैं। लेकिन बच्‍चों के माता-पिता को उन स्‍कूलों को ढूढ़ने में काफी समस्‍या आती हैं, जो RTE के तहत एडमिशन लेती हैं।

जैसा की आप जानते हो केवल वही बच्चा ले पता है जिसका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है। यानि के रटे एडमिशन का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा  राजस्थान के प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए बच्चों को 25% आरक्षण कोटा भी दिया जा रहा है। । तो चलिए मैं आपको बताता हूं की किस तरह आप आरटीई राजस्थान प्रवेश 2024फॉर्म भर सकते है इसके लिए आपको यह लेख अंत तक धायण से पढ़ना होगा।

आरटीई राजस्थान प्रवेश2024 के लिए आवेदन करने की आयु सीमा:

RTE Rajasthan Admission 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज-

  • माता-पिता की आय प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (बच्चे और माता-पिता दोनों का)
  • आयु प्रमाण (आधार कार्ड / राशन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनाथालय का प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अगर एचआईवी / कैंसर प्रभावित माता-पिता हैं तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
  • BPL Ration Card

आरटीई राजस्थान प्रवेश 2024 के लिए पात्रता (योग्यता)

  • आवेदक छात्र के माता-पिता की वार्षिक आय सभी स्रोतों से मिला कर 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अनाथ (Orphan) उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • ऐसे उम्मीदवार जिनके माता-पिता HIV / Cancer से पीड़ित हैं या विधवाओं के बच्चे भी RTE Rajasthan Online Form भर सकते हैं।
  • इसके अनुसार सभी उम्मीदवार जिनका नाम बीपीएल सूची में है, वे भी एडमिशन लेने के पात्र होंगे।

RTE Rajasthan Admission 2024  Online Registration  (ऑनलाइन आवेदन)

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप यहाँ पर भी क्लिक कर सकते है। [Official Website]
  • अब होम पेज को थोड़ा स्क्रॉल डाउन करके “छात्र ऑनलाइन आवेदन” के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसा नीचे दिखाया गया है।
  • ध्यान रहे नये उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद ही वे “RTE Rajasthan Admission 2024 Form” भरने के योग्य होंगे।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको  “ऑनलाइन आवेदन के लिए यंहा क्लिक करें” बटन पर क्लिक करना होगा
  • फॉर्म में सभी जानकारी को ध्यान से भरें और “गो फॉरवर्ड” बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • उम्मीदवारों द्वारा भरे गए आवेदन पत्र की समीक्षा करने के बाद, वे “सबमिट” बटन पर क्लिक करके अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आरटीई राजस्थान आवेदन पत्र 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

DOWNLOAD RTE RAJASTHAN ADMISSION FORM 2024

Important Links

RTE Rajasthan Admission 2021-22 Available
Website http://rajpsp.nic.in/

Check More Links You Would Like 

{रजिस्ट्रेशन} एसएसओ आईडी राजस्थान

{APL/BPL} Rajasthan Ration Card New List 2020

Leave a Comment