{8th Installment} पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त कब आएगी?

PM Kisan Samman Nidhi 8th Installment 2021 Released ।। पी.एम किसान सम्मान निधि 8वीं किस्त हुई जारी 2021 ।। pm kisan samman nidhi 8th kist kab aayegi? ।। pm kisan 8th installment date 2021 hindi ।। pm kisan samman nidhi 2021 ।। Kisan Samman Nidhi 8th installment By Modi ।।

नमस्कार, पी.एम किसान सम्मान योजना के तहत जारी न्यू अपडेट के तहत हम, अपने देश के अपने सभी किसानो को बताना चाहते है कि, मोदी सरकार ने, Video Conferencing के द्धारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी कर दिया है जिसके तहत देश के लगभग 9.5 करोड़ किसानो के बैंक खातो में, सीदे 19,000 करोड़ रुपयो की धनराशि का DBT के माध्यम से हस्तांतरण किया गया।

हम, आपको बता दे कि, देश के किसानो के विकास को समर्पित इस कल्याणकारी योजना अर्थात् PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत हर 4 महिने के अन्तराल पर किसानो को 2,000 रुपयो की वित्तीय सहायता दी जाती है अर्थात् सालाना 12,000 रुपयो की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि उनके खेती के साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का भी मौलिक लक्ष्य है।

pm-kisan-samman-nidhi-yojana-ki-aathvin-kist

अन्त, किसानो के विकास को समर्पित इस आर्टिकल मे, हम, इन बिंदुओँ –  पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त ।। pm kisan samman nidhi 8th kist kab aayegi? ।। pm kisan 8th installment date 2021 hindi ।। pm kisan samman nidhi 2021 ।। Kisan Samman Nidhi 8th installment By Modi की विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Brief Details

भारत सरकार की नई योजनाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021।
योजना की शुरुआत किसने की?भारत सरकार।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यदेश के सभी किसानो का सामाजिक – आर्थिक व सर्वांगिन विकास तय करना।
पी.एम किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त कब व कितने जारी की?पी.एम किसान सम्मान निधि योजना 2021 की 8वीं किस्त 14 मई, 2021 को मोदी द्धारा सुबह 11 Video Conferencing के द्धारा बजे जारी की गई।
पी.एम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी न्यू अपडेट क्या है?पी.एम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पी.एम मोदी ने, 14 मई, 2021 को 8वीं किस्त के तहत 19,000 करोड़ रुपयो को DBT के माध्यम से हस्तांतरण किया।
पी.एम किसान सम्मान निधि योजना 2021 की 8वीं किस्त का लाभ कितने किसानो को मिला?पी.एम किसान सम्मान निधि योजना 2021 का लाभ देश के कुल 9.5 करोड़ किसानो को सीधा लाभ प्राप्त हुआ।
पी.एम किसान सम्मान निधि योजना 2021 की 8वीं किस्त के शुभ अवसर पर मोदी ने, कितने लाभार्थियो से सीधी बात की?भारत के कुल 6 अलग – अलग राज्यो के लाभार्थियो से सीधी बात की।

PM Kisan Samman Nidhi 8th Installment 2021 Released

हम, देश के अपने सभी किसान भाई – बहनो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 के तहत जारी न्यू अपडेट के बारे में, बताना चाहते है जिसके तहत मोदी सरकार ने, आज अर्थात् 14 मई, 2021 को सुबह 11 बजे Video Conferencing के द्धारा PM Kisan Samman Nidhi 8th Installment 2021 Released अर्थात् पी.एम किसान सम्मान निधि 8वीं किस्त हुई जारी 2021 के बारे मे, कुछ बिंदुओँ के माध्यम से बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

PM Kisan Samman Nidhi 8th Installment 2021 Released – चारित्रिक विशेषतायें क्या है?

जैसा कि, हमन आपको बताया है कि, मोदी सरकार ने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 के तहत 8वीं किस्त को जारी कर दिया है जिसकी सभी चारित्रिक विशेषतायें इस प्रकार से हैं-

  • 14 मई, 2021 को सुबह 11 बजे Video Conferencing के द्धारा प्रधानमंत्री श्री. मोदी ने, PM Kisan Samman Nidhi 8th Installment 2021 ।। पी.एम किसान सम्मान निधि 8वीं किस्त को जारी किया,
  • पी.एम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पी.एम मोदी ने, 14 मई, 2021 को 8वीं किस्त के तहत 19,000 करोड़ रुपयो को DBT के माध्यम से हस्तांतरण किया,
  • किसानो को इस योजना का लाभ बिना किसी परेशानी के प्राप्त हो इसके लिए मोदी सरकार ने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 के तहत नया हेल्पलाइन नंबर – 155261 को जारी कर दिया जिस पर आप 24 घंटे व साल के 365 दिन फोन करके योजना से संबंधित अपनी सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है और
  • वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार ने, PM Kisan Samman Nidhi के तहत पी.एम किसान एप्प को लांच किया है ताकि देश के सभी किसान आसानी से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको PM Kisan Samman Nidhi की 8वीं किस्त के तहत जारी कुछ मौलिक चारित्रिक विशेषताओँ को रेखांकित किया ताकि हमारे सभी पाठको व किसानो को इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो सकें।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त

