UP Free Bus Service 2023 Registration | यूपी फ्री बस सेवा *PASS ऑनलाइन अप्लाई

UP Free Bus Service 2023

UP Free Bus Service Pass Online Apply | यूपी फ्री बस सेवा पास के लिए कैसे आवेदन करे | यूपी फ्री बस सेवा/फ्री बस सर्विस ऑनलाइन आवेदन /रजिस्ट्रेशन/ |यूपी फ्री बस सेवा क्या है?

दोस्तों आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फ्री बस सर्विस  योजना  2023 को शुरू करने की घोषणा की है । इस योजना का मुख लाभ राज्य की सभी 60 वर्ष की आयु से अधिक महिलाएं को दिया जायेगा क्यूकी योजना के तहत योगी 60 वर्ष की उम्र से अधिक महिलाएं को सरकारी बसों में फ्री आने जाने की सुविधा मिलेगी। उनसे किसी भी प्रकार का कोई किराया नहीं वसूला जायेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने, राज्य की सभी बुजुर्ग महिलाओं अर्थात्  60 साल या इससे अधिक आयु  की महिलाओं के लिए बेहद क्रान्तिकारी व बदलावकारी योजना के तहत UP Free Bus Service को लांच करने जा रही है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करेगे जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़न होगा।

आपको बता दे कि, UP Free Bus Service के तहत हमारी सभी  सामाजिक व आर्थिक रुप से कमजोर सभी बुजुर्ग महिलाओं को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्धारा नि – शुल्क बस यात्रा  प्रदान की जायेगी जिससे हमारी सभी बुजुर्ग महिलायें स्वतंत्रतापूर्वक बिना किसी पर निर्भऱ हुए ही खुद से कहीं भी आ जा सकेंगी जिससे ना केवल उनका सामाजिक व आर्थिक विकास होगा बल्कि राज्य मे,  महिला – सशक्तिकरण की नई परिभाषा  को लिखा जायेगा ताकि राज्य की सभी महिलाओं का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित हो सकें।

UP Free Bus Service

अन्त, हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि, राज्य की आप सभी बुजुर्ग महिलाओं को इस योजना की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान करें ताकि आप सभी इस योजना मे, जल्द से जल्द आवेदन करके इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें क्योंकि यही इस आर्टिकल काम मूल ध्येय है।

Short Details

योजना का नामयूपी फ्री बस सर्विस
घोषित की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
घोषित तिथि10 अगस्त सन् 2022
लाभार्थी60 वर्ष की आयु से अधिक की महिलाएं
उद्देश्यसरकारी रोडवेज की बसों में निशुल्क यातायात की सुविधा प्रदान करना
साल2023
योजना की श्रेणीराज्य स्तरीय योजना
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही लॉन्च की जाएगी

UP Free Bus Service – लक्ष्य क्या है?

राज्य की सभी 60 वर्षीय या इससे अधिक आयु की महिलाओं को बस यात्राओं के दौरान होने वाली तमाम असुविधाओं को समाप्त करने के लिए  उत्तर प्रदेश सरकार ने, राज्य स्तर पर UP Free Bus Service को लांच करने का फैसला किया है जिसके तहत ना केवल राज्य की सभी  बुजुर्ग महिलाओं को नि – शुल्क बस  यात्रा प्रदान की जायेगी बल्कि उनका सामाजिक व आर्थिक विकास भी सुनिश्चित किया जायेगा ताकि उनका सतत व सर्वांगिन विकास हो सकें।

UP Free Bus Service Online Registration

प्रेरणा पोर्टल यूपी

यू.पी फ्री बस सर्विस – लाभ  व विशेषतायें?

  1. उत्तर प्रदेश, परिवहन विभाग द्धारा राज्य की सभी बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस यात्रा  प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया गया है ताकि राज्य की सभी बुजुर्ग महिलाओं का सामाजिक – आर्थिक विकास हो सकें,
  2. आपको बता दे कि, UP Free Bus Service की मदद से हमारी सभी योग्य बुजुर्ग महिलायें सुविधापूर्वक बिना किसी समस्या के ही राज्य की बसो मे नि – शुल्क  यात्रा कर पायेगे,
  3. योजना की मदद से ना केवल बुजुर्ग महिलाओं को बस पकड़ने और इसी प्रकार की अन्य असुविधाओं का सामना करने से मुक्ति मिलेगी बल्कि उनके रुपयो की भी बचत होगी,
  4. UP Free Bus Service का लाभ राज्य की सभी बुजुर्ग महिलाओं को प्राप्त हो इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्धारा कुल 150 बसो को हरी झंडी  दिखाई गई है औऱ
  5. अन्त में, इस प्रकार इस योजना की मदद से हमारी सभी बुजुर्ग महिलाओं का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित होगा आदि।

UP Free Bus Service – योग्यता क्या है?

  • आवेदक, अनिवार्य तौर पर महिला  होनी चाहिए,
  • आवेदक महिला की आयु अनिवार्य तौर पर 60  साल से अधिक होनी चाहिए औऱ
  • महिला, अनिवार्य तौर पर उत्तर प्रदेश  की  मूल व स्थायी निवासी  होनी चाहिए आदि।

यूपी बिजली सखी योजना ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश फ्री बस सर्विस 2023 – आवेदन हेतु अनिवार्य दस्तावेज?

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • वोटर कार्ड,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

UP Free Bus Service Online Registration 

उत्तर प्रदेश के हमारे सभी बुजुर्ग महिलायें जो कि, इस UP Free Bus Service का लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें इस योजना मे, आवेदन हेतु  कुछ समय इंतजार  करना होगा क्योंकि अभी इस योजना के तहत  आवेदन प्रक्रिया को शुरु नहीं किया गया है लेकिन जैसे ही शुरु किया जायेगा हम आपको तुरन्त सूचित करेगे ताकि आप सभी आवेदक इस योजना मे भारी मात्रा मे, आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

सारांश

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्धारा राज्य के सभी बुजुर्ग महिलाओं को बेहतर  यातायात सुविधायें प्रदान करने के लिए राज्य स्तर पर UP Free Bus Service को लांच किया गया है जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में, प्रदान की ताकि आप सभी इस योजना में, भारी मात्रा मे आवेदन करके इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके औऱ अपना सतत विकास कर सकें।

श्रमिक रोजगार योजना रजिस्ट्रेशन 2023

Leave a Comment