Jharkhand Rojgar Registration | झारखण्ड रोजगार योजना | ऑनलाइन पंजीकरण

झारखण्ड रोजगार रजिस्ट्रेशन 2022

झारखंड की सरकार ने, राज्य में, फैली बेरोजगारी की समस्या को दूर करने व राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए Jharkhand Rojgaar Yojana  ।। झारखंड रोजगार योजना का शुभारम्भ कर दिया है जिसके तहत हमारे सभी आवेदक आवेदन हेतु अर्थात् mukhyamantri shramik yojana online apply सीधे इस लिंक – http://www.jharkhandrojgar.nic.in/ पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है और रोजगार प्राप्त करके अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है।

यहां हम, अपने सभी आवदको को बता दे कि- झारखंड रोजगार योजना  के तहत 25 लाख रुपयो का कर्ज प्रदान किया जायेगा जिसमे से 40 प्रतिशत या फिर 5 लाख रुपयो का सरकार द्धारा अनुदान दिया जायेगा और साथ ही साथ हमारे जो आवेदक 50,000 रुपयो का लोन लेंगे उन्हें कोई गारंटी नहीं देनी होगी ताकि राज्य के बेरोगार युवा इस योजना के स्व – रोजगार की स्थापना कर सकें या फिर रोजगार प्राप्त करके अपना व अपनो के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

इसीलिए लक्ष्य की पूर्ति के लिए इस लेख में, इन बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा की जायेगी – Jharkhand Rojgaar Yojana ।। झारखंड रोजगार योजना ।। बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन jharkhand last date ।। mukhyamantri shramik yojana online apply ।। jharkhand rojgar.nic.in registration

Jharkhand Rojgar Yojana Online Registration

राज्य सरकार ने झारखंड रोजगार योजना (Jharkhand Rojgar Registration ) के माध्यम से राज्य में 3 योजनाओं को शुरू किया है जिससे राज्य के लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य से गरीबी को भी कम किया जा सकता है यह झारखंड वासियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।

झारखण्ड रोजगार योजना रजिस्ट्रेशन

कोरोना जैसे संकट के चलते पूरे देश में जो बेरोजगारी देखने को आई है। ऐसा कभी पहले नहीं देखा गया दोस्तों ऐसे में झारखंड राज्य सरकार का यह योजना लाना एक बहुत ही कामयाब साबित होगा झारखंड राज्य सरकार ने झारखंड रोजगार योजना के माध्यम से यही लक्ष्य रखा है कि झारखंड राज्य में लोगों को रोजगार दिया जाए और झारखंड राज्य गरीबी को भी कम किया जा सके।

झारखण्ड मजदूरों के लिए तीन नई योजनाएं

झारखंड सरकार ने तीन अलग-अलग योजनाएं झारखंड रोजगार योजना द्वारा शुरू की है। तीन अलग-अलग योजना चलाने का मकसद यह भी है कि तीन अलग-अलग चरणों में लोगों को बांटा जाएगा जिसमें लोग अलग-अलग जगह पर काम करेंगे और इससे ज्यादा रोजगार बनेगा और ज्यादा रो मटेरियल भी बना सकेंगे जिससे सरकार को बाजार में रो मटेरियल ज्यादा से ज्यादा बेचने में आसानी होगी।

Jharkhand Rojgar Yojana का मुख्य उद्देश्य। 

करो ना जैसे संकट के चलते देश क्रोना से जूझ रहा है और इसी के चलते हमारे देश के प्रवासी मजदूर वापस अपने अपने राज्यों में जा रहे हैं। ऐसे में झारखंड में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराना ही राज्य का राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है और इस योजना से यह भी फायदा होगा कि राज्य में फैल रही गरीबी को कम किया जा सकेगा।

Read: {प्रपत्र} Jharkhand Yatra Panjikaran Patra

कैसे करें झारखण्ड रोजगार योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को राजस्थान रोजगार योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा।
  • उसके बाद उम्मीदवारों को “न्यू जॉब सीकर” पर क्लिक करना होगा।

Jharkhand Rojgar Registration

  • पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए पेज खुलेगा, उसे भरें और “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करें।

Jharkhand Rojgar Online Registration

  • उम्मीदवारों को एक पंजीकरण संख्या आवंटित की जाएगी।

उसके बाद, उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या के साथ लॉगिन करना होगा, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा, और इसके साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई 3 योजनाएं निम्न है। 

  1. बिरसा हरित ग्राम योजना
  2. नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना
  3. पोटो हो खेल विकास योजना 

झारखंडनी नीलाम्बर पीताम्बर समृद्धि योजना  की मुख्य विशेषताएं 

  • जल संरक्षण की विभिन्न अवसंरचनाओं का निर्माण
  • खेत का पानी खेत में रोकने का लक्ष्य
  • राज्य की वार्षिक जल संरक्षण छमता में पांच लाख करोड़ लेटर की वृद्धि
  • मनरेगा के तहत दस करोड़ मानव दिवस का सृजन
  • पांच लाख एकड़ बंजर भूमि का सम्बर्धन

Read: {Online Form} झारखंड जाति प्रमाण पत्र 

झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना की मुख्य विशेषताएं 

  •  पांच लाख परिवारों को फलदार पौधों की कमी
  •  पूरे राज्य में पांच करोड़ पौधे लगाए
  •  अगले पांच वर्षों तक सुरक्षित संयंत्रों के लिए सहयोग
  •  ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रसंस्करण इकाई की स्थापना
  •  उत्पाद को बाजार में आसानी से उपलब्ध कराने की व्यवस्था
  •  प्रत्येक परिवार को पचास हजार रुपये की वार्षिक आय
  •  मनरेगा के तहत 25 मिलियन मानव दिवस का सृजन

पोटो हो खेल विकास योजना की मुख्य विशेषताएं

  • सभी पंचायतो सहित राज्य भर में पांच हज़ार खेल मैदान का निर्माण
  • युवक एवं युवतिओं के लिए खेल सामग्री की व्यवश्था
  • प्रखंड एवं जिला स्तर पर सुसज्जित प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन
  • खिलाड़िओं के लिए सरकारी नौकरी में विशेष आरक्षण
  • मनरेगा के तहत एक करोड़ मानव दिवस का सृजन

Read: {रजिस्ट्रेशन} Jharkhand Berojgari Bhatta

दोस्तों झारखंड सरकार द्वारा अभी इन योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं किया गया है ना ही यह बताया गया है कि यह ऑनलाइन आवेदन होगा या ऑफलाइन आवेदन इसके बारे में जैसे ही कोई जानकारी आती है हम तुरंत आपको सूचित कर देंगे।

 

Leave a Comment