How To Change Name In Aadhar Card ? आधार कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारे

Aadhar Card Me Naam/name Kaise Change Kare 

आधार कार्ड में, अपना नाम कैसे सुधारे? ।। Aadhar Card Me Naam/name Kaise Sudhare? ।। aadhar card me name change karne ke liye documents? ।। aadhar card mein naam kaise change karen online? ।। ऑनलाइन आधार कार्ड में, नाम सुधारने की पूरी प्रक्रिया ? How To Change Name In Aadhar Card  

आधार कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारें? अगर आप भी इस चिंता से पीड़ित हैं तो आपको बता दें कि आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में नाम सुधार के लिए अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं, जिसके तहत गलत नाम वाले लोगों ने आधार कार्ड या पुराना सरनेम प्रिंट कर लिया है। परिवर्तनकर्ता अपने आधार कार्ड में अपने नाम और उपनाम में आसानी से सुधार कर सकते हैं।

यदि आपके आधार कार्ड पर आपका नाम गलत प्रिंट हो गया है या फिर आपकी शादी हो गई है और आप अपने सरनेम में, सुधार करवाना चाहते हैं आपको हमारा ये लेख ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि हम, अपने इस लेख में, आपको How To Change Name In Aadhar Card ? की दोनो प्रक्रिया अर्थात् ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रियाओँ के बारे में, विस्तार से बतायेगे ताकि हमारे सभी आधार कार्डधारक आसानी से अपने आधार कार्ड में, अपने नाम व सरनेम में, सुधार करके आधार कार्ड का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

इसलिए हम, अपने इस लेख में, आपको Aadhar Card Me Naam Kaise Sudhare?, aadhar card me name change karne ke liye documents? व ऑनलाइन आधार कार्ड में, नाम सुधारने की पूरी प्रक्रिया के बारे में, विस्तार से बतायेगे ताकि आप आसानी से अपना आधार कार्ड में, अपना नाम व सरनेम ठीक करवा पाये।

How To Change Name In Aadhar Card 

UIDAI की नई पहल कौन सी है?आधार कार्ड में, अपना नाम ऑनलाइन व ऑफलाइन सुधारे।
पहल की शुरुआत किसने की?UIDAI ने।
पहल का केंद्रीय उद्धेश्यलोगो सभी उनके आधार कार्ड का पूरा लाभ प्रदान करना।
इन्हें मिलेगा पहल का लाभपहल के मुताबिक सभी दस्तावेजो की पूर्ति करने वाले लोगो इसका लाभ मिलेगा।
पहल के तहत आधार केंद्र व ऑनलाइन माध्यम से सुधार करवाने पर कितना शुल्क देना होगा?50 रुपय।
पहल के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंकयहां क्लिक करें
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्रटॉल फ्री नंबर – 1947 आदि।

Aadhar Card Me Naam Kaise Sudhare?

भारत सरकार ने, आम आदमी के अधिकार अर्थात् आधार कार्ड में, किसी कारणवश या गलती से छपे गलत नाम या सरनेम को सुधारने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो प्रक्रियाओँ को शुरु कर दिया है जिसके तहत आप घर बैठे-बैठे भी अपने नाम या सरनेम में, सुधार कर सकते हैं और चाहे तो आधार केंद्र पर जाकर सिर्फ 50 रुपयो के शुल्क पर इसके सुधार करवा सकते हैं।

बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

आधार कार्ड में जन्म तिथि कैसे बदले?

aadhar card me name change karne ke liye documents?

यदि आप भी अपने आधार कार्ड में, छपे गलत नाम को या फिर अपने सरनेम में सुधार करना चाहते हैं तो आपको इन दस्तावेजो में से किसी एक दस्तावेज की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. पास पोर्ड,
  2. पैन कार्ड,
  3. फोटो वाला राशन कार्ड,
  4. ड्राईविंग लाइसेंस,
  5. नरेगा जॉब कार्ड,
  6. क्रेडिट कार्ड जिस पर आपकी तस्वीर हो,
  7. पेंशनभोगी कार्ड जिस पर आपकी तस्वीर हो,
  8. आपकी पहचान को प्रमाणित करता पंचायत का प्रमाण पत्र जिस पर आपकी तस्वीर हो,
  9. फोटो युक्त स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र,
  10. बैंक खाता पासबुक व पहचान पत्र आदि।

उपरोक्त में से किसी भी एक दस्तावेज की पूर्ति करके हमारे सभी आवेदक आसानी से अपने आधार कार्ड में, अपने नाम व सरनेम में, सुधार कर सकते हैं।

aadhar card mein naam kaise change kare online?

हमारे सभी आधार कार्डधारक आसानी से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में, नाम या सरनेम कैसे सुधार सकते हैं उसकी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले सभी आधार कार्डधारको को आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका होम-पेज कुछ इस प्रकार से होगा –
Aadhar Card Me Naam Kaise Change Kare in Hindi
  • यहां पर आपको Update Aadhar Option मिलेगा जो कि, इस प्रकार से होगा –
  • इसमें आपको Update Demographics Data Online का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस पेज पर आपको ’’ Proceed to Update Aadhar ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसके बाद अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार से होगा –
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और साथ ही साथ कैप्चा कोड को दर्ज करके ’’ Send OTP ’’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी भेजा जायेगा,
  • इस OTP को दर्ज करने के बाद आपके सामने इसका मेन पेज खुलेगा जिसमें आपको सभी जानकारी सही से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले दस्तावेजो मे से किसी एक को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • इसके बाद आपको 50 रुपयो की फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी,
  • अन्त में, आपको इसे सबमिट कर देना होगा औऱ इसकी रसीद सुरक्षित रख लेनी होगी।

उपरोक्त प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद हमारे सभी आधार कार्डधारक अपने नाम में, सुधार व सरनेम में, सुधार कर सकते हैं।

Aadhar Card Me Naam आधार केंद्र से Kaise Sudhare?

हमारे वे सभी आधार कार्डधारक व्यक्ति जो इन्टरनेट की सुविधा प्राप्त नहीं कर सकते हैं वे आसानी से आधार केंद्र जाकर भी अपने आधार कार्ड में, नाम / सरनेम में, सुधार कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

Aadhar Card Me Naam Kaise Change Kare 5
  • अब आपको इस फॉर्म में, केवल अपना सही नाम / सरनेम और आधार नंबर लिखना होगा,
  • इसके बाद आपको पास के आधार केंद्र या डाकघर / पोस्ट ऑफिश जाना होगा,
  • नाम व सरनेम में सुधार के लिइ जरुरी दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा,
  • यहां पर आधार केंद्र कर्मचारी आपका फॉर्म भरकर व Demographics Date लेकर कम्प्यूटर पर अपडेट करेंगे और
  • आपको इसके लिए कुल 50 रुपयो का शुल्क देना होगा और अन्त में, इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

इसक बाद जल्द से जल्द आपके नाम व सरनेम में सुधार कर दिया जायेगा।

जानिए आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा?

अब सिर्फ एक Click से जानिए Aadhar Card से जुड़े सभी सवाल!

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी कीमती राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने सहायता मिलेगी , धंन्यवाद।

Leave a Comment