Dwar Praday Yojana Online Registration | द्वार प्रदाय योजना 2024

Dwar Praday Yojana Online Registration

द्धार प्रदाय योजना 2024 – पूरी जानकारी ।। Dwar Praday Yojana 2024 ।। dwar praday yojana 2024- online application ।। मध्य प्रदेश द्धार प्रदाय योजना 2024 – आवेदन प्रक्रिया ।।

मध्यप्रदेश में सरकार आम जनता की सेवक बन गई है, जो एक क्रांतिकारी परिवर्तन है क्योंकि धार प्रद्य योजना के तहत नागरिकों के ऑनलाइन आवेदन के 24 घंटे के भीतर दस्तावेजों की आपूर्ति उनके घरों पर नहीं की जाती है। सार्वजनिक सेवा प्रदाताओं। इसलिए सरकार को कुल 250 रुपये मुआवजे के रूप में नागरिकों को देने होंगे, जिससे प्रशासन और आम जनता के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा, इसीलिए हम इस कल्याणकारी योजना को क्रांतिकारी योजना कह रहे हैं।

Dwar Praday Yojana 2022

इस योजना के तहत राज्य के सभी नागरिको को 5 लोक सेवाओ जैसे कि – मूल आवास प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र व खसरा-खतौनी आदि दस्तावेजो की पूर्ति उनके घरो पर की जायेगी जिससे उन्हें दफ्तरो के चक्कर नहीं काटने पडेगे और साथ ही साथ उनके समय की भी भारी बचत होगी। इसीलिए हम, आपको अपने इस लेख में, Dwar Praday Yojana 2024 की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि हमारे सभी राज्य की आम जनता इस योजना का लाभ लेकर अपना सामाजिक-आर्थिक व प्रशासनिक विकास कर सकें।

द्धार प्रदाय योजना 2024 – एक नजर

मध्य प्रदेश सरकार की नई योजनाद्धार प्रदाय योजना 2024।
योजना के तहत कितने सेवाओ की पूर्ति की जायेगी?योजना के तहत कुल 5 लोक सेवाओ जैसे कि – मूल आवास प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र व खसरा-खतौनी आदि दस्तावेजो की पूर्ति आपके घरो पर की जायेगी।
योजना के तहत इन दस्तावेजो को घर पर प्राप्त करने के लिए कितने रुपयो का शुल्क देना होगा?50 रुपय।
आवेदन के 24 घंटो के भीतर यदि दस्तावेज आपके घर पर पहुंचत हैं तब क्या होगा?सेवा प्रदाता द्धारा आपको मुआवजा स्वरुप कुल 250 रुपयो का भुगतान किया जायेगा।
योजना के तहत जारी आवेदन कैसे करना होगा?सभी राज्यवासियो को अपने लोक सेवा केंद्रो की मदद से आवेदन करना होगा।
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्रजल्द जारी किया जायेगा।

Dwar Praday Yojana 2024

5 लोक सेवाओ जैसे कि – मूल आवास प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र व खसरा-खतौनी आदि दस्तावेजो की प्राप्ति के लिए आपको महिनो तक दफ्तरो के चक्कर लगाने पडते थे और साथ ही साथ घूसखोर कर्मचारीयो को घूस भी खिलानी पडती थी लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने, एक बेहद कल्याणकारी योजना अर्थात् द्धार प्रदाय योजना 2024 को आधिकारीक तौर पर जारी कर दिया हैं जिसके तहत आपको उपरोक्त सभी 5 लोक सेवाओ के सभी मूल प्रमाण पत्र आवेदन करने के ठीक 24 घंटो के भीतर आपके घरो तक पहुंचाये जायेगे जिसके लिए आपको 50 रुपयो का शुल्क देना होगा लेकिन यदि 24 घंटो के भीतर आप तक इन सेवाओ के प्रमाण पत्र नहीं पहुंचते हैं तो सेवा प्रदाता आपको भुगतानस्वरुप कुल 250 रुपयो का भुगतान करेंगे।

इस प्रकार हम, कह सकते हैं कि, द्धार प्रदाय योजना 2024, राज्य के सभी नागरिको के लिए बेहद कल्याणकारी व क्रान्तिकारी योजना हैं जिससे पूरे राज्य का नवीन विकास होगा।

द्धार प्रदाय योजना 2024 – किन लक्ष्यो की होगी पूर्ति?

