सोई गैस की कीमत 2022
सोई गैस की कीमत 2022 दोस्तों क्या आप जानते हैं नया साल 1 जनवरी 2022 पर घरेलू रसोई गैस पूरे Rs.19 महंगा हो गया है देख लो घरेलू रसोई गैस की कीमत में वृद्धि होती जा रही है और नए साल के अवसर पर यह पूरे Rs.19 महंगा कर दिया गया है यानी कुल खेलु रसोई गैस की कीमत मात्र RS. 965 होगी साथ ही शहर कोलकाता में इसकी कीमत Rs.747 है, वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 684.50 और 734.00 रुपये है। वहीं, 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में Rs. 1241 रुपये हो गई है। कोलकाता में 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपये हो गया है।
मेट्रो शहरों में बिना सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की प्रभावी लागत 14.2 किलोग्राम और 19 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर इस प्रकार है:
आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई सोई गैस की कीमत 2022 जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है , साथ ही आप हमें फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं , धंन्यवाद।