गुर्दे/पेट की पथरी का घरेलू इलाज | Kidney Stone/Pathri Ka Ilaj In Hindi

गुर्दे/पेट की पथरी का घरेलू इलाज

किडनी की पथरी का घरेलू उपाय | Kidney Stone/Gurde/Pathri Ka Ilaj In Hindi | पथरी के लक्षण व घरेलु उपचार

पथरी के लक्षण व् घरेलु उपचार: पेट का दर्द औऱ उस पर पथरी की समस्या ना केवल आपकी चिन्ता का कारण बनती है बल्कि लापरवाही करने से आपकी मौत का कारण भी बन सकती है लेकिन हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से पथरी के लक्षण व् घरेलु उपचार के बारे मे बतायेगे ताकि आप इन उपायो को अपना कर सकें औऱ इनकी मदद से अपने गुर्दे की पथरी को समाप्त कर सकें।

आपको बता कि, पथरी का दर्द ना केवल असहनीय होता बल्कि इसका ऑपरेशन भी काफी मंहगा होता है जिससे हमारे समस्यायें कई गुणा बढ जाती है लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में, बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज का तरीका बतायेगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द इन तरीको को अपना कर सके और इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

पथरी का घरेलू इलाज

अन्त, हमारा यह आर्टिकल हमारे सभी पथरी रोगियो के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जिसमे हम आपको सभी पथरी के  रोगियो को विस्तार से पथरी का घरेलू इलाज?, बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज?, बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज?, पथरी को जड़ से खत्म कैसे करे? की पूरी जनकरी प्रदान करेगे ताकि आप इन उपायो को अपना कर  अपनी पथरी की समस्या का समाधान कर सकें।

पथरी की समस्या क्यूं होती है?

यहां हम आप सभी पथरी रोगियो व सामान्य पाठको को विस्तार से बताते है कि, आपको पथरी की समस्या क्यूं होती है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. पथरी होने का सबसे मुख्य व प्रमुख कारण है कम मात्रा मे, पानी पीना,
  2. आपके मूत्र में केमिकल की अत्यधिक मात्रा,
  3. मानव शरीर मे, जरुरी मिनरल्स की कमी,
  4. शरीर में, विटामिन – डी की अत्यधिक मात्रा का पाया जाना और
  5. तेलयुक्त , जंक फूड या फिर फास्ट – फूड का अत्यधिक सेवन करना आदि।

उपरोक्त सभी कारणो से मानव को पथरी की समस्या का सामना करना पडता है।

पथरी के लक्षण क्या – क्या होते है?

अब हम आप सभी को कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तारपूर्वक पथरी के लक्षणो के बारे में बतायेगे ताकि आप समय पर पहचान सकें कि, आपको पथरी की समस्या है या नहीं जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. पेशाब करते समय अत्यधिक व असहनीय दर्द का उठना,
  2. पीठ के नीचले हिस्से में दर्द,
  3. पेठ में ऐठन व मरोड़ का उठना,
  4. पेशाब मे खून आना,
  5. जी मिचलाना और उल्टी आना,
  6. पेशाब से बदबू आना,
  7. तुरन्त तुरन्त पेशाब आना औऱ
  8. लगातार बुखार व पसीने का आना आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पथरी के लक्षणो की जानकारी प्रदान की ताकि समय पर इन लक्षणो को पहचान कर उनका उपचार कर सकें।

 पथरी का घरेलू उपचार क्या है?

आइए अब हम आप सभी को विस्तार से पथरी के घरेलू उपचार के बारे में बताये जो कि, इस प्रकार से हैं –

सौंफ का सेवन करें

Pathri Ka Ilaj

अपनी पथरी की समस्या को दूर करने के लिए आप  सौंफ  का सेवन कर सकते है जिसे बनाने की पूरी विधि कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. सबसे पहले आप अपनी 50 – 50 ग्राम के अनुपात पर सौंफ, मिश्री व सूखी धनिया लें,
  2. रात को सोने से पहले 11/2 पानी में मिलाकर पिये और ऐया नियमित तौर पर करने से आपको निश्चित तौर पर जल्द ही बेहतर परिणाम मिलेगे।

Read More: कान में दर्द हो तो क्या करना चाहिए

तुलसी से दूर करें पथरी का घरेलू इलाज

तुलसी गुणकारी व लाभकारी पौधा होता है जिसकी मदद से आप अपनी Pathri Ka Ilaj का भी समाधान कर सकते है जिसके लिए आपको रोजाना  4-5 तुलसी के पत्तो  को चबाना होगा जिससे कुछ समय हम , आपको अपनी  पथरी की समस्या  में, सुधार महसूस होगा।

चौलाई की सब्जी खाये औऱ पथरी को गलायें

गुर्दे की पथरी का घरेलू इलाज

कहा जाता है कि, पथरी का ऑपरेशन काफी मंहगा होता है लेकिन यदि आप  चौलाई की सब्जी खायें  तो इससे ना केवल आपके  पेट की पथरी  की समस्या का समाधान होगा बल्कि  पथरी भीतर ही भीतर गल जायेगी औऱ बिना ऑपरेशन के ही आपकी पथरी की समस्या का समाधान हो जायेगा।

बेलपत्र के रस का सेवन करें

पेट की पथरी का घरेलू इलाज

पथरी की समस्या का समाधान करने के लिए आप  बेलपत्र के रस का सेवन  कर सकते है जिस बनाने की विध कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. सबसे पहले आपको 2-3 बेलपत्रो को पानी के साथ पीस लेना होगा और इसमें 1 चुटकी काली मिर्च मिलायें व लगातार 2 सप्ताह तक इसका सेवन करें जिससे निश्चित रुप से आपको पथरी की समस्या में, सुधार महसूस होगा।

इलायची के मिश्रण का सेवन करें

अपनी पथरी की समस्या को दूर करने के लिए आप इलायची का सेवन कर सकते है जिसे बनाने की पूरी विधि कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. सबसे पहले आपको 1 चम्मच इलायची लेना होगा,
  2. खरबूजे के बीच की गिरी लेनी होगी,
  3. 2 चम्मच मिश्री लें और
  4. 1 कप पानी में सभी चीजे मिलाकर उबाले और
  5. अन्त में, सुबह व शाम को ठंडा होने के बाद इसका सेवन करें आदि।

Pathri Ka Ilaj In Hindi

  1. खीरे का सेवन नियमित तौर पर करें,
  2. रात में भिगोये हुए खजूर का सेवन करें
  3. व्हीट ग्रास को पानी में उबालकर इसका सेवन करें,
  4. उबले हुए प्याज के पानी का सेवन करें और
  5. तरबूज का सेवन करें आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से पथरी की समस्या के समाधान का उपाय बताया ताकि आप इन उपायो को अपनाकर अपनी पथरी की समस्या का समाधान कर सकें।

पथरी की समस्या का यदि समय पर उपचार ना किया जाये तो ये  जानलेवा हो सकती है लेकिन ऐसा ना हो इसीलिए हमने आपको विस्तार से इस आर्टिकल की मदद से पथरी के लक्षण व् घरेलु उपचार के बारे में बताया ताकि आप इन उपायो को अपनाकर अपनी पथरी की समस्या का समाधान कर सकें औऱ एक स्वस्थ जीवन सकें।

आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट जरुर करें ताकि हम इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए समय  समय पर लाते रहें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य व कर्तव्य है।

Read More: फ्री में पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment