{Apply} Bhavantar Bhugtan Yojana 2023 | भावांतरण भुगतान योजना आवेदन

Bhavantar Bhugtan Yojana 2023

भावांतरण भुगतान योजना 2023 ।। Bhavantar bhugtan yojana in hindi ।। bhavantar bhugtan yojana registration ।। मध्य प्रदेश भावांतरण भुगतान योजना 2023 – पूरी आवेदन प्रक्रिया ।

Introduction

मध्य प्रदेश के सभी अन्नदाताओ को अर्थात् किसानो को हम, बताना चाहते हैं कि,Bhavantar Bhugtan Yojana 2023 की मदद से खरीफ 2019-20 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया हैं जिसके तहत हमारे सभी किसान भाई-बहन इस योजना मे, आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ताकि वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

राज्य सरकार द्धारा जारी ई-उपार्जन पोर्टल की शुरुआत आधिकारीक तौर पर साल 2019 में, हुई जिसका एकमात्र लक्ष्य किसानो का सामाजिक-आर्थिक विकास करना और उन्हें अपनी फसलो का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करके उनका कृषि-विकास करना था ताकि वे अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें और इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए हम, आपको अपने इस लेख में, आज भी Bhavantran Bhugtan Yojana 2023 की पूरी जानकारी व आवेदन प्रक्रिया के बारे में, बतायेगे ताकि हमारे सभी किसान योजना मे, भारी मात्रा में, आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

मध्य प्रदेश सरकार की नई योजनाभावांतरण भुगतान योजना 2023
योजना के तहत किस फसल के लिए आवेदन जारी हैं?खरीफ 2023 के लिए।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यकिसानो का सामाजिक-आर्थिक विकास करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभराज्य के सभी किसानो को मिलेगा इस योजना का सीधा लाभ।
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंकयहां पर क्लिक
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्रजल्द जारी किया जायेगा।

Bhavantran Bhugtan Yojana 2023

भावांतरण भुगतान योजना 2023 मध्य प्रदेश सरकार की एक बेहद कल्याणकारी व लाभकारी योजना हैं जिसके तहत किसानो को सामाजिक-आर्थिक विकास किया जायेगा क्योंकि इस योजना को आधिकारीक तौर पर साल 2019 में शुरु किया गया था ताकि गिरती कृषि कीमतो को संतुलित किया जा सकें।

इस योजना के तहत जारी ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल की सहायता से पिछले 5 वर्षों में 118.57 किसानों को एमएसपी मूल्य पर पंजीकृत किया गया था, जिसमें से 2415.61 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न 64.35 लाख किसानों से खरीदा गया था, जिसके लिए कुल 6,9111 रुपये का प्रत्यक्ष भुगतान किया गया था। करोड़ ऐसा इसलिए भी किया गया ताकि हमारे किसानों पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े और वे स्वतंत्र रूप से अपना विकास कर सकें। इसके लिए उन्हें लेख में नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन करना होगा और उसकी रसीद प्राप्त करनी होगी।

{Apply} मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना 2023

भावांतरण भुगतान योजना 2023 – किन फसलो को किया गया हैं शामिल?

अपने किसानो को हम, बताना चाहते हैं कि, भावांतरण भुगतान योजना 2023 के तहत किन फसलो को शामिल किया गया हैं उनकी सूची इस प्रकार से हैं –

  1. धान, उड़द, तुअर व मूंग आदि खरीफ फसलो को शामिल किया जायेगा,
  2. मक्का, ज्वार, सोयाबीन व मूंगफली आदि खरीफ फसलो को शामिल किया जायेगा और
  3. इस योजना के तहत राज्य में, अब कपास, मूंग व उडद आदि फसलो को भी शामिल किया जायेगा आदि।

उपरोक्त सभी फसलो  को इस योजना के तहत शामिल किया जायेगा ताकि हमारे किसानो को इस योजना का लाभ मिल सकें।

Bhavantran Bhugtan Yojana 2023 – मिलने वाले प्राथमिक लाभो की सूची

भावांतरण भुगतान योजना 2023 से हमारे किसानो को मिलने वाले प्राथमिक लाभो की एक सूची हम, आपके सामने रखना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. योजना के तहत मध्य प्रदेश के सभी किसान भाई-बहनो को लाभान्वित किया जायेगा,
  2. Bhavantran Bhugtan Yojana 2023 की मदद से सभी किसानो के बैंक खाते में, बिक्रय मूल्य व लाभकारी मूल्य के अन्तर को जमा किया जायेगा,
  3. किसानो को अगले फसल की बुबाई व सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में, आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  4. योजना के तहत किसानो को उनके घाटे की पूरी राशि प्रदान की जायेगी और
  5. साथ ही साथ किसानो को सरकारी की अन्य योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेगा आदि।

