National Common Mobility Card |One Nation One Mobility Card 2021

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड क्या है? 

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड 2024 – क्या है? ।। ncmc card registration ।। कॉमन मोबिलिटी कार्ड 2024 – कैसे प्राप्त कर सकते हैं? National Common Mobility Card

अब मैट्रो किराये से लेकर पार्किंग किराये और बस किराये से लेकर टोल-टैक्स आदि भरने की पूरी प्रक्रिया बहुत ही पारदर्शी और सरल हो गई हैं क्योंकि भारत सरकार ने, भारत की जनता के लिए National Common Mobility Card को जारी कर दिया है |

National Common Mobility Card

जिसे आप अपने करीबी बैंक में, जाकर आवेदन करके प्राप्त कर सकते है और इस कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड की मदद से आप बिना पिन व ओ.टी.पी के 2,000 रुपयो की खरीददारी भी कर सकते हैं इसलिए हम, अपने इस लेख में, आपको One Nation One Mobility Card 2021 के बारे में, पूरी जानकारी व साथ ही साथ 25 अलग-अलग बैंको में से किसी एक बैंक में, आप किस प्रकार इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी आवेदक आसानी से इस कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकें।

Brief Details Of National Common Mobility Card

भारत सरकार की नई योजनानेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड 2024।
योजना की शुरुआत किसने और कब की?योजना की शुरुआत भारत सरकार द्धारा 4 मार्च, 2019 को  की गई थी।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यदेश में, दैनिक वित्तीय लेन-देन को त्वरित व पारदर्शी बनाना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभदिल्ली की जनता को मिलेगा इसका सीधा लाभ।
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंकजल्द जारी किया जायेगा।
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्रजल्द जारी किया जायेगा।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड 2024

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्धारा Unique Identification Authority of India के पूर्व अध्यक्ष समेट कुल 5 पांच सदस्यो की एक समिति का गठन किया गया हैं जिन्होने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सिफारिश थी जिसे भारत सरकार ने, स्वीकार करते हुए पिछले साल 2019 की 4 मार्च को जारी कर दिया था जिसका लक्ष्य वित्तीय लेन-देन को सरल और सुलभ बनाना था जिसके लिए आप इस कार्ड का प्रयोग केवल मैट्रो का किराया भरने के लिए ही नहीं बल्कि आप इस कार्ड का प्रयोग अलग-अलग वित्तीय लेन-देन जैसे कि- बस किराया, टोल-टैक्स, पार्किंग भुगतान व अन्य वित्तीय लेन-देन को पारदर्शी ढंग से कर सकते हैं और आप इस कार्ड को आसानी से अपने बैंक में जाकर आवेदन करक प्राप्त कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

किसान कृषि बिल क्या हैं? क्यों कर रहे किसान आंदोलन?

One Nation One Mobility Card 2024 – बहुआयामी लक्ष्य

जैसा कि, हमने कहा कि, One Nation One Mobility Card 2024 एक बहुआयामी कार्ड हैं जिसके लक्ष्य भी बहुआयामी हैं क्योंकि इस कार्ड की मदद से आप ना केवल मैट्रो टिकट का किराया बल्कि आप बस का किराया, टौल-टैक्स, पार्किंग शुल्क, खरीददारी और अन्य वित्तीय लेन-देन कर सकते हैं और अपने वित्तीय लेन-देन की प्रक्रिया को सरल व सुलभ बना सकते हैं इसलिए हम, कह रहे हैं कि, One Nation One Mobility Card 2021 एक बहुआयामी कार्ड हैं जिसके अनेको बहुआयामी लक्ष्य हैं।

नेNational Common Mobility Card – आकर्षक तत्व

इस कार्ड को लेकर हमें, कई तरह के आकर्षक तत्व देखने को मिले हैं जिन्हें हम, आपसे सांक्षा करना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. इस कार्ड की मदद से आप मैट्रो टिकट शुल्क का भुगतान कर सकते हैं जिससे आपके समय की भारी बचत होगी,
  2. इस कार्ड की मदद से वित्तीय लेन-देन में, पारदर्शिता आयेगी,
  3. इस कार्ड की मदद से आप मैट्रो टिकट शुल्क के साथ-साथ बस किराया व अन्य खरीददारीयां भी कर सकते हैं,
  4. साल 2022 तक इस कार्ड की सुविधा पूरी दिल्ली मैंट्रो में शुरु कर दी जायेगी,
  5. आप इस कार्ड को देश के अलग-अलग 25 बैंको में, आवेदन करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं आदि।

AICTE PG Scholarship 2024

One Nation One Mobility Card 2024 – मूलभुत जानकारी

हम, आपको कुछ बिंदुओ की मदद से इस कार्ड से संबंधित कुछ मूलभुत जानकारी प्रदान करना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. One Nation One Mobility Card 2024 को अस्तित्व में, लाने का पूरा श्रेय नीलेकणी समिति को जाता हैं जिसका गठन आर.बी.आई द्धारा किया गया था,
  2. भारत सरकार के द्धारा One Nation One Mobility Card 2024 की आधिकारीक शुरुआत 4 मार्च, 2019 को हुई थी,
  3. इस कार्ड की मदद से ऑटोमैटिक किराया संग्रह किया जाता हैं,
  4. इस कार्ड की मदद से आप वित्तीय लेन-देन, खरीददारी व बैंकिंग आदि की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं,
  5. भारत सरकार द्धारा अपने कुल 25 बैंको की मदद से One Nation One Mobility Card प्रदान किया जा रहा हैं जो कि, रुपे डेबिट कार्ड के रुप में, होता हैं इसी में, आपको One Nation One Mobility Card 2024 के सभी विशेषतायें मिलेंगी,
  6. पिन व ओ.टी.पी की सुरक्षात्मक प्रक्रिया को सरल करते हुए आपको इस कार्ड की मदद से कुल 2,000 रुपयो की खरीददारी करने का अवसर प्रदान किया जायेगा आदि।

हमने आपके सामने One Nation One Mobility Card 2024 की कुछ बेहद मूलभुत जानकारी प्रदान की ताकि आप इस कार्ड के संबंध में, अपने ज्ञान का विकास कर सकें।

Begum Hazrat Mahal Scholarship 2024

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड 2024 – दस्तावेज व पात्रता

इस कार्ड को प्राप्त करने करने लिए आपको बैंक जाकर आवेदन करना जहां पर आपको कुछ दस्तावेजो व पात्रताओ की पूर्ति करनी होगी जैसे कि –

दस्तावेज

  1. आधार कार्ड,
  2. राशन कार्ड,
  3. मतदान या पहचान पत्र,
  4. मूल आवास प्रमाण पत्र और
  5. आवेदक की ताजा तस्वीर व चालू मोबाइल नंबर आदि।

पात्रता

  1. आप, भारत स्थायी निवासी होने चाहिए और
  2. आपका किसी एक बैंक में, अपना व्यक्तिगत खाता होना चाहिए आदि।

इन सभी दस्तावेजो व पात्रताओ को पूरा करने के बाद आप आसानी से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं और से प्राप्त कर सकते हैं।

One Nation One Mobility Card 2024 – बैंक से कर सकते हैं आवेदन

जैसा कि, आप सभी जानते हैं कि, भारत की मोदी सरकार ने, नये One Nation One Mobility Card 2024 का शुभारम्भ कर दिया हैं जिसे प्राप्त करने के लिए आप बैंक जाकर आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  1. आपको अपने नजदीकी व करीबी बैंक जाना होगा,
  2. बैंक अधिकारी से आपको कॉमन मोबिलिटी कार्ड 2024 का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा,
  3. आवेदन फॉर्म को सही से व सावधानी से भरना होगा,
  4. कुछ मांगी जाने वाली दस्तावेजो को इसके साथ सलंग्न करना होगा और
  5. इसके बाद आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को उसी बैंक में, जमा कर देना होगा आदि।

ऊपर बताए गये सभी चरणो को पूरा करके हमारे सभी आवेदक, One Nation One Mobility Card 2024 के लिए बैंक की मदद से आवेदन कर सकते हैं और इस कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सारांश

अतं, हमने आपको अपने इस लेख में, One Nation One Mobility Card 2024 की व इसके अलग-अलग गुणो के साथ-साथ इसके लिए होने वाली आवेदन प्रक्रिया के बारे में, विस्तार से बताया ताकि आप इस कार्ड के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर सकें और अपनी दैनिक वित्तीय गतिविधियो को पारदर्शी, त्वरित व सहज बना सकें।

Leave a Comment