{आवेदन} PM Kisan FPO Yojana 2024

पीएम किसान सम्मान निधि 8वीं किस्त हुई जारी 2021 – मोदी ने, 6 लाभार्थियो से सीधी बात

अब हम, अपने सभी पाठको व किसानो को बताना चाहते है कि, मोदी सरकार ने, पी.एम किसान सम्मान निधि 8वीं किस्त हुई जारी 2021 ।। PM Kisan Samman Nidhi 8th Installment 2021 के शुभ अवसर पर भारत के अलग – अलग राज्यो से कुल 6 लाभार्थियो से सीधी बात की जिनका विवरण इस प्रकार से हैं-

  1. अरविंद निषाद ( उन्नाव, उत्तर प्रदेश ) से मोदी ने, निन्म बाते पूछीं –
  • अरविंद जी आपने ग्रेजुऐशन / स्नातक करने के बाद जैविक खेती क्यूं शुरु की और इसका आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा?,
  • अरविंद जी, आप आमतौर पर या इस समय कौन – कौन सी फसलें उगा रहे है?,
  • आपकी जैविक खेती व अन्य फसलो पर नमामि गंगे योजना का लाभ किस प्रकार से हो रहा है?,
  • वहीं दूसरी तरफ मोदी ने, अरविंद को उनके पढ़ाई के बाद जैविक खेती को अपना करियर बनाने के लिए बहुत – बहुत बधाई व प्रोत्साहन दिया आदि।

उपरोक्त सभी बातें मोदी ने, उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले अरविंद निषाद से की और उन्हें उनके बेहतर प्रदर्शन व सफलता हेतु प्रोत्साहित किया।

  1. श्रीमति. वेणुरम्मा जी ( आंध्र प्रदेश ) से मोदी ने, निम्न बात पूछीं –
  • मोदी ने, वेणुरम्मा जी को बंजर भूमि में, फसलो को लह-लहाने के लिए बहुत – बहुत मुबारकबाद व प्रोत्साहन दिया है,
  • मोदी ने, उनके वाक्य चपलता को पहचाते हुए उन्हें उनकी वाणी में, मिश्रित अनुभव व आत्मविश्वास के लिए प्रोत्साहित व मुबारकबाद दी,
  • साथ ही साथ मोदी ने, वेणुरम्मा जी को इस बात के लिए अभिभादन व प्रोत्साहित किया कि, उन्होंने अपने साथ ही साथ अन्य आदिवासी महिलाओँ को भी इसमें शामिल करके आत्मनिर्भर बनाया और उनके भविष्य को सुरक्षित किया आदि।

उपरोक्त सभी बातें मोदी ने, आंध्र प्रदेश की श्रीमति. वेणुरम्मा जी से की और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए बधाईयां दी।

प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2024

  1. रेबिस्टर ( मेघालय ) से मोदी ने, निम्न बाते पूछीं –
  • मोदी ने, रेबिस्टर की, जैविक खेती व मार्केटिंग में, सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए उनसे जैविक खैती के साथ ही साथ मार्केटिंग की विधि के बारे में, जिज्ञासापूर्वक पूछा,
  • मोदी ने, रेबिस्टर से पूछा कि, सरकार आपकी व आपके जैसे अन्य लोगो की कैसे मदद कर रही है और
  • साथ ही साथ मोदी ने, रेबिस्टर जैसे किसानो को देखते हुए कहा कि, आप जैसे सफल किसान मिलकर एक सतत व्यापार – मॉडल बना सकते है जिससे ना केवल आपको बल्कि आपके पूरे परिवार को लाभ प्राप्त होगा आदि।

उपरोक्त सभी बातें मोदी ने, मेघालय के रेबिस्टर से की और उन्हें प्रोत्साहित व बधाईयां दी।

