Corona Relief Fund सभी लाभार्थी को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता

कोरोना रिलीफ पैकेज 2023 | corona rahat package in India | कोरोना राहत पैकेज | Corona Relief Fund haryana/odisha/bihar/uttar pradesh up/ Corona Relief Fund List in India

हम अपने इस लेख के माध्यम  से आपको बताना चाहते हैं कि, मुसीबत की इस घड़ी में हमारे गरीब भाईयों को दोहरी मार से बचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत ’’ कोरोना रिलीफ पैकेज (Corona Relief Fund)” की घोषणा केंद्र सरकार ने कर दी हैं। मौजूदा हालातों में सरकार द्धारा शुरु किये जा रहे हर पैकेज या योजना का एकमात्र उद्धेश्य अपने नागरिको को इस मुसबीत की घड़ी में उन्हें सुरक्षा और आश्वासन प्रदान करना हैं।

कोरोना रिलीफ पैकेज, की पृष्टभूमि-

इस आपात स्थिति में जब कोरोना वायरस और हंता वायरस ने पूरी दुनिया को दहशत से भर दिया है, तो वे भारत में भी पैर पसार रहे हैं लेकिन भारत सरकार ने भी इस वायरस से जीत की तैयारी के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जिसके तहत भारत सरकार ने पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया है। इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर हमारे आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े तबकों पर पड़ा है, जिनके लिए दो वक्त की रोटी भी किसी पहाड़ से कम नहीं है.

Corona Relief Fund

उनके पास रोटी नहीं हैं, रोजगार नहीं हैं और ऊपर से अपने परिवार की जरुरतो को पूरा करने का बोझ इस समय हमारे गरीब किसान भाईयों पर ही पड़ रहा हैं। उन्हें इसी परेशानी से बचाने  के लिए और उनके और उनके भरण-पोषण करने के लिए सरकार लगातार अपने प्रयास कर रही हैं और उसी दिशा में सरकार का अगला कदम हैं ,’’ कोरोना रिलीफ पैकेज ’’ जिसके तहत हमारे किसान भाईयों को 2000 रु सीधा उनके खातो में जना किया जायेगा।

क्या हैं कोरोना रिलीफ पैकेज, सरकार का बड़ा ऐलान-

कोरोना रिलीप पैकेज को, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कोविड-19 अर्थात् कोरोना वायरस के प्रकोप से हमारे किसान भाईयों और गरीबो को बचाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  कोरोना रिलीफ पैकेज की घोषणा कर दी हैं जिसके तहत हमारे किसान भाईयों के खातो में सीधा 2000 रु जमा कियें जायेंगे।

पी.एस किसान के लाभार्थियो को मिलेगा 2000 रु की सहायता

केंद्र सरकार द्धारा हमारे किसान भाईयों की आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकान ने बड़ा ऐलान कर दिया हैं जिसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को सीधा उनके खाते में 2000 रु की आर्थिक सहायता दी जायेगी ताकि 21 दिनों का तालाबंदी के दौरान हमारे किसान भाईयों को किसी तरह की आर्थिक परेशानी ना होने पाय।

कई अन्य योजनाओं की भी की गई हैं घोषणा-

कोरोना वायरस के प्रकोप से हर भारतीय को बचाने के लिए भारत सरकार ने अन्य योजनाओ की शुरुआत की भी की गई हैं आधिकारीक घोषणा ताकि हर भारत वासी इस मुसीबत की घड़ी में सरकार का साथ देकर इस वायरस से जीत प्राप्त कर सकें जैसे कि-

  1. कोरोना से गरीब कल्याण योजना की सहायता से जीतेगा भारत

इन उपरोक्त परिस्थितियो को देखते हुए ही भारत सरकार द्धारा अपने नागरिको के कल्याण के लिए ’’ गरीब कल्याण योजना ’’ को घोषणा की गई हैं ताकि इन हालतो में हमारे गरीब भाई-बहनों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और वे मुसीबत के इन दिनों में पूरी तरह से भारत सरकार का साथ दें और मिलकर इस वायरस से जीत सकें। जानिए कोरोना वायरस से कैसे बचें

  1. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की मूलभूत विशेषताएं-

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को घोषित किया गया हैंउसकी कुछ बेहद मूलभुत विशेषताए हैं जिनको हर इन बिंदुओं के सहारे प्रकट कर रहे हैं-

  1. इस योनजा के द्धारा भारत सरकार मुसीबत की इस घड़ी में अपने नागरिको की हर अन्न, धन और आश्वासन से सुरक्षा कर रही हैं,
  2. 3 महिनो तक इस योजना की सुविधाओं को किया जायेगा लागू,
  3. इस योजना के तहत 80 करोड़ परिवारो को अन्न से सम्पन्न बनाया जायेगा,
  4. परिस्थिति को देखते हए हमारे किसान भाईयों को इस मुसीबत से बचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली किश्त की पहली अदायगी अप्रैल के पहले सप्ताह में कर दी जायेगी,
  5. हर परिवार को 5 किलों गेंहू या चावल और 1 किलों दाल मुफ्त मे दिया जायेगा। इससे पहले वो जितना अनाज लेते रहे हैं वो तो लेगे हैं ये अनाज उन्हें मुफ्त में अतिरिक्त मिलेगा,
  6. हर गरीब के बैंक खातो में 2000 रु की राशि को सीधा जमा किया जायेगा आदि।

उपरोक्त कुछ ऐसे विशेषताए हैं जिनका यहां पर वर्णन करना बेहद जरुरी हैं।

Read: COVID 19 Map: Coronavirus World Map Live Tracker

  1. बिगड़ते हालातो को देखते हुए कि गई हैं ये घोषणाएं

  हालातों को सामान्य बनाये रखने के लिए भारत सरकार की तरफ से एक प्रेस वार्ता में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. रक्षा की पहली पंक्ति अर्थात् First Line of Defense की हैसियत से काम कर रहें हमारे चिकित्सा कर्मियो को मिलेगा 50 लाख का जीवन बीमा,
  2. हमारे विधवा बहनो, बुर्जुर्गो और दिव्यांग भाई-बहनो को तीन माह तक 1000 रु की आर्थिक राशि प्रदान की जायेगी जिससे करीब 3 करोड़ लोगो को लाभ मिलेगा,
  3. उज्जवला योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियो को 3 माह तक मुफ्त में मिलेगा गैसे सिलेंडर जिससे 8 करोड़ लाभार्थियो को मिलेगा लाभ,
  4. जन-धन खातो के तहत जिन महिला खाताधारको का खाता बैंक में हैं उन्हें 500 रु 3 माह उनके खातो में जमा कराये जायेंगे और इससे 20 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ।

उपरोक्त अतिरिक्त लाभ भारत सरकार द्धारा इस मुसीबत की घड़ी में अपने नागरिको की प्रदान की जायेगी।

Read: जानिए कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव

4 प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई हैं-

कोरोना वायरस के कारण हुई आपात स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना की शुरुआत कर दी गई हैं ताकि इस मुसीबत की घड़ी मं किसी भी भारतीय को अनाज या खाद्य पदार्थ मुहैया करवाई जा सकें।

इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए कोई ऑनलाईन पंजीकरण की व्यवस्था नहीं की गई हैं इसलिए इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर अपने राशन कार्ड के द्धारा 2 रु प्रति किलों की दर से गेंहू और 3 रु प्रति किलों की दर से चावल प्राप्त कर सकते हैं इसकेसाथ ही साथ सरकार द्धारा दिये जा रहे 5 किलो चावल, 5 किलों गेंहू व 1 किलो दाल मुफ्त में प्रदान किया जा रहा हैं।

अन्त हम सिर्फ इतना ही कह सकते हैं कि, इस आपात स्थिति में हम जितना अपने सरकार का साथ उतना ही बेहतर हैं क्योंकि हम मिलकर ही इस वायरस से जीत सकते हैं।

Read: CoronaVirus Kya Hai in Hindi

Leave a Comment