{कूपन} Delhi Temporary Ration Coupon 2024: दिल्ली सरकार राशन कार्ड कूपन

Delhi Ration Card Coupon 2024

दिल्ली सरकार  एक बार फिर से दिल्ली राशन कूपन 2024 Delhi Temporary Ration Coupon 2024 की सुविधा को  गैर राशन कार्ड धारक परिवारो  के लिए  शुरु  कर सकती है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे प्रदान  करेगे ताकि आप आसानी से अपने – अपने  दिल्ली राशन कूपन 2024  हेतु आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

यहां पर हम आप सभी  दिल्लीवासियो  को बता देना चाहते है कि, Delhi Ration Coupon 2024  हेतु  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  को जल्द ही शुरु किया जायेगा औऱ जैसे ही  आवेदन प्रक्रिया  को शुरु किया जाता है हम आपको त्वरित जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से अपने – अपने  दिल्ली राशन कूपन 2024  हेतु आवेदन कर सकें औऱ इसकी मदद से अपने नजदीकी  राशन डीलर  से  अनाज  प्राप्त करके ना केवल अपना बल्कि अपने  परिवार का भरण – पोषण  कर सके।

Delhi-Ration-Card-Coupon-2024

Delhi Ration Coupon 2024 Brief Details

योजना का नामDelhi Temporary Ration Coupon 2024
किसके माध्यम से आरंभ की गईमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माध्यम
उद्देश्यसभी नागरिकों तक भोजन व्यवस्था उपलब्ध करवाना
फायदा पाने वालेदिल्ली राज्य के नागरिक
राशन कूपन लांच करने की दिनांक1 अप्रैल 2020
लाभफ्री राशन सेवाओं का फायदा
विभागदिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
ऑफिशल वेबसाइटhttps://ration.jantasamvad.org/

दिल्ली राशन कूपन 2024 – लक्ष्य क्या है?

दिल्ली सरकार ने, राज्य स्तर पर  कोरोना संक्रमण  को  मद्देनजर रखते हुए दिल्ली राशन कूपन 2024 को शुरु किया था जिसका  मूल लक्ष्य  था राज्य के सभी  गैर  – राशन कार्ड धारक परिवारो को  लॉक – डाउन  की  आपातकालीन स्थिति  में इस  राशन कार्ड कूपन  की मदद से  अनाज प्रदान  करना ताकि उनका व उनके परिवार का  भरण – पोषण  हो सके और आप सभी  दिल्लीवासी  इस संकट  की स्थिति में  एक होकर कोरोना को हरा सकें।

लाभ एंव विशेषतायें क्या है?

  • कोरोना संक्रमण  के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  दिल्ली सरकार  ने राज्य के सभी  गैर  – राशन कार्ड धारक परिवारो  के लिए इस Delhi Ration Coupon  को लांच किया था,
  •  इस कूपन की मदद से आप आसानी से अपने  नजदीकी राशन डीलर  के पास जाकर  अनाज  प्राप्त कर सकते है,
  • ताजा आंकडो के मुताबिक  दिल्ली  के कुल  71 लाख परिवारों  के इस कूपन का लाभ प्रदान किया जायेगा,
  • इसी कूपन की मदद से  लॉक – डाउन  मे घर बैठे सभी  गैर राशन कार्ड धारक परिवारो  को  राशन उपलब्ध  करवाया गया,
  • आपको बता दें कि, इससे ना केवल आपका  सामाजिक – आर्थिक विकास  हुआ बल्कि आपके उज्जवल व समर्पित भविष्य का निर्माण भी हुआ आदि।

{Registration} Delhi Rojgar Mela 2024

Delhi Ration Coupon 2024 – Required Eligibility?

  • सभी आवेदक,  दिल्ली के मूल निवासी  होने चाहिए,
  • आवेदक परिवार के पास पहले से कोई  राशन कार्ड  उपलब्ध नहीं होना चाहिए आदि।

दिल्ली राशन कूपन 2024 – आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  • परिवार के मुखिया सदस्य सहित समस्त परिवार की एक पासपोर्ट साइज फोटो,
  • परिवार के सभी सदस्यो का  आधार कार्ड, 
  • बिजली का बिल / पानी का बिल / टेलीफोन बिल,
  • चालू मोबाइल नंबर आदि।

दिल्ली राशन कूपन 2024 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • दिल्ली राशन कूपन 2024 हेतु  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Apply For Temporary Ration Coupon   का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  •  क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  एप्लीकेशन फॉर्म  खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को  स्कैन करके अपलोड  करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका  राशन कूपन  मिल जायेगा आदि।

ई-कूपन के लिए इस प्रकार होगा ऑनलाईन आवेदन

हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते हैं कि, वे किस प्रकार दिल्ली राशन कार्ड ई-कूपन के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले हमारे पाठको को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं- https://delhi.gov.in/,
  • इसके अगले पेज पर आपको ’’ अस्थायी राशन कार्ड के लिए आवेदन करें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने जनसंवाद पोर्टल खुल जायेगा जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जायेगी,
  • इसके बाद हमारे आवेदको को अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा,
  • इसके अन्तिम चरण में आपको अपने आवेदन को सबमिट करना होगा,
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको ई-कूपन भेज दिया जायेगा,
  • ई-कूपन राशन कार्ड के प्राप्त होने पर आपको इस कार्ड के साथ अपने आधार कार्ड को राशन वितरण के केंद्र पर लेकर जाना होगा, जिसके बाद आपको राशन दिया जायेगा।

अन्त, हमने अपने सभी पाठको को बताया कि, वे किस प्रकार से दिल्ली राशन ई-कूपन के लिए आवेदन कर सकतें हैं।

Delhi Water Bill Waiver Scheme 2024

दिल्ली ई-कूपन के आवेदन की स्थिति को जाने

हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते है कि, यदि उन्होंने दिल्ली राशन ई-कूपन के लिए आवेदन किया हैं तो आप उस आवेदन की स्थिति को सरलता से जान सकते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ कुछ चरणों को करना होगा पूरा, जो कि, इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले हमारे आवेदको को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं – https://delhi.gov.in/,
  • इसके बाद आवेदको को अपनी आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी,
  • इसके बाद आप सरलता से अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं औऱ जान सकते हैं।

अन्त, उपरोक्त चरणों को पूरा करने के बाद हमारे पाठक सरलता से अपने आवदेन की स्थिति को जान सकते हैं या फिर देख सकते हैं।

सारांश

दिल्ली के अपने सभी  गैर – राशन कार्ड धारक परिवारो  को हमने इस आर्टिकल में, ना केवल विस्तार से दिल्ली राशन कूपन 2024  के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको इसके तहत मिलने वाली सभी सेवाओं व लाभों के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से इस  राशन कूपन  हेतु  आवेदन  कर सकें औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Delhi Ration Card 2024 Online Form

Leave a Comment