Ladli Behna Yojana 2nd Round Data, List & Online Registration

Ladli Behna Yojana 2nd Round Data

जैसा केआप सभी जानते हैं कि मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए आज तक बहुत सी योजनाएं चलाई गई है।परंतु हाल ही में सबसे अधिक चलने वाली योजना Ladli Behna Yojana 2nd Round Data, List & Online Registration हैं। और इस योजना केअंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए प्रदान कि एजाएंगे।जिससे महिलाएंअपने जरूरतका सामान खरीद पाएगी।और एकअच्छा जीवन व्यतीत कर पाएगी।लाडलीबहना योजना की पहलीकिस्त10 जून को पात्र महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। जिस के बाद प्रतिमाह 10तारीक को महिलाओं के बैंक खाते में यह धन राशि प्रदानकी जाएगी।इसी तरह वर्ष में12000 रुपए महिलाओं को प्राप्त होगे।और हमआपको यह बतादें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा ladli behnaYojana Portal को दोबारा शुरू करने के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया है।जिसको मुख्यमंत्री द्वारा“मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना” के तहत सागर जिले में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में वीसी के माध्यम से संबोधन करते हुए कलेक्टर से दो बारा शुरू करनेका निर्देश दिया था।

Ladli Behna Yojana 2nd round data

लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला की न्यूनतमआयु 23 वर्ष होनी चाहिए।और महिलाएं विवाहित होनी चाहिए।क्योंकि मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्रीकन्या विवाह योजना के तहत सागर जिले में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में कहा कि जिन बालिकाओ की इसी वर्ष विवाह हुआ है।औरउन की आयु 23 वर्ष हो चुकी है तो उनके रजिस्ट्रेशन के लिए दोबारा पोर्टल कोओपन किया जाए।इसी लिए अब लाडली बहना योजना कार जिस्ट्रेशन करके वह बालिकाएं भी लाभ प्राप्त कर पाएगी। जो पिछली बार रह गई थी।

लाडली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें 2024 – Online चेक करें

पी एम लाडली बहना योजना का फॉर्म कब भरा जाएगा

लाडली बहना योजना का फॉर्म 25 मार्च 2023 से भरने शुरूहो गए हैं।और महिलाओ को10 जून से लाडली बहना योजना के तहत पहली किस्त प्रदान की जाएगी।तथा जो महिलाएं इस योजना का आवेदन पहले नही कर पाई थी।उनके लिए मुख्यमंत्री जी ने दोबारा पोर्टल को शुरू करने काआदेश दिया है।और जिन महिलाओं का विवाह इस वर्ष हुआ है।साथ ही वह 23 वर्ष की हो गई है।तो वह सभी महिलाएं लाडली बहना योजना केलिए आवेदन कर पाएगी।और इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएगी।और हमआपको यह बतादें कि इस योजना केलिए पहले चरण में लगभग1 करोड़ 25 लाख आवेदन फॉर्म भरे गए थे।इसीलिए इस बार इससे अधिक आवेदन फॉर्म भरने की उम्मीद की जार ही है।

लाडली बहना योजना का लाभ

  • लाडली बहना योजना के तहत बहना को 1000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
  • इस योजना से प्राप्त होने वाली राशि किस्त के रूप में उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • लाडली बहना योजना केअंतर्गत प्राप्त होने वाले 1000 रुपए तक सीमित नहीं रहेंगे।उनको सरकार द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है।
  • आर्थिकरूप से कमजोर महिलाओं को इसयोजना से बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा।
  • महिलाएंअपना पोषणअच्छे से कर पाएगी।
  • औरबहनेअपनी जरूरत की चीज़ खुद खरीद पाएगी।
  • जो महिलाएं पहलेआवेदन नहीं करपाई थी।उनके लिए एक परफिरपोर्टल को शुरू किया जाएगा।

{Form} लाडली बहना योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

Ladli behnaYojana की पात्रता

  • लाडली बहना मध्यप्रदेश की स्थाई निवासी होनीचाहिए।
  • लाडली बहना की न्यूनतमआयु 21वर्ष से 60 वर्ष तक होनीचाहिए।
  • आवेदन करने के लिए मध्यप्रदेश की सभी बहने पात्र होगी।

Leave a Comment