Chhattisgarh FGR Portal 2024 | किसान शिकायत निवारण पोर्टल

Chhattisgarh FGR Portal 2024

अपने इस आर्टिकल मे, हम आप सभी छत्तीसगढ़ राज्य के किसानो का स्वागत करना चाहते है जो कि, आये दिन अपने फसल बीमा संबंधी दावो को लेकर होने वाली समस्याओं से परेशान है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से Chhattisgarh FGR Portal 2024 के बारे मे बतायेगे ताकि आप इस पोर्टल का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

पिछले कुछ समय से लगातार राज्य के किसानो की  फसली बीमा दावो  को लेकर शिकायते आ रही है जिसमें बिचौलियो किसानो का ना केवल शोषण कर रहे है बल्कि उनके हक का पैसा भी मार रहे है और इसी अराजकतापूर्ण स्थिति को समाप्त करने के लिए छ्त्तीसगढ़ राज्य सरकार ने, राज्य स्तर पर Chhattisgarh FGR Portal 2024 को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य है किसानो को ऑनलाइन शिकायत  दर्ज करनी की सुविधा देना ताकि किसानो की समस्याओं का पारदर्शी तरीके से समाधान किया जा सके और उनके उज्जव्ल भविष्य का निर्माण किया जा सके व यही इस पोर्टल का मौलिक लक्ष्य हैं।

अन्त, इस प्रकार कहा जा सकता है कि, इस पोर्टल की मदद से राज्य के सभी किसानो का सतत व सर्वांगिन विकास होगा और पूरी प्रक्रिया व व्यवस्था मे जवाबेदही उत्पन्न होगी।

Short Details

योजना का नामकिसान शिकायत निवारण पोर्टल
शुरू की गईकेंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के किसान
उद्देश्यबीमा संबंधी शिकायतों का ऑनलाइन समाधान प्रदान करना
साल2024
राज्यछत्तीसगढ़
टोल फ्री नंबर14447
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

 लाभ व विशेषतायें क्या है?

  • छत्तीसगढ़ राज्य के सभी किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा जिससे उनका सामाजिक व आर्थिक विकास होगा,
  • आपको बता दें कि, Chhattisgarh FGR Portal की मदद से राज्य के सभी किसानो की फसल बीमा संबंधी तमाम दावो  की समस्या का पारदर्शी तरीके से समाधान किया जायेगा,
  • इस पोर्टल की मदद से पूरी प्रक्रिया व व्यवस्था मे जबावदेही आयेगी,
  • किसान आसानी से अपनी सभी समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन शिकायत  दर्ज कर पायेगे,
  • पोर्टल की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान सीधे इ हेल्पलाइ नंबर – 14447 पर सम्पर्क कर पायेगे,
  • इस पोर्टल की मदद से किसानो के भीतर जागरुकता का समावेश होगा और
  • हमारे सभी किसान आत्मनिर्भर बनकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर पायेगे आदि।

छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड – CG Misal Bandobast Record

Chhattisgarh FGR Portal 2024 –क्या पात्रता चाहिए?

  1. आवेदक, अनिवार्य तौर पर किसान  होना चाहिए,
  2. किसान की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और
  3. आवेदन किसान, अनिवार्य तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए आदि।

ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें 

  • Chhattisgarh FGR Portal 2024 के तहत  ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको सम्पर्क करें  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको  ऑनलाइन शिकायत दर्ज  करें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका ऑनलाइन शिकायत फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा व अपनी  शिकायत संख्या  को संभाल कर रख लेना होगा आदि।

How to Register Complaint Or Contact?

आप सभी आवेदक  आसानी से इन टॉल फ्री नंबर – 14447 पर सम्पर्क करके ना केवल इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है बल्कि आप इस योजना के तहत अपनी सभी समस्याओं का समाधान भी प्राप्त कर सकते है।

छत्तीसगढ़ राज्य के आप सभी किसान भाई – बहनो को हमने इस आर्टिकल में, विस्तार से Chhattisgarh FGR Portal 2024 के बारे मे बताया व साथ ही साथ  शिकायत  दर्ज करने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया  की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सके और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

[Apply] छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2024 | Chhattisgarh Berojgari Bhatta

Leave a Comment