स्टार्टअप छत्तीसगढ़ योजना 2024
यदि आप भी छ्त्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले बेरोजगार युवा है और अपना स्व – रोजगार करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार स स्टार्टअप छत्तीसगढ़ योजना 2024/Startup Chhattisgarh Scheme Yojana 2024 Online Registration के बारे में बतायेगे ताकि आप सभी इस योजना में, आवेदन करके इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
वहीं आपको बता दें कि, इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं आप सभी युवाओं को आपके स्व – रोजगार हेतु अर्थात् स्टार्टअप हेतु लोन प्रदान किया जायेगा बल्कि आपका सामाजिक व आर्थिक विकास भी सुनिश्चित किया जायेगा ताकि आप सभी युवा खुद के मालिक बनते हुए अपने पैरो पर खड़े हो सकें औऱ अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें औऱ यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।
अन्त, हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से पूरी योजना, आवेदन प्रक्रिया, मांगे जाने वाले दस्तावेजो आदि के बारे मे बतायेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, जल्द से जल्द आवेदन करके इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
स्टार्टअप छत्तीसगढ़ योजना 2024 – मौलिक लक्ष्य क्या है?
स्टार्टअप मिशन के तहत राज्य में अपना कारोबार शुरू करने वाले पहले 36 उद्यमियों को सरकार तीन साल के लिए टैक्स से छूट देगी। यह राशि उन्हें तीन साल बाद वापस कर दी जाएगी। पहले चरण में राज्य में स्टार्ट-अप विचारों को एकत्रित करने के लिए 14 विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ के हमारे अनेको युवा जो कि, सुशिक्षित है और अपना – अपन रोजगार करना चाहते है लेकिन रुपयो की कम की वजह से अपना रोजगार नहीं कर पाते है उनके लिए राज्य सरकार द्धारा स्टार्टअप छत्तीसगढ़ योजना 2024 को लांच जिसके तहत ना केवल आप सभी युवाओं को आपके स्व – रोजगार हेतु अर्थात् स्टार्टअप हेतु लोन प्रदान किया जायेगा बल्कि आपका सामाजिक व आर्थिक विकास भी सुनिश्चित किया जायेगा ताकि आप सभी युवा खुद के मालिक बनते हुए अपने पैरो पर खड़े हो सकें औऱ अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें औऱ यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।
Read: CG Shri Dhanwantri Generic Medical Store Scheme 2024
Online Registration
- स्टार्टअप छत्तीसगढ़ योजना 2024 में, आवेदन हेतु आप सभी आवेदको व युवाओ को इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
- होम – पेज पर आने के बाद आपको स्टार्टअप पंजीकरण का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – सत्यापित करके अपलोड करना होगा और
- अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा आदि।
स्टार्टअप छत्तीसगढ़ योजना 2024 – सम्पर्क करें?
Query Resolution
Nodal Department | Nodal Officer | Contact Details |
Department of Commerce & Industries, Government of Chhattisgarh | Director Industries, Government of Chhattisgarh | Phone: 0771-2583855
e-mail: dtic-directorate.cg@gov.in / startup.cg@gov.in |
Read: Chhatisgrah Inter-Caste Marriage Scheme 2024
Dedicated Team to support develop start-up ecosystem in Chhattisgarh
The team is formed to ensure proper monitoring, documentation and reporting of the progress of the Startup initiatives being undertaken by Government of Chhattisgarh
Sr. No. | Members | Role |
1 | Director, Industries , Government of Chhattisgarh | Director |
2 | MD , CSIDC | Member |
3 | CEO, CHiPS | Member |
4 | CEO, 36INC | Member |
5 | Deputy General Manager, State Bank of India, Zonal Office, Byron Bazar, Raipur | Member |
6 | Joint Director, Directorate of Industries, Chhattisgarh | Member Secretary |
Read: छत्तीसगढ़ न्यूनतम आय योजना 2024
- Help Line Number : 1800 233 3943
- E–mail : startup.cg@gov.in
- Directorate of Industries: 0771–258365
अन्त, उपरोक्त सभी सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करके आप आसानी से इस योजना में, आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
स्टार्टअप छत्तीसगढ़ योजना 2023 को समर्पित अपने इस आर्टिकल में, हमने ना केवल अपने सभी छत्तीसगढ़ के युवाओं को विस्तार से स्टार्टअप छत्तीसगढ़ योजना 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया ताकि आप सभी युवा जल्द से जल्द इस योजना में, आवेदन करके अपना स्व रोजगार शुरु कर सकें और अपना सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित कर सकें।