MP Krishi Anudan Yojana 2024 | एम.पी कृषि अनुदान योजना 2024

{Regidtration} MP Krishi Anudan Yojana 2024| एम.पी कृषि अनुदान योजना 

एम.पी कृषि अनुदान योजना 2024 ।। MP Krishi Anudan Yojana 2024 |{Regidtration} MP Krishi Anudan Yojana 2024| एम.पी कृषि अनुदान योजना{Regidtration} MP Krishi Anudan Yojana 2024| एम.पी कृषि अनुदान योजन । e krishi yantra anudan portal mp 2024।। ऑनलाइन आवेदन करें – मध्य प्रदेश कृषि अनुदान योजना 2024 

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य स्तर पर राज्य के सभी किसानों के कृषि सशक्तिकरण के लिए एमपी कृषि अनुदान योजना 2024 शुरू की है। मध्य प्रदेश कृषि अनुदान योजना 2021 शुरू की गई है, जिसके तहत हमारे किसानों को कृषि सहायता जैसे फॉल्स, ट्रैक्टर, रोटावेटर और अन्य उपकरण की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

हम, राज्य के अपने सभी किसानो को बताना चाहते है कि, इस मध्य प्रदेश कृषि अनुदान योजना 2024 के तहत आपको किसी भी प्रकार के कृषि सहायक उपकरण की खऱीद पर 30 से 50 प्रतिशत अर्थात् 40,000 से लेकर 60,000 रुपयो तक की सीधी आर्थिक मदद की जायेगी ताकि ना केवल उत्पादन बढ़े बल्कि हमारे किसानो का भी सामाजिक – आर्थिक विकास हो सकें।

इसीलिए हम, इस लेख में, आपको MP Krishi Anudan Yojana 2024 ।। मध्य प्रदेश कृषि अनुदान योजना 2024 ।। अनुदान हेतु किसान पंजीकरण मध्यप्रदेश ।। कृषि योजना मध्यप्रदेश pdf ।। मध्य प्रदेश कृषि अनुदान योजना 2024 – ऑनलाइन आवेदन व स्टेट्स कैसे चेक करें? की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बतायेगे ताकि आप सभी इस कल्याणकारी योजना का भारी मात्रा में, लाभ प्राप्त कर सकें।

एम.पी कृषि अनुदान योजना 2021

मध्य प्रदेश सरकार की नई योजनाMP Krishi Anudan Yojana 2024।
योजना की शुरुआत किसने की?मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यराज्य में, कृषि को उन्नत और विकास करना व सभी किसानो का सतत विकास करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभराज्य के भी योग्य किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा।
 न्यू अपडेटयोजना के तहत कोविड-19 न्यू अपडेट जारी किया गया हैं जिसके अंतर्गत स्व-चालित रीपर व रीपर कम बाइंडर की आवेदन प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया हैं।
 कितने रुपयो की मदद की जायेगी?योजना के तहत कृषि उपकरणो की खरीद पर राज्य सरकार द्धारा 40,000 से लेकर 60,000 रुपयो की मदद की जायेगी।
 आधिकारीक वेबसाइट का लिंकhttps://dbt.mpdage.org/index.htm
 जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्र0755 4935001 व 8719662442 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

{Registration} मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2024 एमपी | MP Solar Pump Yojana

{Regidtration} MP Krishi Anudan Yojana 2024| एम.पी कृषि अनुदान योजना|क्या हैं इसका लक्ष्य क्या हैं?

इस योजना का मूलतः लक्ष्य राज्य के किसानो व राज्य की कृषि पद्धति को विकसित व अधिक उत्पादनदायी बनाना हैं क्योंकि पर्याप्त कृषि उपकरण ना होने की वजह से हमारे किसान अपनी खेती को विकसित नहीं कर पा रहे थे और ना ही अधिक उत्पादन प्राप्त कर पा रहे थे

जिससे ना केवल उनका कृषीय नुकसान हो रहा था बल्कि उनकी आर्थिक क्षति भी बढ़ती जा रही थी जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने, राज्य के किसानो व कृषि का विकास करने के लिए ’’ {Regidtration} MP Krishi Anudan Yojana 2024| एम.पी कृषि अनुदान योजना ’’ को लागू कर दिया हैं

जिसके तहत सभी पात्र किसानों को किसी भी कृषि उपकरण की खरीद पर 30 से 50 प्रतिशत यानि 40,000 से 60,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी ताकि वे कृषि उपकरण खरीदकर अपनी खेती को अधिक उत्पादक और अधिक उत्पादक बना सकें और साथ ही उनकी और उनके निरंतर विकास के लिए।

MP Mukhaymantri Kisan kalyan Yojana 2024 Online Registration

एम.पी कृषि अनुदान योजना 2024 – न्यू अपडेट

हम, अपने राज्य के सभी किसानो को सूचित करना चाहते है कि, इस योजना के तहत न्यू अपडेट जारी किया गया हैं जिसके अंतर्गत ’’ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन ’’ के अनुसार पाइपलाइन, स्प्रिंकल, पम्प सेट व रेनगन सेट आदि उपकरणो के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है

इसलिए हमारे जो किसान इन उपकरणो के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे तुरन्त ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

MP Krishi Anudan Yojana 2024 – महत्वपूर्ण लिंक्स

सब्सिडी कैलकुलेटर का सीधा लिंकयहां पर क्लिक करें
लॉटरी परिणाम देखने के लिए जारी लिंकयहां पर क्लिक करें
मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए लिंकयहां पर क्लिक करें
अन्य योजनाओ की जानकारी के लिए लिंकयहां पर क्लिक करें

MP Krishi Anudan Yojana 2024– किन लाभो की होगी प्राप्ति?

मध्य प्रदेश कृषि अनुदान योजना 2024 से हमारे सभी किसानो को कुछ प्राथमिक लाभो की प्राप्ति होगी जिनकी सूची इस प्रकार से हैं –

  1. राज्य में, सभी किसानो का सतत विकास होगा,
  2. खेती की पद्धति व उत्पादन क्षमता का विकास होगा,
  3. राज्य के किसानो को कृषि उपकरण खरीदने के लिए 30 से लेकर 50 प्रतिशत तक की वित्तीय मदद की जायेगी,
  4. योजना के तहत सभी किसानो को कुल 40,000 से लेकर 60,000 रुपयो की आर्थिक मदद की जायेगी,
  5. महिला किसानो का सतत विकास करने के लिए उन्हें इस योजना के तहत अधिक सब्सिडी व छूट दी जेयगी और
  6. पूरे राज्य के किसानो की आमदनी में, वृद्धि करके उनका व उनके परिवार का सतत विकास किया जायेगा आदि।

इन सभी लाभो की प्राप्ति इस योजना के तहत हमारे किसनो को की जायेगी जिससे उनका ना केवल विकास होगा बल्कि उनकी आमदनी और पैदावार में, भी इजाफा होगा।

एम.पी कृषि अनुदान योजना 2024– अनिवार्य दिशा-निर्देश

यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इन दिशा-निर्दैशो को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. यदि आपका आवेदन रद्द या फिर समाप्त हो जाता हैं तो आप अगले 6 महिनो तक दुबारा आवेदन नहीं कर सकते हैं,
  2. योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए किसानो को उस कृषि उपकरण के लिए तय पात्रता को पूरा करना होगा,
  3. सभी किसानो को अपने डीलर की मदद से सभी अभिलेख व देयक की नकल व उपकऱण की जानकारी को पोर्टल में, दर्ज करवाना होगा जिसके अगले 7 दिनो के भीतर-भीतर विभागीय अधिकारी द्धारा आपके अभिलेख व उपकरण का भौतिक सत्यापन किया जायेगा,
  4. योजना के तहत आपको बार-बार डीलर चुनने का मौका नहीं दिया जायेगा इसलिए आपको एक ही बार में, अपने डीलर का चयन करना होगा,

