PMAY List 2020-21 New List/Suchi Pradhanmantri Awas Yojana 2020-21 List | प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 की नई लिस्ट | iay.nic.in 2020-21 | pmaymis.gov.in List 2020 | प्मायग णिच इन २०२० नई लिस्ट |pm awas yojana 2020-21 || Indira Awas Yojana List 2020 | PMAY New List Bihar/ west bengal/Assam/ Jhankhand/ Odisha/ uttarpradesh (UP) /CG pradhanmantri awas yojana new list 2020-21 || PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020-21 नई सूची | PMAY New List 2020-21
प्रधानमंत्री आवास योजना नई सूची 2020-21
पिछले कुछ समय से हमारे सभी आवेदको जिन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया था उनमें एक उत्सुकता का माहौल था कि, इस प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो की सूची कब जारी की जायेगी और इससे जुडे कई अन्य प्रश्न थे जो हमारे आवेदको को विचलित कर रहे थे लेकिन भारत सरकार ने हमारे इन बेघर भाई-बहनो को पक्के छतो की सौगात देने में ज्यादा समय नहीं लिया हैं।
आज का हमारा लेख, हमारे उन सभी भारतीयो को समर्पित हैं जो कि, बेघर हैं जिनके सिरो पर पक्की और टिकाऊ छत नहीं हैं और जो अपने सिर पर अपना पक्की छत का सपना अर्थात् अपने घर का सपना देख रहे हैं क्योंकि अपने इस लेख में, हम आपको बतायेगे कि, आपके इस सपने को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने, ’’ प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020-21 ’’ का शुभारम्भ किया हैं जिसमें आवेदन भी किये जा चुके हैं और हमारे जिन आवेदनकर्ताओ को इसकी लाभार्थी सूची का बेसब्री से इंतजार था हम, अपने उन सभी आवेदनकर्ताओ को बताना चाहते हैं कि, आपका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि भारत सरकार ने, अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत नई लिस्ट अर्थात् ’’ प्रधानमंत्री आवास योजना, नई लिस्ट 2020-21 ’’ को जारी कर दी हैं जिसे आप अपने घर बैठे-बैठे देख सकते हैं और लाभार्थी सूची में, अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं।
हम, अपने इस इस लेख में, आपको इस योजना के तहत जारी लाभार्थी सूची अर्थात् ’’ Pradhman Mantri Aawas Yojana, New List 2020-21’’ के देखने की पूरी प्रक्रिया के बारे में, बतायेगे ताकि आप बिना किसी के मोहताज बनें या किसी परेशानी के और दुविधा के इस सूची को खुद से देख पाये व लाभार्थी सूची में, अपने नाम की पुष्टि करते हुए योजना का अधिक से अधिक लाभ ले पाये।
हमारे वे तमामा आवेदक जिन्होनें इस योजना में, अपने पक्के घर के होने की आशा से योजना की सभी जरुरी दस्तावेजो और पात्रताओ को पूरा करते हुए आवेदन किया था उनके लिए हम बताने जा रहे हैं कि, उनका लंबा इंतजार खत्म हो चुका हैं क्योंकि भारत सरकार ने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नई PMAY सूची 2020-21 को जारी कर दिया हैं। इस सूची को हमारे आवेदन करने वाले भाई-बहन सरलता से ऑनलाइन जाकर देख सकते हैं, अगर हमारे आवेदक भाई-बहन अशिक्षित हैं तो वे ग्राहक सेवा केंद्रो पर जाकर सरलता से योजना के तहत जारी नई सूची 2020-21 को देख सकते हैं और लाभार्थी के नामो में अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं। हमें पूरी आशा हैं कि, भारत सरकार की इस कल्याणकारी योजना से आपको और आपके परिवार के लोगो को पक्की, टिकाऊ और उज्जवल भविष्य का निर्माण करने वाली छत जरुरी मिलेगी।
PMAY List 2020-21
प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में अपना नाम देखना है अगर हां तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि किस तरीके से आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना सूची 2020-21 (Pradahan Mnatri Awas Yojana List 2020-21) में अपना नाम और नहीं देख सकते हैं बस इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा और यह लेख अंत तक बहुत ध्यान से पढ़ना होगा दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है प्रधानमंत्री योजना एक ऐसी प्रभावशाली योजना नहीं है जिसके तहत जिनका अपना घर नहीं है उनको सरकार की तरफ से आवास योजना के लिए सब्सिडी या अपना घर मुहैया कराया जा रहा है।
अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है, और यह जानना चाहते हैं कि क्या आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना सूची 2020 के तहत मुफ्त आवास प्रदान करने के लिए चुना गया है। तो आप बहुत ही सही जगह पर हैं। इस लेख में, हम आपके सभी प्रश्नों के उत्तर प्रदान करेंगे जैसे कि – यदि आपका नाम पीएम आवास योजना सूची 2020 में है या नहीं?
प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 के मौलिक उद्धेश्यो पर नजर
हम, अपने सभी बेघर भारतवासियो को बताना चाहते हैं कि, उनके सिरो को पक्के व टिकाऊ छतो की सौगात देने के लिए जारी ’’ प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 ’’ के कुछ मौलिक उद्धेश्य हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-
योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री. मोदी के ’’ सभी लोगो का अपना-अपना घर हो ’’ के लक्ष्य की पूर्ति करना,
बेघरो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और उनका सामाजिक व आर्थिक विकास करना,
हमारे बेघर और बेसहारा लोगो के व उनके परिवारो के भविष्य को सुरक्षित करना,
हमारे सभी बेघरो को पक्के छत देकर उन्हें संतुलित जीवन-शैली प्रदान करना और
पक्के घरो की सौगात से हमारे सभी लोगो को समाज में, मान्यता देना आदि।
उपरोक्त सभी मौलिक उद्धेश्यो की पूर्ति इस योजना के तहत की जायेगी।
योजना के तहत मिलने वाले लाभो की सूची( Benefits of the Prime Minister Housing Scheme 2020-21)
इस योजना के तहत कुछ मुलभूत लाभो की प्राप्ति हमारे सभी लाभार्थियो को होगी जो कि, इस प्रकार से हैं-
इस योजना के माध्मय से हमारे सभी बेघरो को पक्की छतो का उपहार मिलेगा,
वे समाज से जुड पायेगे और अपना विकास कर पायेगे,
पक्के घरो से उनका व उनके परिवारो का भविष्य सुरक्षित और समृद्ध होगा और
हमारे सभी बेघरो को सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण होगा आदि।
उपरोक्त सभी लाभो की प्राप्ति इस योजना के माध्यम से हमारे बेघर भाई-बहनो को होगी।
PMAY योजना पात्रता मानदंड – Pradhanmantri Awas Yojana
6 लाख से 18 लाख के बीच कुल वार्षिक आय का प्रबंधन करने वाला एक परिवार “प्रधानमंत्रीआवास योजना (PMAY)” के लिए आवेदन का अनुरोध करने के लिए पात्र है। इसके अलावा, उम्मीदवार इस योजना के लिए अनुरोध करते समय पति / पत्नी के आय के आंकड़ों को शामिल कर सकते हैं।
जो महिलाएँ भारत की सिद्ध नागरिक हैं, उन्हें भी आवेदन करने की अनुमति है।
जिन उम्मीदवारों के पास घर है, वे Pradhanmantri Awas Yojana के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।
उम्मीदवारों को केवल नए घर बनाने या खरीदने की अनुमति है। एक व्यक्ति पहले से निर्मित घरों पर पीएमएवाई लाभों का आनंद नहीं ले सकता है।
इसके अलावा, निम्न आय वर्ग से संबंधित लोग, यानी आर्थिक रूप से कमजोर और एलआईजी वर्गों को भी आवेदन करने की अनुमति है।
इस Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए कोई भी अनुसूचित जाति और जनजाति भी पात्र हैं।
सबसे पहले आपको 2019-20 करना होगा फिर उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण उसके बाद अपने राज्य का नाम फिर शहर का नाम और अंत में अपने गांव या कस्बे ka naam सेलेक्ट करें जैसा कि नीचे चित्र में दर्शाया गया है |
जैसे ही डिटेल भरकर submit करेंगे, new pradhan mantri awas yojana list 2019 -20 स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ Beneficiary Name में अपना नाम चेक करसकते है कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
दोस्तों अगर तुम्हें अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में लिख नहीं पा रहा परेशान होने की कोई बात नहीं है एक एक करके सभी ग्रामीण का प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आता जा रहा है और यदि आपको तब भी कोई परेशानी हो तो आप प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं हो सकता है आपके मुश्किल का हल बता सके धन्यवाद!