Haryana Paudhagiri Abhiyan Yojana 2024 | पौधागिरी अभियान योजना

हरियाणा  पौधागिरी अभियान योजना 2024

दो

दोस्तों हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार सुबह गुरुग्राम सेक्टर 38 ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में Haryana Paudhagiri Abhiyan Yojana 2024 का शुभारंभ किया और एक मोबाइल ऐप और पोर्टल लॉन्च किया जहां स्कूली छात्र और लड़कियां अपलोड कर सकती हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपने लगाए पौधों के साथ एक सेल्फी। ऐप के दौरान सुझाव देते हुए मुख्यमंत्री ने पेड़ों से किसी महापुरुष या अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य का नाम बताने को कहा. उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि जिस दिन कोई पौधा लगाया जाए उस दिन उस पौधे का नाम अवश्य रखें।

Haryana Paudhagiri Abhiyan Yojana 2022

हरियाणा सरकार की इस पौधागिरी अभियान योजना में राज्य के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के कक्षा छठी से बारहवीं के लगभग 22 लाख बच्चे शामिल होंगे इस सरकारी योजना के अंतर्गत सभी बच्चे एक-एक पौधा लगाएंगे और उनकी देखभाल करेंगे और हरियाणा सरकार ने इस पौधागिरी अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करने के लिए सभी बच्चों को Rs. 50 प्रोत्साहन राशि देने की भी बात कही है जिसके अनुसार सभी स्कूली बच्चे हरियाणा पौधागिरी अभियान के तहत पौधे लगाकर पैसे भी कमा सकते हैं जिसके द्वारा राज्य हरा-भरा हो जाएगा |

राज्य को हरा- भरा बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने विद्यार्थियों से स्वयं कहा के विद्यार्थी स्वयं को पौधों से जोड़ें क्योंकि प्रकृति है तो जीवन है |

Haryana Paudhagiri Abhiyan Yojana 2024 ऑनलाइन पंजीकरण

राज्य सरकार द्वारा की गई इस हरियाणा पौधागिरी अभियान पौधे लगाओ पैसे कमाओ अभियान के शुभारंभ से प्रदेश तो हरा भरा होगा ही | इसके साथ ही ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में भी मदद मिलेगी |

हरियाणा पौधागिरी अभियान ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए विद्यार्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं |

यहां पर ‘’पोर्टल की दाईं ओर अकाउंट पर स्क्रोल करके साइन इन के विकल्प पर क्लिक’’ करना है उसके बाद पौधागिरी अभियान साइन इन पेज खुल जाएगा |

पौधागिरी अभियान ग्रीन हरियाणा के लॉगइन पेज पर “username” और “password” के माध्यम से आप साइन कर सकते हैं |

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 15 जुलाई को शुरू किए गए इस अभियान की पहल में जिले से लगभग 3100 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसके अनुसार सभी स्कूली बच्चों को अपने लगाए गए पौधों के साथ हर 6 महीने में खड़े होकर पौधागिरी एप पर सेल्फी खींचकर भेजनी है जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा हर 6 महीने में Rs. 50 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी सभी छात्रों को अपने पौधों का 3 साल तक ख्याल रखना है यह भी उन्होंने अपने भाषण में बताया |

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और आप हमे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं , और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है , धंन्यवाद। 

Check More Latest Upcoming Schemes In India

हरयाणा योजनाबिहार योजना
मध्य प्रदेश योजनामध्य प्रदेश योजना
पंजाब योजनाउत्तर प्रदेश योजना
मुख्यमंत्री योजनाराशन कार्ड सूची
तमिलनाडु योजनाआंध्र प्रदेश योजना
बंगाल योजनादिल्ली योजना
हिमाचल प्रदेश योजनागुजरात योजना

Leave a Comment