{Registration} Yogi Free Laptop Yojana 2024 | योगी मुफ्त लैपटॉप योजना

Yogi Free Laptop Yojana 2024

ताजा जानकारी के अनुसार हम, अपने सभी कक्षा 10वीं व 12वीं के विघार्थियो को सूचित करना चाहते है कि, Yogi Free/Muft Laptop Yojana 2024 New List को जारी कर दिया गया है जिसके तहत पहले 10 टॉपर्स को ना केवल मुफ्त लैपटॉप प्रदान किया जायेगा बल्कि उनकी उच्च शिक्षा के लिए उन्हें 1,00,000 रुपयो की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जायेगी ताकि वे अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपना व अपनो के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

अन्त, हम, अपने इस लेख में, आपको Yogi Muft Laptop Yojana 2024, योगी मुफ्त लैपटॉप योजना के साथ – साथ योगी फ्री लैपटॉप स्कीम 2024 – पूरी जानकारी हिंदी में प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी विघार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर पायें।

Yogi Free Laptop Yojana 2024

Short Information

उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजनाYogi Muft Laptop Yojana 2024
योजना की शुरुआत किसने की?उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री. योगी आदित्यनाथ जी ने।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यराज्य में, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की स्थापना करना और मेधावी विघार्थियो को पुरस्कृत करके प्रेरणा व प्रोत्साहन प्रदान करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभउत्तर प्रदेश के 10वीं व 12वीं कक्षा के पहले 10 टॉपर्स को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा।
योजना के तहत जारी न्यू अपडेटYogi Muft Laptop Yojana 2021 – New List को जारी कर दिया गया है।
योजना के तहत क्या लाभ मिलेगा?इस योजना के तहत चुने जाने वाले सभी विघार्थियो को कुल 1,00,000 रुपय व मुफ्त लैपटॉप प्रदान किया जायेगा।

योगी फ्री लैपटॉप स्कीम 2024 – पूरी जानकारी हिंदी में

हम, अपने उत्तर प्रदेश के सभी मेधावी और मैरिट लिस्ट में, आने वाले स्टूडेंट्स को बताना चाहते है कि, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने, राज्य के सभी मेधावी विघार्थियो के शैक्षणिक सशक्तिकरण और उज्जवल भविष्य के लिए योगी मुफ्त लैपटॉप योजना 2023 का शुभारम्भ कर दिया है जिसके तहत ना केवल विघार्थियो को उच्च शिक्षा की प्राप्ति हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाता है बल्कि साथ ही साथ उनके मनोबल को बढ़ाकर उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण भी किया जाता है।

Read: UP BhuLekh यूपी भूलेख खतौनी

योगी मुफ्त लैपटॉप योजना 2024 का मौलिक लक्ष्य क्या है?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्धारा जारी इस कल्याणकारी व शैक्षणिक सशक्तिकरण को समर्पित योजना अर्थात् योगी मुफ्त लैपटॉप योजना 2021 के कई मौलिक लक्ष्य है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. राज्य की शिक्षा प्रणाली व व्यवस्था को पुन-जीवित करना,
  2. उत्तर प्रदेश की शैक्षणिक प्रतियोगिता को नये सिरे से स्थापित करना,
  3. यू.पी के सभी विघार्थियो को शिक्षा के प्रति जानगरुक और सतर्क बनाना,
  4. विघार्थियो के उज्जवल भविष्य के निर्माण के साथ – साथ उनका सतत विकास करना और
  5. पूरे राज्य में, शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक माहौल का सृजन करना आदि

उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यो को इस कल्याणकारी योजना के तहत प्राप्त किया जायेगा।

Read: {Apply} मुफ्त बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश

Yogi Muft Laptop Yojana 2024 से किन लाभो की प्राप्ति होगी?

यहां बहुत जरुरी है कि, हम, अपने सभी विघार्थियो को Yogi Muft Laptop Yojana 2024 से मिलने वाले लाभो के बारे मे, मौलिक जानकारी प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. राज्य के विघार्थियो को एक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना,
  2. कक्षा 10वीं व 12वीं में, टॉप करने वाले पहले 10 विघार्थियो को मुफ्त लैपटॉप प्रदान करके उनकी शिक्षा को डिजिटल बनाना,
  3. साथ ही साथ सभी पहले 10 टॉपर्स को 1 लाख रुपयो की वित्तीय मदद देना ताकि उनके माता – पिता पर उनकी उच्च शिक्षा के खर्च का बोझ ना पडें और वे आसानी से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपना व अपनो का सतत व सर्वांगिन विकास कर सकें आधि।

उपरोक्त सभी लाभ, इस योजना के तहत हमारे विघार्थियो को प्रदान किया जायेगा जिससे ना केवल उनका सतत विकास होगा बल्कि उनका सर्वांगिन विकास भी होगा।

Yogi Muft Laptop Yojana 2024 – New List हुई जारी?

उत्तर प्रदेश के अपने सभी मेधावी विघार्थियो को हम, सूचित करना चाहते है कि, उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्धारा 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणामें की घोषणा कर दी गई है जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री. आदित्यनाथ योगी जी ने, सभी सफल विघार्थियो को बधाई और शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यहां पर हम, विशेष तौर से अपने सभी विघार्थियो को बताना चाहते है कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्धारा जारी Yogi Muft Laptop Yojana की सूची भी तैयार कर ली गई है जिसके तहत कक्षा 10वीं व 12वीं में, टॉप करने वाले सभी पहले 10 विघार्थियो को 1 लाख रुपयो की शैक्षणिक प्रोत्साहन राशि के साथ – साथ एक लैपटॉप भी मुफ्त में, प्रदान किया जायेगा ताकि वे अपनी शिक्षा को डिजिटल आयाम दे सकें और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

Read: UP Mission Shakti Yojana 2024

अन्त, इस योजना के तहत पिछले साल कोरोना वायवस की वजह से परीक्षा पत्रो का सही समय पर मूल्याकंन नहीं हो पाया जिसकी वजह से देर हुई लेकिन त्वरित गति से मूल्यांकन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने, कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणामों के साथ – साथ Laptop के विजेता विघार्थियो की सूची भी जारी कर दी है जिसे हम, आपके समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

Yogi Muft Laptop Yojana 2024 – कक्षा 10वीं की New List

अपने पाठको व विघार्थियो की जानकारी के लिए हम, यहां कुछ ताजा आंकड़े प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा में, कुल 27,44,976 विघार्थी शामिल हुई,
  • कुल 23,986 विघार्थियो नें, सफलतापूर्वक परीक्षायें पास की और
  • उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना 2023 के तहत कुल 31 विघार्थियो का चयन किया गया आदि।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना 2024 के विजेता सभी पहले 10 टॉपर विघार्थियो की सूची इस प्रकार है-

  • रिया जैन, जिन्होंने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • अभिमन्यू वर्मा जिन्होंने 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • योगेश प्रताप सिंह जिन्होंने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • गौरव जिन्होने 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • शोभित कुमार जिन्होंने 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • शिवानी वर्मा जिन्हौंने 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • नीतिश कुमार जिन्होने 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • अंशिका बघेल जिन्होंने 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • हिमांशु विश्वकर्मा जिन्होंने 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और

ऋषभ सिंह जिन्होंने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये आदि।

उपरोक्त सभी विघार्थियो को Yogi Muft Laptop Yojana 2023 का लाभ प्रदान किया जायेगा।

Yogi Muft Laptop Yojana 2024 – 12वीं की न्यू लिस्ट

कुछ ताजा आंकड़े –

  • 12वीं कक्षा की परीक्षा में, शामिल हुए विघार्थियो की संख्या 51,30,481 रही,
  • कुल 76 प्रतिशत विघार्थियो ने, परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की आदि।

Read: {आवेदन} वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023

  • अनुराग मलिक जिन्होंने 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • प्रांजल सिंह जिन्होंने 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • उत्कर्ष शुक्ला जिन्होंने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • वैभव द्धिवेदी जिन्होंने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • आकांक्षा जिन्होने 94.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • गरिमा कौशिक जिन्होंने 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • पूजा मौर्या जिन्होंने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • अंकुश राठौर के साथ – साथ मानु मिश्रा जिन्होंने 93.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
  • केशव जिन्होने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और
  • रिद्धिमा जिन्होंने 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये आदि।

उपरोक्त सभी विघार्थियो को हम, अपनी तरफ से बधाई देते है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

अन्त, उपरोक्त सभी मेधावी विघार्थियो को Yogi Muft Laptop Yojana 2023 के तहत ना केवल मुफ्त में, लैपटॉप प्रदान किया जायेगा बल्कि उन्हें वित्तीय प्रोत्साहन राशि के तौर पर 1,00,000 रुपयो की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जायेगी ताकि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकें।

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलेगी , धंन्यवाद।

Leave a Comment