बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 – Bihar Kanya Utthan Yojana 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kanya Utthan Yojana :-

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024 Application Form | bihar mukhyamantri kanya utthan yojana online apply 2024|| बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2024|| मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना pdf Form || मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑफिसियल वेबसाइट || Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar Online Form | बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 

बिहार की नीतिश सरकार ने, बिहार राज्य की सभी कन्याओ के सम्पूर्ण व सतत उत्थान के  लिए बेहद कल्याणकारी योजना बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 को आधिकारीक तौर पर जारी कर दिया है जिसके तहत हमारी सभी कन्याओ को उनके जन्म  के समय 2,000 रुपयो की आर्थिक सहायता को मिलाकर अलग-अलग चरणो को मिलाकर कुल 25,000 रुपयो की आर्थिक सहायता देकर उनका उत्थान व सम्मान दोनो बढाया जायेगा ताकि हमारी कन्यायें आत्मनिर्भर बनकर अपना व अपनो का भविष्य संवार सकें व एक सतत व खुशहाल जीवन प्राप्त कर सकें।सकें।

हम, अपने इस लेख में, सभी कन्याओ व अभिभावको को mukhyamantri kanya utthan yojana 2024 व mukhyamantri kanya utthan yojana Bihar Online Apply 2024 की पूरी जानकारी देंगे, इसके मौलिक लक्ष्यो व लाभो के बारे में बतायेगे, इसके तहत मांगे जाने वाले दस्तावेजो व पात्रताओ के बारे में, बतायेगे औऱ साथ ही साथ किस प्रकार हमारी कन्याओ को अभिभावको को इस योजना में, आवेदन करना होगा उसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में, विस्तार से चित्र सहित बतायेगे ताकि हमारे अधिक से अधिक कन्यायें इस योजना से लाभान्वित हो सकें और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

योजना का नाममुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024
योजना के पहलकर्ताबिहार सरकार।
योजना का मौलिक उद्धेश्यबिहार की सभी कन्या शक्ति को आत्मनिर्भर व आत्मसशक्त बनाना।
योजना के लाभार्थीयोजना के तहत बिहार की हर योग्य कन्या।
योजना के केद्रीय बिंदु2,240 करोड रुपयो की लागत से हमारी सभी कन्याओ का सतत व समावेशी विकास करना।
आवेदन की स्थितियोजना में, ऑनलाइन आवेदन जारी हैं।
योजना से संबंधित सभी लिंकयोजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक-

 

http://ekalyan.bih.nic.in/ ।

योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबरयोजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर-

 

आदर्श अभिषेक – 8292825106।

अब तक, बिहार सरकार ने हर साल शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर 840 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। लेकिन अब राज्य सरकार “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar 2023” के लिए 1400 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस तरह, राज्य सरकार अब लड़कियों के कुल समावेशी विकास पर 2240 करोड़ खर्च करेगी। । बिहार सरकार ने 16 मिलियन लड़कियों को सालाना लाभ देने के लिए अप्रैल 2018 में यह नई योजना शुरू की है। यह एक सार्वभौमिक योजना है जो जाति, धर्म या आय के आधार पर बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों पर लागू होती है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024– मौलिक लक्ष्य

हम, अपने सभी कन्याओ के अभिभावको को इसके मौलिक लक्ष्यो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. हमारी सभी कन्याओ का सतत व समावेशी सशक्तिकरण व विकास करना,
  2. हमारी सभी कन्याओ को लेकर समाज में,फैसी दुषित मानसिकता को सकारात्मकता से परिवर्तित करना,
  3. हमारी सभी कन्याओ की बेहतर शिक्षा-दीक्षा, खान-पान औऱ जीवन- शैली प्रदान करना,
  4. माता-पिता पर से कन्या की शिक्षा का पूरा आर्थिक बोझ समाप्त करना,
  5. हमारी सभी कन्याओ को कन्या के बोझ वाली मानसिकता से मुक्त करते हुए कन्या को ’’ नये और उज्जवल भविष्य के अवसर ’’ के तौर पर स्थापित करना औऱ
  6. हमारी सभी कन्याओ को आत्मनिर्भर व आत्मसशक्त बनाना आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यो की पूर्ति इस योजना के तहत की जायेगी जिससे हमारी सभी कन्याओ की सर्वांगिन विकास होगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024– मौलिक लाभो

हम, अपने सभी कन्याओ के अभिभावको को इसके मौलिक लाभो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. कन्या के जन्म के समय अभिभावको को 2,000 रुपयो की आर्थिक सहायता दी जायेगी ताकि कन्या के जन्म के उत्सव को मनाया ज सकें,
  2. कन्या के अलग-अलग शैक्षणिक स्तरो पर अलग-अलग आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना,
  3. कन्या के बी.ए पास होने पर 25,000 रुपयो की आर्थिक प्रोत्साहन राशि प्रदान करना,
  4. हमारी सभी कन्याओ का सतत व समावेशी सशक्तिकरण व विकास हुआ हैं,
  5. हमारी सभी कन्याओ को लेकर समाज में,फैसी दुषित मानसिकता को सकारात्मकता से परिवर्तित हुई हैं,
  6. हमारी सभी कन्याओ की बेहतर शिक्षा-दीक्षा, खान-पान औऱ जीवन-शैली की सौगात मिली हैं,
  7. हमारी सभी कन्याओ को कन्या के बोझ वाली मानसिकता से मुक्त करते हुए कन्या को ’’ नये और उज्जवल भविष्य के अवसर ’’ के तौर पर स्थापित हुई हैं औऱ
  8. हमारी सभी कन्याओ को आत्मनिर्भर व आत्मसशक्त बनी हैं आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लाभो की प्राप्ति इस योजना के तहत की गई जिससे हमारी सभी कन्याओ का सतत व सर्वांगिन विकास हुआ हैं।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar 2024