  1. श्री. पैट्रिक ( अंडमान – निकोबार द्धीप समूह ) से मोदी ने, निम्न बातें की –
  • मोदी ने, पैट्रिक से पूछा कि, पूर्ण प्राकृतिक जैविक प्रमाणिकरण से आप जैसे किसानो को क्या लाभ प्राप्त हुआ है?,
  • जब पैट्रिक सवाल का जबाव दे रहे थे तब मोदी जी ने, पैट्रिक जी के चेहरे की चमक व खुशी को महसूस किया और उनके आत्मसम्मान व आत्मविश्वास को उजागर किया,
  • मोदी ने, पैट्रिक व उनके परिवार द्धारा संयुक्त खेती किये जाने को एक नये कृषि सिद्धान्त के तौर पर स्थापित किया,
  • पैट्रिक जी, अपने अपनी फसलो को दिल्ली भी भेजते है जिसके लिए मोदी ने, कहा कि, आप दिल्ली की सेवा भी कर रहे है इसके लिए आपके बहुत – बहुत धन्यवाद और
  • साथ ही साथ मोदी ने, पैट्रिक को दायित्व सौंपा कि, आप अपने अनुभव व ज्ञान को अन्य लोगो के साथ सांक्षा करें ताकि आपके साथ ही साथ अन्य किसानो को भी लाभ प्राप्त हो सकें आदि।

उपरोक्त सभी बातें मोदी ने, पैट्रिक जी से की और उन्हें मुबारकबाद देते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

  1. श्री. खुर्शीद अहमद ऋषि ( जम्मू एंव कश्मीर ) से मोदी ने, निम्न बाते कीं –
  • मोदी ने, खुर्शीद जी को Post – Graduation के बाद खेती को अपनाने व इसे ही अपना करियर बनाने के उनके रुझान को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया,
  • मोदी ने, खुर्शीद से उनकी खेती का मूलमंत्र अर्थात् उनकी मार्केटिंग स्ट्रेर्टजी की बारे में, पूछा,
  • अच्छी – खासी पढ़ाई करने के बाद नौकरी छोड़ कर खेती में, करियर बनाने के लिए मोदी ने, खुर्शीद के साहस और समर्पण को उजागर किया और
  • खुर्शीद जैसे किसानो कि, मिशाल देते हुए मोदी ने, शिक्षित किसान का सिद्धात दिया और सभी जम्मू – कश्मीरवासियो को मुबारकबाद दी आदि।

{स्टेटस} PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024

उपरोक्त सभी बातें मोदी जी ने, खुर्शीद जी से की और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए मुबारकबाद दी।

  1. श्री. बाबा साहबे नरारे ( महाराष्ट्र ) से मोदी ने, निन्म बाते की –
  • मोदी ने, नरारे जी से के.सी.सी अर्थात् किसान क्रेडिट कार्ड का आपकी खेती पर क्या प्रभाव पड़ा है के बारे में, पूछा जिसके नरारे जी ने, बेहत आशावादी व सरकारात्मक जबाव दिया और
  • अन्त में, मोदी जी ने, नरारे व पूरे गांववासियो को प्रमाण किया आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने अपने सभी पाठको व किसान भाई – बहनो को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त के दौरान 6 लाभार्थी किसानो से बात करने का पूरा विवरण प्रदान किया है ताकि आप सभी इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

PM Kisan Samman Nidhi 8th Installment 2021 – मोदी का देश को सम्बोधन

अब हम, आपको बताना चाहते है कि, 14 मई, 2021 को मोदी जी ने, केवल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 की 8वीं किस्त अर्थात् PM Kisan Samman Nidhi 8th Installment 2021 को ही जारी नहीं किया है बल्कि देश को भी सम्बोधित किया है जो कि, प्रमुख बिंदुओं के रुप में, इस प्रकार से हैं-

  1. मोदी ने, इस शुभ अवसर पर अर्थात् PM Kisan Samman Nidhi 8th Installment 2021 के शुभ मौके पर देश के सभी किसान साथियो से अपनी चर्चा को नई उम्मीद व विश्वासोत्पादक बताया,
  2. मोदी ने, कोरोना के बढ़ते प्रकोप से लड़ने के लिए किसानो से उनके दृढ़ं – संकल्प का निवेदन किया,
  3. देश के कृषि मंत्री सहित पूरे देश को प्रोत्साहित किया,
  4. मोदी ने, वर्तमान समय को चुनौतीपूर्ण बताया और इस चुनौतीपूर्ण समय में, किसानो के नवोन्मेष की मदद से किये गये रिकॉर्ड तौड़ फसलो के उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया,
  5. मोदी ने, देश के अपने सम्बोधन में, कहा कि, आज पहली बार PM Kisan Samman Nidhi का लाभ बंगाल के सभी किसानो को मिला है जिससे ना केवल किसानो का बल्कि पूरे राज्य का विकास होगा,
  6. मोदी ने, स्वीकार किया है कि, PM Kisan Samman Nidhi से देश के सभी छोटे व मझोले किसानो को लाभ प्राप्त हुआ है जिसे प्रमाणित करते हुए मोदी ने कहा कि, 11 लाख करोड़ किसानो को सवा लाख करोड़ रुपयो की सीधी वित्तीय मदद प्रदान की है,
  7. मोदी ने, सरकार द्धारा MSP पर की गई रिकॉर्ड तौर खेती के लिए सरकार को प्रोत्साहन व मुबारकबाद दी,
  8. मोदी ने, इस बात को भी स्वीकार किया कि, जहां पर पहले सरकार द्धारा जारी वित्तीय मदद घूसखोरो द्धारा बीच में, पचा लिया जाता था लेकिन अब DBT – Direct Bank Transfer की पूरी प्रक्रिया को सम्मानित किया जिससे किसानो को उनका पूरा पैसा सीधा उनके बैंक खातो में, प्राप्त हुआ,
  9. वहीं दूसरी तरफ मोदी ने, न्यू अपडेट जारी करते हुए कहा कि, पंजाब व हरियाणा के किसानो को DBT – Direct Bank Transfer के माध्यम से PM Kisan Samman Nidhi जुडने के लिए मुबारकबाद दी क्योंकि अब पंजाब के किसानो को DBT – Direct Bank Transfer की मदद से 18,000 करोड़ रुपय व हरियाणा के किसानो को DBT – Direct Bank Transfer  की मदद से 9,000 करोड़ रुपय प्राप्त हुए, >>>>>PM Kisan Rejected List 2021
  10. मोदी ने, साथ ही साथ देश के किसानो के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए सतत तौर पर किये जा रहे सरकार के प्रयासो को उजागर किया,
  11. जैविक खेती को सतत तौर पर विकसित करने के लिए सरकार ने, निरन्तर प्रयासो को उजागर किया,
  12. गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए मोदी जी ने, न्यू अपडेट जारी करते हुए बताया कि, गंगा जी के दोनो तरफ 5 किलोमीटर के दायरे के भीतर केवल जैविक खेती की पहल को प्रोत्साहित किया ताकि गंगा स्वच्छ हो सकें,
  13. देश के छोटे व मझोले किसानो को के.सी.से कार्ड का लाभ प्रदान करने के लिए इस एक अभियान के तौर पर प्राथमिकता दी क्योंकि अब तक देश के किसानो को कुल 2 करोड़ से अधिक के.सी.सी कार्ड जारी किये गये है जिसकी मदद से देश के सभी किसानो ने, अभी तक कुल 2 लाख करोड़ रुपयो का कर्ज प्राप्त करके अपनी खेती और अपना विकास किया है,
  14. इसके बाद मोदी सरकार ने, कहा कि, पिछले साल कोरोना काल में, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लगातार 8 महिनो तक मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए सभी सरकारो को बधाईयां दी,
  15. इस साल कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए मोदी ने, कहा है कि, इस साल जून व मई में, देशवासियो को मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए 26,000 करोड़ रुपया खर्ज किया जायेगा,
  16. मोदी सरकार ने, देश की 3 सेनाओं को कोरोना काल में, देश की सेवा के लिए मुबारकबाद दिया,
  17. वहीं दूसरी तरफ मोदी ने, देश में, लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पुन – एक बार देशवासियो को कोरोना से सतर्क रहने की हिदायत दी,
  18. मोदी ने, कहा कि, देश के सभी नागरिको को कोरोना के लक्षणो को पहचानाना होगा और इनका समय पर उपचार करके खुद को व अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित करना होगा,
  19. मोदी ने, कहा कि, कोरोना से बचने का सबसे बेहतर उपाय है कोरोना – वैक्सीन का टिका लगवाइए और अभी तक कुल 18 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है और साथ ही साथ देश के सभी सरकार अस्पतालो में, मुफ्त कोरोना वैक्सीन का टिका लगाया जा रहा है और
  20. अन्त में, मोदी ने, कहा कि, कोरोना वैक्सीन की टिका लगवाने के बाद भी सभी देशवासियो को मास्क लगाने व 2 गज की दूरी के सिद्धान्त का पालन करना होगा आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने अपने सभी पाठको व किसान भाई – बहनो को PM Kisan Samman Nidhi 8th Installment 2021 – मोदी का देश को सम्बोधने के 20 बिंदुओँ के परिचित करवाया।

निष्कर्ष

अन्त, देश के सभी किसानो के सामाजिक – आर्थिक विकास को समर्पित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 के तहत 8वीं किस्त को जारी अर्थात् PM Kisan Samman Nidhi 8th Installment 2021 को जारी कर दिया गया है जिसके तहत 9.5 करोड़ किसानो के बैंक खातो में, सीधा 19,000 करोड़ रुपयो की वित्तीय सहायता राशि जमा की गई है ताकि उनका व उनकी खेती का सतत विकास हो सकें।

अन्त में, मोदी ने, कोरोना की दूसरी लहर से देशवासियो को सावधान व सतर्क रहने के लिए कहा और अन्त में, कोरोना टिका लगवाने के बाद भी मास्क लगाने व 2 गज की दूरी के सिद्धान्त का पालन करने के लिए कहा है ताकि देश एक बार फिर से विकास करते हुए कोरोना को हरा सकें।

Leave a Comment