[ehrms upsdc gov in] UP Leave Application 2024 – छुट्टी के लिए आवेदन, Status

ehrms.upsdc.gov.in up online leave

मानव सम्पदा पोर्टल 2024 कैसे खोले | ehrms.upsdc.gov.in up manav sampada | Manav Sampada Portal up for leave application

उत्तर प्रदेश सरकार ने, राज्य के सभी सरकारी कर्मचारीयो की  मानवीय क्षमताओं और दक्षताओ  में, वृद्धि करने के लिए राज्य स्तर पर मानव सम्पदा पोर्टल को लांच किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस लेख में, प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस पोर्टल का पूरा  – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

इस पोर्टल पर आपको अनेको प्रकार की सुविधायें और सेवाओं की प्राप्ति होगी, पोर्टल की मदद से  ऑनलाइन अवकाश हेतु आवेदन  कर पायेगे औऱ साथ ही साथ इसी (ehrms upsdc gov अप में) पोर्टल की मदद से आप  ऑनलाइन अवकाश हेतु किये गये आवेदन का स्टेट्स  चेक कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

अन्त, हमें पूरी कोशिश करेगे कि, आपको इस पोर्टल का पूरा  – पूरा लाभ प्रदान करेगे ताकि आप इस पोर्टल का पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकें

ehrms upsdc gov in up leave application

नाम Manav Sampada Portal
किसके द्वारा लॉन्च किया गयाउत्तर प्रदेश सरकार
साल2024
लाभकर्ताउत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी
आवेदन पत्र का माध्यमOnline
उद्देश्यकर्मचारियों को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटयहां पर क्लिक करें

मानव सम्पदा पोर्टल – मुख्य लक्ष्य क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने, राज्य स्तर पर  मानवीय क्षमता  को विकसित करने के लिए राज्य स्तर पर Manav Sampada UP को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य राज्य के सभी 20 लाख कर्मचारी जो कि, अलग – अलग सरकारी विभागो मे काम करते है उन्हें अवकाश प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए मंच प्रदान करना, कर्मचारीयो को  ऑनलाइन सुविधा  प्रदान करना आदि ताकि हमारे सभी कर्मचारीयो के समय व धन क बचत हो सके और उनका सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित हो सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

Manav Sampada UP के मानक विकल्प क्या है?

  • Doctorate
  • Engineering Doctorate
  • Graduate
  • High school
  • Illiterate
  • Intermediate
  • Junior High School
  • Medical Graduate
  • Medical PG
  • Post Graduate
  • Primary

UP Manav Sampada पर किन – किन सेवाओँ व सुविधाओं की प्राप्ति होगी?

  • ऑनलाइन स्थानान्तरण
  • ऑनलाइन पेंशन
  • ऑनलाइन छुट्टी
  • ऑनलाइन पेंशन  
  • प्रपत्र और समाचार आधिकारिक भाषा में देखे जा सकते हैं
  • ऑनलाइन जुड़ें और दूसरों की मदद करें
  • इंटरनेट पर प्रचार
  • डीपीसीसंयुक्त आदेश और राहत प्रदान करना
  • सेवा पुस्तिका प्रारूप 12 रूपों में मानकीकृत
  • ऑनलाइन शिकायत
  • ऑनलाइन प्रमोशन 
  • ज्वाइनिंग और रिलीविंग आर्डर 
  • विभागीय अधिकारियों से ऑनलाइन पूछताछ
  • API के माध्यम से Self Registration
  • Multilingual SSRS
  • ऑनलाइन रिक्ति/भर्ती
  • DSS के लिए डैशबोर्ड
  • Dynamic सेवाएं
  • ऑनलाइन टूर
  • Online ACR आदि।

Manav Sampada Portal ल की मदद से किन छुट्टियो के लिए आवेदन किया जा सकेगा?

  • इस पोर्टल की मदद से सभी प्रकार के शिक्षक, अवकाश हेतु आवेदन कर सकेगे,
  • चाइल्ड केयर लीव (C.C.L.)
  • मातृत्व अवकाश
  • गर्भपात की छुट्टी
  • आकस्मिक अवकाश (C.L.)
  • मेडिकल लीव (M.L.) आदि।

मानव सम्पदा पोर्टल कैसे खोले

मानव सम्पदा पोर्टल की मदद से ऑनलाइन छुट्टी  के लिए कैसे आवेदन करें?

