Swayam Course List 2024 | Registration, Login | स्वयं मुफ्त पाठ्यक्रम सूची

Swayam Course List 2024 

स्वयं मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम सूची 2024 देखें ।। Swayam swayam.gov.in Online Free Couses List 2024 ।। स्वयं मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम सूची 2024– ऑनलाइन देखने की पूरी प्रक्रिया हिंदी में ।।

Introduction

दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में, क्रान्तिकारी कदम उठाते हुए भारत सरकार ने, स्वयं पोर्टल को लांच किया है जिसकी मदद से ना केवल हमारे स्कूल या शिक्षा पूरी ना करने वाले विद्यार्थियो का शैक्षणिक सशक्तिकरण हो रहा है बल्कि साथ ही साथ नौकरीपेशा व शादी-शुदा महिलाओं का भी शैक्षणिक विकास हो रहा है और यही इस पोर्टल का मौलिक लक्ष्य है।

न्यू अपडेट के अनुसार हम, आपको बता दें कि, स्वयं पोर्टल के तहत Swayam Muft Online Paathaykram Suchi 2024 ( को ऑनलाइन जारी कर दिया है जिसे आप हमारी प्रक्रियाओँ को पूरा करके आसानी से ऑनलाइन देख सकते है और साथ ही साथ इन विषयो में, दाखिला लेकर अपना शैक्षणिक भविष्य तय कर सकते है।

अन्त, हम, आपको अपने इस लेख में, Swayam Muft Online Paathaykram Suchi 2024।। स्वयं मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम सूची 2021 देखें ।। Swayam Online Free Couses List 2024 ।। स्वयं मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम सूची 2024 – ऑनलाइन देखने की पूरी प्रक्रिया हिंदी में प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी विद्यार्थी इस पोर्टल का सफल प्रयोग कर सकें।

Short Details

भारत सरकार द्धारा जारी पोर्टलस्वयंम पोर्टल।
स्वयंम पोर्टल की शुरुआत कितने की?भारत सरकार ने।
पोर्टल का केंद्रीय उद्धेश्यस्वयं पोर्टल का मूल लक्ष्य है दूरस्थ शिक्षा को त्वरित, सफल और दीर्घगामी बनाना और साथ ही साथ अशिक्षा को समाप्त करना।
इन्हें मिलेगा पोर्टल का लाभभारत के सभी विद्यार्थियो व आम लोगो को इस पोर्टल का पूरा – पूरा लाभ मिलेगा।
पोर्टल के तहत जारी न्यू अपडेटSwyam Muft Online Paathaykram Suchi 2024।
स्वयं पोर्टल के तहत जारी लिंकhttps://swayam.gov.in/explorer
स्वयं पोर्टल के तहत जारी सम्पर्क सूची79 23268347 पर सम्पर्क कर सकते है।

अटल पेंशन योजना 2024

 Swayam Muft Online Course Suchi 2024 क्या है?

भारत सरकार द्धारा दूरस्थ व ऑनलाइन शिक्षा को बढावा देने के लिए स्वयं नामक एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है जिसकी मदद से हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से घऱ बैठे – बैठे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते है और अपना शैक्षणिक सशक्तिकरण करके एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है।

ताजा व न्यू अपडेट के अनुसार हम, आपको बताना चाहते है कि, स्वयं पोर्टल के तहत ऑनलाइन फ्री कोर्सेज की लिस्ट 2024 को जारी कर दिया है जिसे आप इस लिंक – https://swayam.gov.in/explorer पर क्लिक करके भी देख सकते है जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा –

अन्त, स्वयं पोर्टल की मदद से हमारे सभी स्कूल ना जा सकने वाले विद्यार्थी अपना जीवन यापन करते हुए अपनी पूरी शिक्षा प्रक्रिया को पूरी कर सकते है और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है।

Swayam Muft Online Paathaykram Suchi 2024 कैसे देखें?

यहां, हम, अपने सभी विद्यार्थियो को न्यू अपडेट देना चाहते है कि, स्वंय पोर्टल के द्धारा मुफ्त ( फ्री ) ऑनलाइन कोर्सेज अर्थात् पाठ्यक्रमों की सूची 2024 को ऑनलाइन जारी कर दिया है जिसे आप आसानी से https://swayam.gov.in/ पर या फिर https://www.swayamprabha.gov.in/ पर क्लिक करके देख सकते है और पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Swyam Muft Online Paathaykram Suchi 2024 – इस प्रकार से हैं-

श्रेणी/लर्निंग पथपाठ्यक्रमों की संख्याविशेषज्ञता की सूची
ü  स्कूल (School)ü  46ü  कला और मनोरंजन, शिक्षा, मानविकी, भाषा, प्रबंधन, गणित और विज्ञान
ü  प्रमाणपत्र (Certificate)ü  15ü  कला और मनोरंजन, सामान्य, भाषा, पुस्तकालय, प्रबंधन और विज्ञान
ü  डिप्लोमा (Diploma)ü  29ü  कला और मनोरंजन, शिक्षा, इंजीनियरिंग, मानविकी और विज्ञान
ü  स्नातक (Undergraduate)ü  386ü  कला और मनोरंजन, शिक्षा, इंजीनियरिंग, सामान्य, मानविकी, भाषा, पुस्तकालय, प्रबंधन, गणित और विज्ञान
ü  पोस्ट ग्रेजुएट (Postgraduate)ü  279ü  कला और मनोरंजन, वाणिज्य, शिक्षा, इंजीनियरिंग, भाषा, पुस्तकालय, प्रबंधन, गणित, विज्ञान, मानविकी और सामान्य

उपरोक्त पूरी सूची के अनुसार हमारे सभी विद्यार्थी अपनी इच्छा से अपने विषयो का चयन करके उसकी शिक्षा प्राप्त कर सकते है।

स्वयं मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम सूची 2024 – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

हमारे सभी मेधावी विद्यार्थी इस कल्याणकारी व शैक्षणिक सशक्तिकरण से भरपूर पोर्टल पर आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  • सर्वप्रथम हमारे विद्यार्थियो को स्वयं मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम सूची 2024 के तहत जारी ऑफिशियल वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा –
  • यहां पर आपको ’’ Sign in / Register ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर लॉगिन करने के लिए लिए कहा जायेगा लेकिन आपको Don’t Have an Account ’’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा –
  • अब आपके सामने पोर्टल का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको बिलकुल सही से भरना होगा,
  • जिसके बाद आपको मेल द्धारा व मोबाइल के द्धारा पोर्टल में, लॉगिन करने के लिए लॉगिन आई.डी व पासवर्ड भेजा जायेगा जिसकी मदद से आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा और
  • अन्त, आप अपने इच्छित विषय का चयन कर सकते है और इस पोर्टल का लाभ लेकर उस विषय की शिक्षा प्राप्त कर सकते है।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से इस पोर्टल पर ना केवल अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है बल्कि अपना शैक्षणिक सशक्तिकरण भी कर सकते है।

Swyam Online Free Couses – मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें?

हमारे सभी विद्यार्थी इस पोर्टल का सफल और अपने सुविधानुसार प्रयोग करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से इसका मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • हमारे सभी आवेदको को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में, Google Play Store ’’ में जाना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आपको Swyam लिखना होगा या फिर आप सीधे ही इस पेज पर इस लिंक – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.swayam.app पर क्लिक करके आ सकते है जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा –
SWAYAM COUSRE Registration 4
  • अन्त, में आपको सिर्फ ’’ इंस्टॉल ’’ के विकल्प पर क्लिक इस मोबाइल एप्प को अपने मोबाइल मे, डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।

उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद हमारे सभी विद्यार्थी इस पोर्टल को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसका प्रयोग कर सकते है।

समस्या समाधान के लिए कहां सम्पर्क करें?

  • Mobile No.: +91 79-23268347
  • (Available On Monday TO Friday Form 9:30 AM To 6:00 PM)
  • Email: swayamprabha@infibnet.ac.in
  • Website: www.syayamprabha.govहमारे सभी मेधावी विद्यार्थियों को यदि इस पोर्टल का प्रयोग करने में, किसी भी तरह की समस्या का समाना करना पड़ता है तो वे आसानी से उपरोक्त सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करके अपनी सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते और इस पोर्टल का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment