UP Free Tablet/Smart Phone Yojana 2023 | Online Registration

यूपी फ्री टैबलेट और स्मार्ट फोन योजना 2023

UP Free Tablet & Smart Phone Yojana 2023, up tablet yojana online registration form, free smartphone for students registration 2023, up.gov.in

हम, अपने सभी उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियो को बताना चाहते है कि, आपके डिजिटल शैक्षणिक विकास के लिए यू.पी की योगी सरकार ने, राज्य स्तर पर यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना 2023 को लांच कर दिया है जिसके तहत Graduation, Post Graduation, Technical or Diploma मे पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियो को मुफ्त टैबलेट व स्मार्टफोन प्रदान किये जायेगे ताकि उनका सतत व सर्वांगिन विकास हो सकें।

अन्त हम इस आर्टिकल में आप सभी विद्यार्थियो को विस्तार से UP Free Smartphone Yojana | Uttar Pradesh Free Tablet Yojana | यूपी फ्री टैबलेट योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023| UP Tablet Yojana | यूपी फ्री टैबलेट/ स्मार्टफोन योजना की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

UP Free Tablet Yojana & Smart Phone Yojana 2021

Uttar Pradesh Free Tablet Yojana  New Updates in Hindi

  • Uttar Pradesh Free Tablet Yojana का लाभ सभी को प्रदान करने के लिए डिजीशक्ति पोर्टल को लांच किया गया है,
  • योजना का लाभ सभी को मिले इसके लिए कुल 4700 करोड़ रुपयो का टेंडर जारी किया गया है,
  • Uttar Pradesh Free Tablet Yojana का लाभ सीधे राज्य के 1 करोड़ लाभार्थियो को प्रदान किया जायेगा,
  • सेवा प्रदान करने वाले सभी प्रदाताओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा,
  • राज्य के सभी सरकारी विघालयो के प्रधानाचार्यो को टैबलेट प्रदान किये जायेगे,
  • प्राथमिक विघालयो को भी टैबलेट प्रदान किये जायेगे और
  • राज्य के सभी स्किल्ड वर्कर्स को भी टैबलेट प्रदान किये जायेगे आदि।

UP Free Smartphone Yojana 2023– उद्धेश्य

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री. योगी आदित्यनाथ द्धारा आधिकारीक तौर पर UP Free Smartphone Yojana को लांच किया गया ताकि Graduation, Post Graduation, Technical or Diploma में पढ़ने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियो को मुफ्त टैबलेट व स्मार्टफोन प्रदान करके उनका शैक्षणिक विकास करते हुए उनका डिजिटल विकास किया जा सकें ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य है।

UP Free Tablet Yojana & Smart Phone Yojana लाभ व विशेषतायें क्या है?

सैमसंग स्मार्टफोन

मॉडलAO3/AO3s
रैम3 जीबी
रोम32 जीबी
प्रोसेसरऑक्टा कोर
केमर8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट
बैटरी5000 MAH
स्टोरेज बढ़ाने की क्षमता1 टीबी

लावा स्मार्टफोन

मॉडलLE000Z93P (Z3)
रैम3 जीबी
रोम32 जीबी
प्रोसेसरक्वाड कोर
केमर8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट
बैटरी5000 MAH
स्टोरेज बढ़ाने की क्षमता16 जीबी

सैमसंग टेलबेट

मॉडलT81n
रैम2 जीबी
रोम32 जीबी
प्रोसेसरक्वाड कोर
केमर8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट
बैटरी5100 MAH

लावा टैबलेट

मॉडलT81n
रैम2 जीबी
रोम32 जीबी
प्रोसेसरक्वाड कोर
केमर8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट
बैटरी5100 MAH

एसर टैबलेट

मॉडलAcer One 8 T4-82L
रैम2 जीबी
रोम32 जीबी
प्रोसेसरक्वाड कोर
केमर8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट
बैटरी5100 MAH

आवेदन हेतु क्या – क्या चाहिए?

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए हमारे सभी विद्यार्थियों को कुछ दस्तावेजो व पात्रताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं-

मांगे जाने वाले दस्तावेजों की सूची

  • सभी विद्यार्थियों का आधार कार्ड,
  • विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र,
  • विद्यार्थी का आय प्रमाण पत्र,
  • विद्यार्थी का आयु प्रमाण पत्र,
  • आवेदक विद्यार्थी का मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • आवेदनकर्ता का चालू मोबाइल नंबर,
  • पास पोर्ट साइज फोटो आदि।

यू.पी फ्री टेबलेट / स्मार्टफोन योजना 2023 – मांगी जाने वाली योग्यताओं की सूची

  • सभी आवेदक विद्यार्थी, स्थायी तौर पर उत्तर प्रदेश के निवासी होने चाहिए,
  • आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थी स्नातक, परा स्नातक, टेक्निकल या डिप्लोमा में, अध्ययनरत होना चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजों व पात्रताओँ की पूर्ति करने के लिए हमारे सभी विद्यार्थी इस कल्याणकारी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

 जल्द शुरु होगी आवेदन प्रक्रिया?

हम अपने सभी छात्रों को सूचित करना चाहते हैं कि अभी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टैबलेट और स्मार्ट फोन योजना 2023 की आधिकारिक घोषणा जारी की गई है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया यानी अप टैबलेट योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म शुरू नहीं किया गया है। इसलिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि राज्य के हमारे सभी छात्र इस कल्याण योजना के लिए आवेदन कर सकें और इस योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

UP Free Laptop Yojana 2023

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी , इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे जुड़े रहिये , और अपनी कीमती राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये ,इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलेगी।
धंन्यवाद।

Leave a Comment