प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील ये 7 काम करे Corona से बचाव के लिए

प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील

प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील;  हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर जैसे कि आप जानते हैं कि आज हमारा देश जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है उससे तो आप वाक़िफ़ ही होंगे की कोरोना  जैसे महामारी वायरस  ने  चंद ही  महीनों में पूरे विश्व में तबाही मचा रखी है प्रत्येक देश इस जानलेवा वायरस वायरस से लड़ रहा है।

जाने कोरोना महामारी संकट कब खत्म होगा

उनकी यही  गलती रही कि उन्होंने सही समय पर देश में लॉक डाउन नहीं किया जिसका इसका कारण आज अमेरिकी नागरिक भुगत रहा है। जैसे कि दोस्तों आप जानते हैं हमारे नरेंद्र मोदी जी ने  देश को संबोधित करते हुए इस संकट काल में सावधानी बरतने की अपील की।

कोरोना हेल्पलाइन नंबर

मोदी  जी के इस आर्डर का हम सह सम्मान स्वागत करते है और  उनके द्वारा बताये गए सात वचनो को आपके सामने प्रस्तुत करते है।यदि देश का प्रत्येक नागरिक इन 7 मंत्रों या बातों का ध्यान रखें तो जो आप यकीन मानो यह कोरोना वायरस जल्द ही हमारे देश से खत्म हो जाएगा।

यह वह सात वचन इस प्रकार है जो नरेंद्र मोदी जी ने कहे थे:-

  1. पहला वचन: अपने घर के बड़े बुजुर्गों का ध्यान रखें ख़ास तौर से उन बुजुर्गों का जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता या वो छोटे मोटे रोगों से ग्रसित हो
  2. दूसरा वचन: सरकार द्धारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशो का पालन कीजिए,
  3. तीसरा वचन: अपनी प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशो का पालन कीजिए,
  4. चौथा वचन: हर भारतवासी अपने फोन में आरोग्य सेतू ऐप्प को डाउनलोड करें,
  5. पांचवा वचन: हर भारतवासी को गरीब परिवारो के देख-भाल का जिम्मा उठाना होगा,
  6. छठा वचन: अपने यहां काम कर रहे लोगो के प्रति सहानुभूति रखें औऱ उन्हें नौकरी से ना निकाले व
  7. सातवां वचन: भारतवर्ष के कोरोना योद्धाओं अर्थात् पुलिस कर्मियों, चिकित्सको, नर्सो व अन्य सभी मूलभुत जरुरत पूरी करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें।

Corona Relief Fund: सभी लाभार्थी को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता

Leave a Comment