{Apply Online} Delhi Driver Yojana 2020 Registration | दिल्ली ड्राइवर योजना

Delhi Driver Yojana 2020  Online Registration

Delhi Driver Corona Help Yojana 2020 | Rs. 5000 Delhi Driver Scheme/Yojana 2020 Online Registration 2020 | दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण 

हम अपने इस लेख में {Rs.5000} Delhi Driver Yojana 2020 Apply Online – दिल्ली ड्राइवर योजना के बारे  में पूरी जानकारी देगे ताकि हमारे दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन चालको चालक भाई इस योनजा का लाभ उठा सकें।

इस योजना “Delhi Driver Corona Help Yojana 2020 Online Registration” दिल्ली ड्राइवर योजना दिल्ली ड्राइवर योजना के बारे में हम आपको इस योजना के अहम् तथ्यो के बारे में, आवेदन प्रक्रिया के बारे में, हेल्पलाइन नंबरो और इसके साथ-साथ योजना के लिए जरुरी पात्रता औऱ कागजातो के बारे में भी बतायेगे ताकि आप समय रहते इस योजना का लाभ ले सकें औऱ कोरोना को हराने में दिल्ली सरकार की मदद कर सकें।

Delhi Driver Scheme 2020

कोरोना को हराने की मुहिम के तहत उठाया गया कदम

हम अपने सार्वजनिक परिवहन चालक भाईयो को बताना चाहते हैं कि, कोरोना की लगातार खराब होती स्थिति के चलते दिल्ली सरकार ने ’’ दिल्ली ड्राइवर योजना ’’ की घोषणा की हैं जिसके तहत लाभार्थी आवेदको को 5000 रुपयों की आर्थिक सहायता सीधे उनके खातो में जमा की जायेगी ताकि उनकी आर्थिक जरुरते पूरी हो सके और हमारे सार्वजनिक परिवहन चालको चालक भाई इस कोरोना को हरा सके और इस कठिन घड़ी में सरकार का साथ दे सकें।

{दिल्ली} Delhi Ration Card List 2020

{Rs. 5000} दिल्ली ड्राइवर योजना  की योग्यता

                         दिल्ली ड्राइवर योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ योग्यताओँ की मांग की गई हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवदेको के पास मान्य लाईसेंस होना चाहिए,
  2. 23 मार्च,2020 के पहले जारी हुआ बैच नंबर होना चाहिए,
  3. आवेदको का अपना सार्वजनिक परिवहन चालको होना चाहिए उन्हीं को लाभ मिलेगा,
  4. वे तमाम रिक्शा चालक जिनका लाईसेंस 1फरवरी,2020 के बाद रदद् हो गया हैं वे इस इस योजना का लाभ ले सकते हैं,
  5. इस योजना के तहत रिक्शा, ग्रामीण सेवा, फट-फट सेवा, टैक्सी, मैक्सी-कैब, ई-रिक्शा व स्कूल कैब्स आदि को लाभ मिलेगा।

उपरोक्त योग्यताओं को पूरा करने के बाद हमारे ऑटो-रिक्शा चालक भाई इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

{फॉर्म} Temporary Ration Card Form 2020

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

हम अपने सार्वजनिक परिवहन चालक भाईयों को इस योजना से संबंधित कुछ बेहद महत्वपूर्ण तथ्यो से अवगत करना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. इस योजना के तहत लाभार्थियो को एक बार आर्थिक सहायता दी जायेगी,
  2. इस योजना की विधिवत शुरुआत 13 अप्रैल, 2020 से हुई हैं,
  3. इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाईन माध्यम से किया जा सकेगा,
  4. इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म दिल्ली परिवहन विभाग पर उपलब्ध होगी,
  5. इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी आवेदको को अपने-अपने बैच नंबरो के साथ-साथ लाईसेंस नंबर दर्ज करना होगा,
  6. इस योजना की शुरुआत केवल एन.सी.टी में कार्यरत ड्राइवरो के लिए की गई है,
  7. इस योजना के लाभार्थी को 5000 रुपयो की आर्थिक सहायता दी जायेगी जो कि, सीधा उनके आधार कार्ड से लिंक बैंक खातो में जमा की जायेगी,
  8. आवेदन की अन्तिम तिथि 27 अप्रैल,2020 तय की गई हैं आदि।

उपरोक्त तथ्य की जानकारी हमारे आवेदको को होनी चाहिए ताकि वे इस योजना का भरपूर लाभ ले सकें।

Delhi Ration Card 2020 Online Form

योजना के लिए जरुरी कागजातो की सूची

                              हम अपने दिल्ली के अपने सार्वजनिक परिवहन चालक भाईयों को उन कागजातो की सूची बताना चाहते हैं कि, जिनकी जरुरत इस योजना के लिए पड़ेगी-

  1. आवेदक का आधार नंबर,
  2. आवेदक का सक्रिय मोबाइल नंबर,
  3. आवेदक का ड्राइविंग लाईसेंस,
  4. पी.एस.वी बैच नंबर आदि।

उपरोक्त दस्तावेजो और कागजातो की सूची दिल्ली सरकार द्धारा कोरोना की आपात स्थिति को देखते हुए शुरु की गई योजना का लाभ लेने की लि जरुरी हैं।

पानी बिल माफी योजना दिल्ली 2020

इन चरणों के तहत पूरी होगी आवेदन प्रक्रिया

हम अपने सार्वजनिक परिवहन चालको के आवेदन प्रक्रिया के चरण बताना चाहते हैं कि, ताकि हमारे सार्वजनिक परिवहन चालको चालक भाई इस योजना का लाभ ले सकें। आवेदन के चरण इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले हमारे आवेदको को दिल्ली परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं http://transport.delhi.gov.in/, पर जाना होगा,

  • अगले पेज पर आपको ’’ आवेदन ’’ का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा,

Delhi Driver Scheme 2020

  • इस आवेदन फॉर्म को आपको बेहद सावधानीपूर्वक भरना होगा,

Delhi Driver Scheme 2020 2

  • इसके बाद आपको अपना मोबाइन नंबर जो कि, आधार कार्ड से लिंक हो उसे दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद अन्तिम चरण में आपको अपने आवेदन को सबमिट कर देना होगा और उसकी रसीद ले लेनी होगी।

उपरोक्त चरणों को पूरा करने के बाद हमारे दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन चालक भाई इस योजना के तहत दिये जाने वाले 5000 रु का लाभ ले सकें।

Delhi Driver Corona Yojana हेल्पलाइन नंबर

हम अपने सार्वजनिक परिवहन चालको को कुछ हेल्पलाइन नंबरो के बारे में बताना चाहते हैं ताकि अधिक जानकारी और किसी समस्या की सूरत सहायता ली जा सकें। हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं-

  1. 011 2393 0763
  2. 011 2397 0290 आदि।

अन्त, उपरोक्त नंबरो पर हमारे आवेदक संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही इस योजना का लाभ लेकर कोरोना को हराने में एक अहम् भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Comment