  • मानव सम्पदा पोर्टल की मदद से  ऑनलाइन अवकाश  प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको eHRMS Login  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • Department/Head Quarter में Directorate of Basic Education select करें।
  • User ID में अपना मानव संपदा का कोड भरें। Password में अपने नाम के प्रथम तीन अक्षर (अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में) तथा जन्म तिथि का वर्ष भरे।
  • उदाहरण के लिए यदि मेरा नाम Mohit Kumar है तथा मेरी जन्म तिथि 06 .06 .1997 है, तो मेरा पासवर्ड MOH1997 होगा। Password डालने के बाद Captcha code भरें
  • अब आपके सामने जो पेज खुला इसमें आपको OTP डालना होगा जो आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आया है।
  • जब आप पहली बार पोर्टल पर लॉगिन करेंगे तो आपसे पासवर्ड बदलने के लिए दूसरे पेज पर भेजा जायेगा।
  • पासवर्ड बदलने के बाद दोबारा मुख्य पेज पर जाकर लॉगिन करें।
  • सामने दिख रही स्क्रीन में आप Select Reporting Officer पर Click करें।
  • अब आपके सामने पेज खुला है इसमें आपको Online Service में Leave चुनना होगा , इसके बाद आपको Office में सम्बन्धित विकास खण्ड के BEO, जिसमें साथ में विकास खण्ड का नाम भी होगा, को सेलेक्ट करें क्योंकि आपके Reporting Officer केवल BEO ही होंगे।
  • Designation में Block Education Officer को चुने (यदि आपके खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास आपके विकास खण्ड का अतिरिक्त प्रभार है तो खण्ड शिक्षा अधिकारी को मूल विकास खण्ड में रजिस्टर किया गया है। ऐसी स्थिति में मूल विकास खण्ड से Reporting Officer को सेलेक्ट करें।
  • Reporting Officer में सम्बन्धित BEO का नाम दिखाई देगा, उनको सेलेक्ट करें, Save कर दें। आपके द्वारा चुने गये रिपोर्टिंग आफिसर आपको अवकाश का आवेदन करते समय दिखायी देंगे।
  • अब आपको वापस Leave पर जाना है और Apply Leave पर क्लिक करना है।
  • और आपको To Date सेलेक्ट करना है, Leave Days अपने आप कैलकुलेट होकर आ जायेगा और Ground जिस कारण आपको अवकाश चाहिए, यह सब लिखना होगा।
  • अब आपको अपना Address During Leave में अवकाश पर रहने की अवधि में पता बताना होगा।
  • और अंत में आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।

UP Manav Sampada – आवेदन का ऑनलाइन स्टेट्स कैसे चेक करें?

  • UP Manav Sampada की मदद से आप अपने आवेदन का ऑनलाइन स्टेट्स चेक कर सकते है जिसकी लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Public Window का सेक्शन मिलेगा,
  • अब इसी सेक्शन में आपको Fact Sheet / P2 का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  स्टेट्स पेज  खुल जायेगा जहां पर आपको मांगी जाने वाली जानकारीयो को दर्ज करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको “View Reports” के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके  आवेदन का स्टेट्स  दिखा दिया जायेगा आदि।

सारांश

आप सभी युवाओं व पाठको को समर्पित इस लेख में, हमने आपको विस्तार से  उत्तर प्रदेश Manav Sampada Portal  के बारे में बताया औऱ साथ ही साथ हमने आपको पोर्टल की मदद से अवकाश हेतु आवेदन प्रक्रिया और पोर्टल की मदद से ऑनलाइन आवेदन का स्टेट्स  चेक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी बताया ताकि आप इसका पूरा  – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना

FAQs

How to Apply ehrms upsdc gov in up Leave Application

To apply ehrms upsdc gov in up leave application read this article “मानव सम्पदा पोर्टल छुट्टी के लिए आवेदन”

ehrms.upsdc.gov.in up online leave कैसे करें

ehrms.upsdc.gov.in up online leave की पूरी प्रक्रिया में विस्तार से अपने ऊपर अपने आर्टिकल में बता दी है।

मानव सम्पदा पोर्टल क्या है?

यह एक ऐसा पोर्टल है जिसके मदद से आप सभी शिक्षक और गैर शिक्षक वर्कर्स के अवकाश (छुट्टी) के लिए आवेदन का प्रार्थना पत्र ऑनलाइन दे सकते हैं।

मानव सम्पदा पोर्टल कैसे खोले?

मानव सम्पदा पोर्टल खोलने की पूरी प्रक्रिया हमारे ऊपर आर्टिकल में बता दी गयी है। आप वह जाकर चेक कर सकते है।

Leave a Comment