राजस्थान पालनहार योजना 2024 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Rajasthan Palanhar Yojana

राजस्थान पालनहार योजना – 2024

इस लेख मे, हम राजस्थान के उन सभी बच्चो का स्वागत करना चाहते है जो कि, अनाथ है  और बेसहारा है लेकिन उन्हें ना केवल सहारा देने के लिए बल्कि उनका सतत तौर पर विकास सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान सरकार ने, राज्य स्तर पर राजस्थान पालनहार योजना 2024 (Rajasthan Palanhar Yojana) को लांच किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस लेख मे, प्रदान करने का प्रयास करेगे।

आपको बता दें कि, इस कल्याणकारी योजना के तहत आपको अलग – अलग चरणो के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी जैसे कि, जन्म से लेकर 5 साल की आयु तक आपको प्रतिमाह 500 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, स्कूल मे दाखिले से लेकर स्कूली शिक्षा पूरी होने तक प्रतिमाह 1,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी व दूसरी तरफ नये कपड़े,  जूते, व अन्य चीजो को खऱीदने हेतु 2,000 रुपय प्रतिवर्ष की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि आपका सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित कर सकें।

सभी अनाथ बच्चो व नवयुवको के बेहतर लालन-पालन व उच्च स्तरीय शिक्षा-दीक्षा को तय करने के लिए राजस्थान सरकार ने, बेहद कल्याणकारी योजना ’’ पालनहार योजना 2021 राजस्थान ’’ का शुभारम्भ कर दिया हैं |

Short Details

योजना का नामराजस्थान पालनहार योजना 2024
योजना के पहलकर्ताराजस्थान सरकार।
योजना का मौलिक उद्धेश्यराजस्थान के सभी अनाथ बच्चो व नवयुवको का सामाजिक व आर्थिक कल्याण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना।
योजना के लाभार्थीराजस्थान के सभी योग्य अनाथ बच्चे व नवयुवक।
योजना के केद्रीय बिंदुसभी अनाथ बच्चो का सशक्तिकरण करते हुए उन्हें बेहतर आज देते हुए उनके उज्जवल कल का निर्माण करना।
योजना में, आवेदन की स्थितियोजना में, ऑनलाइन आवेदन जारी हैं।
योजना से संबंधित सभी लिंकयोजना के तहत जारी लिंक-

 

1.       योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक – https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Palanhar.html

2.       योजना के तहत आवेदन के लिए जारी आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक – http://www.hindisarkariyojana.in/wp-content/uploads/2020/08/Palanhar-Yojana-Online-Form-PDF.pdf

योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशियोजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि-

 

1.       5 साल की आयु के बच्चो के लिए 500 रु,

2.       18 साल की आयु के नवयुवको के लिए 1000 रु व

3.       18 साल के बाद 2000 रुपयो की प्रतिमाह आर्थिक सहायता।

अनाथ से अपराधी बनने की प्रक्रिया को रोकेगी ये योजना

हम सभी जानते हैं कि, हमारे देश में अनाथ बच्चो की क्या स्थिति हैं और उनका क्या भविष्य होता हैं क्योंकि इनकी कोई जरुरत पूरी नही होती और ना ही कोई मार्गदर्शन मिलता हैं कई बार इन्हें कोई समूह उटा लेता हैं औऱ इनके अंगो को काटकर इनसे सार्वजनिक जगहो पर भीख मंगवता हैं तो कई बार कुछ आपराधिक समूह इन्हें पैसो का लालच देकर इनसे इनसे अपराध करवाते हैं जैसे कि- चोरी करवाना, हत्या करवाना, पर्स व चैन आदी छिनवाना और कई बार अपहरण जैसे आपराधिक कार्यो को भी इनके द्धारा करवाया जाता हैं। इसलिए राजस्थान की सरकार ने फैसला लिया हैं कि, वे अपने राज्य के अनाथ बच्चो को अपराधी बनने से रोकेगी और उन्हें एक ईमानदार शहरी के तौर पर स्थापित करेगी जो ना केवल अपना विकास करेगा बल्कि अपने साथ-साथ राज्या का भी विकास करेगा।

राजस्थान पालनहार योजना 2024– लक्ष्य क्या है?

राजस्थान सरकार ने, राज्य स्तर पर बेहद कल्याणकारी व मानव विकास योजना के तहत राजस्थान पालनहार योजना 2022  को लांच किया है जिसके तहत ना केवल राज्य के सभी अनाथ बच्चो को नि – शुल्क शिक्षा प्रदान किया जायेगा,  उन्हें सामाजिक व आर्थिक  तौर पर आत्मनिर्भर प्रदान किया जायेगा और उन्हें अपना  उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु एक संतुलित मंच प्रदान किया जायेगा ताकि आप आसानी से अपना – अपना आत्मनिर्भऱ विकास सुनिश्चित कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

राजस्थान पालनहार योजना 2024 – लाभ व विशेषतायें क्या है?

  • राज्य के सभी अनाथ व बेसहारा बच्चो को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा,
  • योजना के तहत बेसहारा बच्चो को सहारा प्रदान करके उन्हें एक नया सामाजिक जीवन प्रदान किया जायेगा,
  • राजस्थान के सभी अनाथ बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जायेगी,
  • 5 साल की आयु के बच्चो के बच्चो को प्रतिमाह 500 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  • स्कूल में, दाखिला लेने के बाद स्कूली शिक्षा पूरी होने तक उन्हें 1,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  • वहीं राज्य सरकार द्धारा प्रतिवर्ष 2,000 रुपयो की राशि कपड़ो, जूतो व अन्य जरुरी चीजो को खऱीदने हेतु प्रदान किया जायेगा,
  • इस प्रकार आपका सामाजिक व आर्थिक विकास किया जायेगा और
  • अन्त में, आपके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया  जायेगा आदि।

राजस्थान पालनहार योजना 2024 – अनिवार्य योग्यता क्या  चाहिए?