एमपी लॉन्च पैड योजना ऑनलाइन आवेदन | MP Launch Pad Yojana Apply

एम.पी कृषि अनुदान योजना 2024 – विभिन्न उपकरणो हेतु पात्रता तालिका

मध्य प्रदेश कृषि अनुदान योजना 2024 के अंतर्गत आप किसी कृषि भी उपकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी पात्रता इस प्रकार से हैं –

ट्रेक्टर के लिए तय योग्यतास्व-चालित कृषि उपकरण के लिए तय योग्यताट्रेक्टर से संबंधित सभी कृषि उपकरणो हेतु योग्यतास्प्रिंकल, ड्रिपर, रेनगन और डिजल / विधुत पम्प हेतु तय योग्यता
पिछले 7 सालो मे, आपने ट्रेक्टर या पावरटिलर खरीदने के लिए सरकारी योजना का लाभ प्राप्त ना किया हो,सभी वर्गो के किसान इस उपकरण को खरीद सकते हैं,आवेदक के नाम से ट्रेक्टर का पंजीकरण होना चाहिए,किसान की अपनी भूमि होनी चाहिए,
आप केवल किसी एक ही उपकरण अर्थात् ट्रैक्टर या पावरटिलर के लिए आवेदन कर सकते हैं।आपने पिछल 5 सालो में, स्व-चालित कृषि उपकरणो को खरीदने के लिए किसी भी सरकारी विभाग से आर्थिक सहायता ना ली हो।आपने पिछले 5 सालो में, ट्रेक्टर से संबंधित कृषि उपकरणो को खरीदने के लिए किसी भी तरह की सरकारी सहायता प्राप्त ना की हो।आप पिछले 7 सालो से सिंचाई उपकरण के लाभार्थी नहीं होने चाहिए और
   यदि आप विघुत पम्प के लिए आवेदन करते है तो आपके पास विघुत कनेक्शन होना चाहिए आदि।

MP Krishi Anudan Yojana 2024 कौन-कौन से दस्तावेजो की जरुरत होगी?

योजना में, आवेदन करने के लिए हमारे किसानो को कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरुरत होगी जिनकी पूरी सूची इस प्रकार से हैं –

  1. आधार कार्ड,
  2. यदि आवेदक किसान अनुसूचित जाति या जनजाति का हैं तो जाति प्रमाण पत्र,
  3. बैंक खाता पासबुक की नकस,
  4. पिछली बिजली बिल की रसीद,
  5. बी-1 की नकल,
  6. चालू मोबाइल नंबर और
  7. पास पोर्ट के आकार की तस्वीर आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे किसान इस योजना में, आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

MP Krishi Anudan Yojana 2024 – लिंक डेस्क

सभी पंजीकृत आवेदन की सूची देखने का लिंकक्लिक करें
आवेदन का वर्तमान स्टेटस देखने का लिंकक्लिक करें
अनुदान प्राप्त करने की शर्तो का लिंकक्लिक करें
कुल पंजीकृत डीलरो की लिस्ट का लिंकक्लिक करें
कृषक प्रोफाइल देखने का लिंकक्लिक करें

{Regidtration} MP Krishi Anudan Yojana 2024 | एम.पी कृषि अनुदान योजना –  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

हमारे सभी मध्य प्रदेश के किसान इस योजना मं, आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  1. सभी किसानो को इस लिंक – https://dbt.mpdage.org/index.htm पर क्लिक करके इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के होम-पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  2. होम-पेज पर आपको ’’ कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ’’ के नीचे ’’ आवेदन करें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा –
  3. अगले पेज पर आपको सबसे पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जिसमे आवेदन करने संबंधी जानकारी दर्ज होगी, आपको इसे ध्यान से पढ़ना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  4. अब आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  5. आपको इसे ध्यान से भरना होगा और अन्त में, आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा,
  6. इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा और सभी मांगे जाने वाले दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  7. अन्त में, आपको ’’ सबमिट ’’ के विकल्प पर क्लिक करके इसे जमा कर देना होगा और इसकी रसीद को सुरक्षित अपने पास रख लेना होगा आदि।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद आप इस योजना में, आसानी से आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment