Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 – Registration

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024

यदि आप भी राजस्थान के रहने वाले युवा विद्यार्थी है औऱ Graduation Or Post Graduation में पढ़ाई कर रहे है तो हमारा यह आर्टिकल  विशेषतौर पर आपके लिए है जिसमें हम आप सभी  युवा विद्यार्थियों  को  प्रथम प्राथमिकता  के तौर पर  राजस्थान सरकार  की नई  छात्रन- कल्याणकारी योजना  अर्थात् “राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2024 “Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 Online Registration” के बारे मे बताना चाहते है आर्थिक बल्कि अपना शैक्षणिक विकास  भी सुनिश्चित कर सकें।

 राजस्थान सरकार  द्धारा प्रायोजित इस Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 के तहत पिछले वर्षो में  आयोजित हुई परीक्षाओं में  75 प्रतिशत अंक  हासिल किया है ऐसे कुल  5,000 विद्यार्थियों का चयन करके उन्हें पूरे 10 महिनों  के लिए  वाउचर  प्रदान किया जायेगा औऱ साथ ही साथ ऐसे सभी विद्यार्थियो को जो कि,  घर से दूर रहते हुए शिक्षा प्राप्त  कर रहे है उन्हें  5,000 रुपयो  से लेकर 7,000 रुपयों  की  आर्थिक सहायता प्रदान  की जायेगी ताकि ये सभी विद्यार्थी अपनी  आवासीय समस्याओ  से मुक्ति पा सकें औऱ  बिना किसी समस्या या दबाव के  अपनी  शिक्षा पूरी करें विस्तार से पूरी  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सहित राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2024 के बारे मे बतायेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सके औऱ अपना सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें।

योजना का नामराजस्थान अंबेडकर डीवीडी वाउचर योजना 2024
किसने आरंभ कीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के आरक्षित वर्ग के छात्र
उद्देश्यआवासीय सुविधा के लिए वाउचर प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2024
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन
आर्थिक सहायता₹5000 एवं ₹7000
लाभार्थियों की संख्या5000

डीबीटी योजना क्या है 2024 व इसका लक्ष्य क्या है?

सबसे पहले हम आपको बता दें कि, राजस्थान सरकार  ने,  राज्य स्तर  पर आप सभी स्नातक व स्नातकोत्तर  की शिक्षा प्राप्त कर रहे  जरुरतमंदर विद्यार्थियों का शैक्षणिक सशक्तिकऱण  करने के लिए राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2024 का शुभारम्भ किया है औऱ इसी योजना को संक्षिप्त तौर पर डीबीटी योजना 2024 कहा जाता है।

दूसरी तरफ हम आपको बता दें कि, राजस्थान सरकार  द्धारा संचालित किये जाने वाले इस Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 का  मुख्य लक्ष्य  आप सभी विद्यार्थियो का आर्थिक विकास  करना है, आपकी आवासीय समस्या को समाप्त करने के लिए आपको प्रतिमाह 5,000 रुपयो से लेकर 7,000 रुपयों  की  आर्थिक सहायता प्रदान करना, आपको  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है औऱ साथ ही साथ आपका  सामाजिक – आर्थिक विकास  करते हुए आपके  उज्जवल भविष्य  का निर्माण करना ही इस योजना का  मौलिक लक्ष्य हैं।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2024 – फायदें व विशेषतायें क्या है?

  1. राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2024 का लाभ राज्य के सभी  स्नातक या स्नातकोत्तर  की शिक्षा प्राप्त कर रहे  छात्र – छात्राओँ  को प्रदान किया  जायेगा,
  2. योजना के अन्तर्गत  आरक्षित वर्ग  के  कॉलेजों  में,  आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों  को रहने वाले के लिए वाउचर  की  सुविधा  प्रदान की जायेगी,
  3. यहां पर हम, अपने  आवेदक विद्यार्थियों  को बता देना चाहते है कि, यदि वे  संभागीय मुख्यालय  पर  निवास  करते है तो उन्हें  प्रतिमाह 7,000 रुपयों की आर्थिक सहायता  प्रदान की जायेगी,
  4. वहीं दूसरी तरफ वे सभी युवा व आवेदक जो कि,  जिला मुख्यालयों  पर  निवास  करते है उन्हें  प्रतिमाह 5,000 रुपयों  की  आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  5. Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 के अनुसार,  कुल 5,000 विद्यार्थियों  को  पूरे 10 महिनों  के लिए  वाउचर  प्रदान  किया जायेगा ताकि वे इसका पूरा  – पूरा लाभ  प्राप्त कर सकें,
  6. वे सभी विद्यार्थी जिन्होंने  पिछली परीक्षा  मे, 75 प्रतिशत  अंक प्राप्त किया है उन सभी विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा,
  7.  योजना की मदद से विद्यार्थियों का  शैक्षणिक विकास  सुनिश्चित किया जायेगा,
  8. उनकी  आर्थिक जरुरतों  की पूर्ति की जायेगी औऱ
  9. अन्त मे, उनके  सुरक्षित व खुशहाल  भविष्य का निर्माण किया जायेगा  आदि।

Required Eligibility For अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना पंजीकरण?

  1. वे सभी आवेदक जो कि, इस योजना में, आवेदन करना चाहते है वे  राजस्थान राज्य के मूल निवासी  होने चाहिए,
  2. आवेदक विद्यार्थी योजना में, आवेदन के समय अनिवार्य तौर पर Graduation Or Post Graduation   में पढ़ाई करता हो,
  3. आप सभी आवेदक विद्यार्थी, सरकार द्धारा दिये गये  छात्रावासों  में निवास ना करते हो,
  4. विद्यार्थी, अपने घर – बार से दूर आकर  शिक्षा प्राप्त  करते हो आदि।

Rajasthan Phechan Portal

Required Documents

  1. Aadhar Card  of Applicant,
  2. Resident Certificate,
  3. Income Certificate,
  4. Caste Certificate,
  5. Pan Card,
  6. Bank Account Passbook,
  7. Ration Card ( If You Have ),
  8. Active Mobile Number and
  9. Passport Size Photo Etc.

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना पंजीकरण कैसे करें?

स्टेप 1 –  नया पंजीकऱण करें

  1. अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आप सभी युवाओँ व आवेदको को इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  2. होम – पेज पर आने के बाद आपको   Registration  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना पंजीकरण
  1. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा,
  2. इस पेज पर आपको  Citizen   के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  रजिस्ट्रैशन फॉर्म   खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा औऱ
  4. अन्त में, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका  रजिस्ट्रैशन नंबर  प्राप्त हो जायेगा जिसे आपको  सुरक्षित रखना होगा।

स्टेप 2 – ऑनलाइन आवेदन करें

  • अपना – अपना रजिस्ट्रैशन  करने के उपरान्त आपको  पोर्टल में लॉगिन  करना होगा,
  • पोर्टल मे,  लॉगिन  करने के बाद आपके सामने इसका  एप्लीकेशन फॉर्म   खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड  करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपकी  आवेदन संख्या  प्राप्त हो जायेगी जिसे  आपको सुरक्षित  रखना होगा आदि।

सारांश

आप सभी राजस्थानवासियों को हमने इस लेख में, प्रमुखता के साथ ना केवल राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2024 के बारे में, बताया बल्कि हमने आपको इसके लिए होने वाली पूरी  ऑनलाइन पंजीकऱण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इस योजना में,  जल्द से जल्द आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सके औऱ अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें।

Leave a Comment