राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना 2024
Rajasthan Laptop Vitran Yojana/Scheme 2024 |राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना 2024 | Rajasthan free laptop yojana | राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना | rajasthan free laptop yojana merit list |
Rajasthan Laptop Yojana Registration 2024
राजस्थान सरकार द्धारा अपने छात्रो के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी गई हैं जिसके तहत उन्हें लैपटॉप वितरित किया जायेगा। इस योनजा के तहत राजस्थान के हर पात्र छात्र को सरकार की तरफ से लैपटॉप दिया जायेगा ताकि उसकी शिक्षा को एक नया आयाम मिले।
जब से राजस्थान सरकार ने इस संबंध में घोषणा की हैं तभी से छात्रों में हर्षों-उल्लास का माहौल देखा जा सकता हैं और उनके चेहरे पर उत्साह के पानी को महसूस किया जा सकता हैं।
छात्रों का कहना हैं कि, इससे उनकी शिक्षा में एक नया मोड़ आयेगा और वे अपनी शिक्षा के प्रति सजग होगे और उच्च शिक्षा के लिए भी प्रेरित होगें।
लैपटॉप वितरण योजना का उद्धेश्य व लाभ-
इस योजन के लाभ और इसके कुछ मूलभूत उद्धेश्य इस प्रकार से हैं-
- इससे छात्रो का रुझान अपनी पढ़ाई की तरफ बढ़ेगा,
- इससे उनके शिक्षा ग्रहण करने की क्षमता में वृद्धि होगी,
- इससे स्कूल छोड़ने वाले छात्रो की संख्या में भारी कमी आयेगी,
- इससे माता-पिता भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित होंगे,
- इससे शिक्षा-जगत में होगा नया बदलाव और
- छात्रों के लिए स्कूल जेल से हटकर एक सीखने की सुखद जगह में बदल जायेगी जहां छात्रो को जाना अच्छा लगने लगेगा आदि।
उस योजना के कई और अहम् लाभ और उद्धेश्यइसे भी पढ़े हैं पर हमने यहां पर कुछ ही बिंदुओ को जगह दी हैं।
Read: राजस्थान स्कूटी योजना 2024
आवेदन करने के लिए होगी इन दस्तावेज व शर्ते-पूर्ति की जरुरत-
राजस्थान सरकार द्धारा अपने छात्रो के कल्याण और सुनहरे भविष्य की दिशा में उठाये गये इस क्रान्तिकारी योजना में आवेदन करने के लिए जिन दस्तावेजों की मांग हो सकती हैं उनकी सूची कुछ इस प्रकार हैं-
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाला आवेदक राजस्थान का मूल-निवासी होना चाहिए,
- आवेदक के पास अपने जन्म को प्रमाणित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए,
- आवेदक 8वीं,10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और 75 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए,
- आवेदक के पास अपने परिवार की सालाना आय का प्रमाण पत्र होना चाहिए,
- आवेदक के माता-पिता सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए,
- आवेदक का गरीबी रेखा से संबंध होना चाहिए और उसकी सालाना आय 1 लाख तक होना चाहिए।
उपरोक्त वे दस्तावेज और शर्ते हैं जिनकी मांग आवेदन करने के लिए मांगी जा सकती हैं।
Read: Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana
इस तरह की होगी आवेदन की प्रक्रिया-
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन की जो प्रक्रिया तय की गई हैं वो कुछ इस प्रकार से हैं-
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि, इस प्रकार हैं-http://rajeduboard.rajasthan.gov.in,
- इसके बाद आपको ’’ आवेदन करें ’’ पर क्लिक करना होगा,
- इसके बाद आप तमाम प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सफलतापूर्वक इस अपना पंजीकरण करे और आवश्यक तमाम दस्तावेजो की प्रति अपलोड करें,
- आवेदन के अन्तिम चरण में आवेदन की रसीद जरुर ले।
उपरोक्त चरणो और प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद आप सरलतापूर्वक इस योनजा का लाभ ले सकते हैं औऱ अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।
इसे भी पढ़े…
- {रजिस्ट्रेशन} एसएसओ आईडी राजस्थान
- राजस्थान पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट
- {APL/BPL} Rajasthan Ration Card New List
- {ऑनलाइन आवेदन} Rajasthan Berojgari Bhatta