  • आवेदक, राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए,
  • पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपयो से अधिक नहीं होनी चाहिए और
  • राज्य के ऐसे सभी अनाथ बच्चो को 2 वर्ष की आयु मे आंगनबाड़ी केंद्र व 6 वर्ष की आयु में, स्कूल भेजना अनिवार्य होगा आदि।

राजस्थान पालनहार योजना 2024 – आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी?

  1. आवेदक का आधार कार्ड,
  2. भामाशाह कार्ड,
  3. जन आधार कार्ड,
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र,
  5. राशन कार्ड,
  6. आय़ प्रमाण पत्र,
  7. जाति प्रमाण पत्र,
  8. पैन कार्ड,
  9. बैंक खाता पासबुक,
  10. बच्चे का आंगनबाड़ी मे, पंजीकरण का प्रमाण पत्र,
  11. चालू मोबाइल नंबर और
  12. पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

राजस्थान पालनहार योजना 2024 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • राजस्थान पालनहार योजना 2024 मे, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको फॉर्म्स का सेक्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका राजस्थान पालनहार योनजा 2024 – आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसे आपको डाउनलोड करके प्रिंट – आउट प्राप्त कर लेना होगा,
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म के प्रिंट – आउट को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावनेजो को ध्यानपूर्वक स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म व सभी दस्तावेजो को संबंधित विभाग मे, जमा करना होगा आदि।

राजस्थान पालनहार योजना 2024 – पेमेंट का ऑनलाइन स्टेट्स कैसे चेक करें?

  • राजस्थान पालनहार योजना 2024 के तहत पेमेंट का स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा.
  • होम – पेज पर आने  बाद आपको Apply Online /E Services का सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको  Palanhar Payment Status का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको सभी जानकारीयो को दर्ज करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको इसके पेमेंट का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा आदि।

आवेदन का स्टेट्स कैसे करें ?

  • राजस्थान पालनहार योजना 2024 का ऑनलाइन स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको योजनाए का सेक्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपको Palanhar Scheme & Beneficiary Informations का विकल्प मिलेगा जिस परप आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपको एक नया विकल्प – नो अबाउट योग्य एप्लिकेशन स्टेट्स का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एप्लिकेशन स्टेट्स पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने आवेदन संबंधी जानाकारीयो को दर्ज करना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा आदि।

राजस्थान पालनहार योजना 2024– बैनिफिशरी लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

  • राजस्थान पालनहार योजना 2024 का ऑनलाइन स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको योजनाए का सेक्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपको Palanhar Scheme & Beneficiary Informations का विकल्प मिलेगा जिस परप आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको बैनिफिशरी लिस्ट का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक पेज खुलेगा जहां पर आपको सभी जानकारीयो को दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको बैनिफिशरी लिस्ट मिल जायेगी जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा आदि।

निष्कर्ष

आप सभी पाठको व नागरिको को समर्पित इस  आर्टिकल मे, हमने आपको विस्तार से पालनहार योजना के बारे मे बताया ताकि आप सभी इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करके आप इस योजना मे, भारी मात्रा में, आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके औऱ   अपना व अपने परिवार का सतत विकास कर सकें।

FAQ’s

योजना को लेकल आपके Questions और हमारे Ans.

इस योजना को लेकर हमें आपके कई Q. मिले हैं जिनका हमने इस प्रकास से Ans. दिया हैं –

Q: इस योजना के तहत किन राज्यो को शामिल किया जायेगा?

Ans. – इस योजना के तहत केवल राजस्थान राज्य को ही शामिल किया जायेगा क्योकि इस योजना का शुभारम्भ राजस्थान सरकार द्धारा ही किया गया हैं।

Q; इस योजना का मौलिक लक्ष्य क्या है?

Ans. – इस योनजा का मौलिक लक्ष्य हैं अनाथ बच्चो को अपराधी बनने से रोक कर उन्हें एक जिम्मेदार शहरी बनाना, उनका बेहतर पालन-पोषण करना, बेहतर शिक्षा-दीक्षा करना और साथ ही आर्थिक सहायता देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मसशक्त बनाना इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

Q:  इस योजना के तहत किन कागजातो की जरुरत पडेगी?

Ans. – योजना में आवेदन करने के लिए आपको योजनानुसार तय कागजातो की जरुरत पड़ेगी जिसके आधार पर आप इस योजना के तहत आवेदन कर पायेगे।

Q; योजना के तहत किन चरणो को और कैसे करना होगा आवेदन?

Ans. – योजना के तहत आपको ऑनलाइन माध्यम आवेदन करना होगा औऱ योजना  के तहत तय चरणो को पूरा करते हुए अपनी आवेदन की प्रक्रिया को सम्पन्न करना होगा।

Q:  इस योजना के तहत कितनी राशी अनुदान के तहत मिलेगी?

Ans. – इस योनजा के तहत हमारे सभी चयनित लाभार्थी अनाथ बच्चो को 2 साल की आयु पर 500 रुपय प्रतिमाह, 18 साल की आयु पर 1000 रुपय प्रतिमाह और इन बच्चो की अन्य जरुरतो पूरा करने के लिए 2000 रुपयो की अतिरिक्त सहायता व प्रोत्साहन राशि इन्हें दी जायेगी ताकि इनका समुचित विकास हो सकें व ये अपने पैरो पर खडे होकर एक आत्मनिर्भर जीवन जी सकें।

Leave a Comment