उपरोक्त सभी प्राथमिक लाभ, इस योजना के तहत हमारे किसानो को प्रदान किया जायेगा।

डाकघर बचत योजना 2023

भावांतरण भुगतान योजना 2023 – रबी व खरीफ फसल 2023 के लिए MSP

रबी फसल 2023 के लिए जारी MSP मूल्य सूची

  1. लहसून – 3,200 रुपय प्रति क्विंटल,
  2. चना – 4,400 रुपय प्रति क्विंटल,
  3. मसूर – 4,250 रुपय प्रति क्विंटल और
  4. सरसो – 4,000 रुपय प्रति क्विंटल,
  5. प्याज – 8 रुपय प्रति किलो,
  6. तुअर रेट – 3.860 रुपय प्रति क्विंटल और
  7. गेहूं का MSP मूल्य – 2,000 रुपय प्रति क्विंटल आदिष

खरीफ फसल 2023 के लिए जारी MSP मूल्य सूचीट

  1. रामतिल – 5,877 रुपय प्रति क्विटंल,
  2. तिल – 5,675 रुपय प्रति क्विटंल,
  3. मूंगफली – 4,890 रुपय प्रति क्विटंल,
  4. मूंग – 6,975 रुपय प्रति क्विंटल,
  5. उड़द – 5,600 रुपय प्रति क्विंटल,
  6. तुअर – 5,675 रुपय प्रति क्विंटल,
  7. कपास लम्बा रेसा – 5,450 रुपय प्रति क्विंटल,
  8. कपास मध्यम रेसा – 5,150 रुपय प्रति क्विंटल,
  9. अरहर – 5,675 रुपय प्रति क्विंटल,
  10. बाजरा – 1,950 रुपय प्रति क्विंटल आदि।

भावांतरण भुगतान योजना के तहत जारी खरीफ व रबी फसलो के लिए जारी MSP मूल्य सूची को हमने आपके सामने प्रस्तुत किया ताकि आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

दिल्ली मुख्यमंत्री फ्री तीर्थ यात्रा योजना

Bhavantran Bhugtan Yojana 2023 – किन कागजो व योग्यताओ की जरुरत होगी?

भावांतरण योजना मे, किन कागजो व योग्यताओ की जरुरत होगी उसकी एक संक्षिप्त सूची हम, आपके सामने प्रस्तुत करना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

जरुरी कागजो की सूची

  1. किसान का आधार कार्ड,
  2. स्थायी मूल आवास प्रमाण पत्र,
  3. मतदान या पहचान पत्र व बैंक खाता पासबुक,
  4. किसान के पास यदि सिकमी या पट्टा भूमि हैं तो उसके संबंध में, प्राधिकरण पत्र व भूमि मालिक का ऋण पासबुक और
  5. आवेदक की ताजा तस्वीर व मोबाइल नंबर आदि।

जरुरी योग्यताओ की सूची

  1. किसान, मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  2. आवेदक, एक दस्तावेजी तौर पर प्रमाणित किसान होना चाहिए,
  3. योजना में, आवेदन हेतु समग्र आई या आधार कार्ड अनिवार्य तौर पर होना चाहिए और
  4. पंजीकरण के लिए चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी कागजो व योग्यताओ की पूर्ति करने के बाद हमारे सभी मध्य प्रदेश के किसान भाई-बहन इस योजना मे, आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

भावांतरण भुगतान योजना 2023 – कैसे करना होगा ऑनलाइन पंजीयन?

मध्य प्रदेश के हमारे सभी किसान भाई-बहन आसानी से ई-उपार्जन पोर्टल पर जाकर ’’ भावांतरण भुगतान योजना 2021 ’’ के तहत खरीफ 2019-20 के लिए अपना पंजीयन कर सकते हैं जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  • किसान भाईयो को सर्वप्रथम ई-उपार्जन पोर्टल की आधिकारीक वेबसाइट पर आना होगा जिसके लिए आपको यहां पर क्लिक करना होगा,
  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का होम-पेज खुलेगा –
  • होम-पेज पर आपको ’’ खरीफ 2023 ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का होम-पेज खुलेगा –
  • इस पेज पर आपको ’’ खरीफ उपार्जन वर्ष 2022 हेतु किसान पंजीयन आवेदन ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा
  • उपरोक्त प्रकार से आपके सामने इसका पंजीयन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा,
  • जिसके बाद आपको उपरोक्त सभी जानकारीयो को दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको ’’ पंजीयन करें ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद इसका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा,
  • इस आवेदन फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और
  • अन्त में, आपको ’’ सबमिट ’’ के विकल्प पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर देना होगा और इसकी रसीद का प्रिंट-आउट प्राप्त कर लेना होगा।

ऊपर बताये गये सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे किसान भाई इस योजना में, आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी , इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुडे रहिये और अपनी कीमती राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलेगी , धंन्यवाद।

Leave a Comment