EventsBenefits
कन्या के जनम पर₹ 2000/-
कन्या के एक बर्ष पूर्ण होने पर एंव आधार पंजीकरण कराने पर₹ 1000/-
कन्या के दो वर्ष पुरे होने पर (टीकाकरण उपरांत)₹ 2000/-
प्रतिवर्ष 1-2  पोशाक₹ 600/-
प्रतिवर्ष 3-5 पोशाक₹ 700/-
प्रतिवर्ष 6-8 पोशाक₹ 1000/-
प्रतिवर्ष 9-12 पोशाक₹ 1500/-
इंटरमीडिएट उतरींन करने पर (अविवाहित)₹ 10,000/-
सनातक उतरींन करने पर₹ 25,000/-

(I) लड़की के जन्म पर (रु 5,000): –

अब बिहार राज्य में, सभी लड़कियों को जन्म के समय 5000 रुपये (पहली राशि 2000 रुपये थी) मिलेगी। यह राशि इस प्रकार दी जाएगी: –

  • राज्य सरकार रुपये की पहली किस्त प्रदान करेगी। बालिका के जन्म के समय 2,000।
  • 1 वर्ष की आयु में, बिहार सरकार बालिकाओं के अभिभावक को 1,000 रुपये की दूसरी किस्त प्रदान करेगी। इस राशि के लिए, प्रत्येक 1 वर्ष के बच्चे को आधार संख्या से जोड़ा जाना चाहिए।
  • बालिका के टीकाकरण के पूरा होने के बाद, रुपये की अंतिम किस्त। 2,000 माता-पिता को भी दिया जाएगा।
  • ये प्रोत्साहन नींव संबंध के पूर्ण टीकाकरण और लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेंगे और इसे बढ़ावा देंगे।

बिहार स्कॉलरशिप 2024 – अप्लाई करें ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

(II) इंटरमीडिएट (Intermediate)परीक्षा उत्तीर्ण करने पर (रु 10,000): –

बिहार मुख्मंत्री कन्या योजना के तहत, जब कोई लड़की इंटरमीडिएट (Intermediate) परीक्षा पास करती है, तो उसे प्रोत्साहन के रूप में 10,000 रुपये मिलेंगे। लेकिन इस राशि का लाभ लेने के लिए एक शर्त है कि लड़की अविवाहित होनी चाहिए। इस योजना से विवाहित लड़कियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। इस प्रकार लड़कियों का बाल विवाह रोक कर उनको पढ़ाया जा सकेगा।

[आवेदन फॉर्म] मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2024 बिहार Subsidy, List

(III) स्नातक  (Graduation) की डिग्री उत्तीर्ण करने पर (25,000 रुपये): –

इस प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाने के लिए, लड़की को किसी भी संस्थान से स्नातक (Graduation) की डिग्री उत्तीर्ण करनी होगी। इसके अलावा, ये प्रोत्साहन शादी के लिए किसी भी पूर्व शर्त के अधीन नहीं हैं। विवाहित या अविवाहित दोनों लड़कियां, इस योजना से लाभान्वित हो सकती हैं। यह योजना केवल स्नातक उत्तीर्ण करने के लिए उपलब्ध है, सामान्य तौर पर, तब तक लड़कियां शादी के लिए वयस्क हो जाती हैं।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए कुछ जरूरी बातें

  • लाभार्थी Bihar का निवासी होना चाहिए
  • लाभार्थी के पास Aadhar Card/आधार होना अनिवार्य है |
  • इस योजना का लाभ केवल एक परिवार के दो बच्चों तक ही होगा |
  • लाभार्थी के पासBank Account होना अनिवार्य है |
  • लाभार्थी केघर का कोई भी सदस्य Sarkari Naukri नही होना चाहिए |

इंटरमीडिएट लड़कियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

ParticularsLink
Apply Online RegistrationClick Here
Verify Name and Account DetailClick Here
District Wise Total StudentClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

स्नातक Graduate लड़कियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

Apply Online RegistrationClick Here
Login LinkClick Here
Application Status CountClick Here
Forget User ID and PasswordClick Here
Payment Done InformationClick Here
List of Candidates Who Have to Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना  – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • दोस्तों सबसे पहले आपको की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उस पर जाने के लिए आप यहाँ पर भी क्लिक कर सकते है http://ekalyan.bih.nic.in/
  • यदि आप नये user है तो आपको पहले पंजीकरण करवाना होगा |
  • अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो username और password दर्ज कर आप लोजीन कर सकते हैं |
  • इसके बाद आपको “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना” पर क्लिक करना है।
  • और यदि आपने स्नातक(Graduation) नहीं की और आपने इंटरमीडिएट (Intermediate) की है तो इसके लिए आप “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना” पर क्लिक कर सकते है।  जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
  • इन लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में आप अपनी सम्पूर्ण Details भरें और सबमिट कर दें
  • तो इस प्रकार आप का फॉर्म आसानी से भर सकते है।

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Helpline Number

Adarsh Abhishek+91-8292825106
Raj Kumar+91-7004360147
Kumar Indrajeet+91-8986294256
IP Phone (For NIC)23323
Email[dbtbiharapp@gmail.com]

Note:

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये , इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है , धंन्यवाद।

Leave a Comment