द्धार प्रदाय योजना 2024 का लाभ राज्य के सभी निवासियो को मिले इसके लिए कुछ मौलिक लक्ष्यो को प्राप्त किया जायेगा जैसे कि –

  1. सभी राज्यवासियो को कुल 5 लोक सेवाओ जैसे कि – मूल आवास प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र व खसरा-खतौनी आदि दस्तावेजो की नकल सीधा उनके घरो तक पहुंचाई जायेगी,
  2. नागरिको की शिकायतो व समस्याओ को त्वरित निवारण किया जायेगा,
  3. प्रशासन व आम जनता के बीच सीधा सम्पर्क स्थापित होगा,
  4. दस्तावेजो को घर पर प्राप्त करने के लिए आपको 50 रुपयो का शुल्क देना होगा लेकिन यदि आप तक निर्धारित समय के भीतर आपके दस्तावेज नहीं पहुंचते हैं तो आपको इसके लिए सेवा प्रदाता को कुल 250 रुपयो का भुगतान करना होगा जिससे आपका आर्थिक विकास होगा,
  5. लोक सेवा प्रदाताओ के सभी क्रियाओ को पारदर्शी व जबावदेही बनाया जायेगा,
  6. लोक सेवा प्रदाता द्धारा किसी दस्तावेजो के निर्गमन के लिए घूस मांगे जाने पर सीधी कार्यवाही की जायेगी,
  7. राज्य के नागरिको को सतत विकास होगा और उनके समय की बचत होगीं क्योंकि अब उन्हें सरकारी कार्यालयो के चक्कर नहीं काटने होगे बल्कि सरकार खुद उनके दस्तावेजो को उनके घरो तक पहुंचायेगी और
  8. राज्य में, फैली सभी सरकारी भ्रष्टाचार के मूल तत्वो को समाप्त किया जायेगा आदि।

ऊपर बताये गये सभी मौलिक लक्ष्यो को इस योजना के तहत प्राप्त किया जायेगा जिससे उनका सामजिक व आर्थिक विकास होगा।

भावांतरण भुगतान योजना आवेदन

Dwar Praday Yojana 2024 – आकर्षक बिंदु

मध्य प्रदेश की अपनी सभी जनता को हम, Dwar Praday Yojana 2024 के सभी आकर्षक बिंदुओ के बारे में, विस्तार से बताना चाहते हैं जिसकी एक संतुलित सूची इस प्रकार से हैं –

  1. इस योजना का लाभ सभी मध्य प्रदेशवासियो को मिल सकें इसके लिए राज्य में, लोक सेवा केंद्रो की संख्या को 326 से बढाकर 426 कर दिया गया हैं,
  2. योजना की पहल इंदौर से की गई हैं जिसके पीछे का मूल कारण हैं कि, इंदौर देश के सबसे स्वच्छ राज्यो में, शामिल हैं जिससे उन्हें योजना का पूरा लाभ मिल सकें और साथ ही साथ स्वच्छता को लेकर उनमें जागरुकता उत्पन्न हो सकें,
  3. Dwar Praday Yojana 2021 के तहत मुख्यमंत्री जी के द्धारा इंदौर राज्य के लिए विशेष तौर पर ’’ इंदौर 311 ’’ मोबाइल एप्प को लॉच किया गया हैं जिसकी मदद से हमारे राज्यवासी आसानी से जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र व विवाह आदि का पंजीकरण कर सकते हैं,
  4. द्धार प्रदाय योजना 2021 के माध्यम से हमारे सभी नागरिको को कुल 5 सेवाओ जैसे कि – मूल आवास प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र व खसरा-खतौनी आदि दस्तावेजो की नकल सीधा उनके घरो तक पहुंचाई जायेगी,
  5. योजना के अनुसार 50 रुपयो की शुल्क देने के बाद भी निर्धारित समय सीमा के भीतर आप तक आपके दस्तावेजो को नहीं पहंचाया जाता हैं तो आपको इसके लिए कुल 250 रुपयो का भुगतान सेवा प्रदाता द्धारा किया जायेगा आदि।

उपरोक्त सभी आकर्षक बिंदु इस योजना के तहत जारी किये गये हैं जिसका सीधा लाभ हमारे आवेदको को मिलेगा।

एमपी पंचायत दर्पण

द्धार प्रदाय योजना 2024 – लोक सेवा केंद्र से करना होगा आवेदन

राज्य के हमारे सभी आवेदनकर्ता जो कि, द्धार प्रदाय योजना 2024 के तहत अपना प्रमाण पत्र पंजीकरण करना चाहते हैं आसानी से आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  1. सभी आवेदको को, अपने लोक सेवा केंद्रो पर जाना होगा,
  2. वहां अधिकारी के सम्पर्क करके द्धार प्रदाय योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा,

ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सभी मांगे जाने वाले दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी और

  1. आवेदन करने के ठीक 24 घंटो के भीतर दस्तावेजो को घर के द्धार पर प्राप्त करने के लिए आवेदको को कुल 50 रुपयो का शुल्क जमा करना होगा व यदि 24 घंटो के भीतर आवेदको को उसके दस्तावेज घर पर प्राप्त नहीं होते हैं तो उन्हें सेवा-प्रदाता द्धारा कुल 250 रुपयो का भुगतान करना होगा आदि।

इस प्रकार हमारे सभी आवेदक, इस कल्याणकारी योजना के अन्तर्गत अपने प्रमाण पत्रो के लिए आवेदन कर सकत हैं।

Leave a Comment