Swarnajayanti Gram Swarozgar Yojana 2023 | Online Registration Form

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 2023

swarnajayanti gram swarojgar yojana (sgsy) online application form/pdf form/registration | स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया 

यदि आप भी ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले है और अपने भविष्य व रोजगार को लेकर चिन्तित है तो भारत सरकार द्धारा ना केवल आपके सतत विकास हेतु बल्कि सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के सतत विकास हेतु Swarnajayanti Gram Swarozgar Yojana 2023 का शुभारम्भ किया गया है  जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में, प्रदान करेगे ताकि आप इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

भारत सरकार द्धारा, ग्रामीण भारत के बेरोजागर युवाओ  को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने के लिए औऱ साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रो के सम्पूर्ण विकास के लिए भारत सरकार द्धारा swarnajayanti gram swarojgar yojana 2023 का शुभारम्भ कुल 1200 करोड़ रुपयो की लागत से किया गया है जिसका मौलिक लक्ष्य राज्य के भी युवाओं को रोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान करना, स्वंय सहायता समूहो को लोन प्रदान करना, बेरोजगार युवाओं को  स्व – रोजगार  हेतु लोन प्रदान करना है ताकि उनका सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित हो सके और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

अन्त, योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करने हेतु, आवेदन प्रक्रिया, मांगे जाने वाले दस्तावेजो व अन्य चीजो की जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप योजना का लाभ प्राप्त करके अपना विकास कर सकें।

Short Details

योजना से संबंधितयोजना के बारे में जानकारी
योजना का नामSwarnajayanti Gram Swarozgar Yojana 2023
योजना की शुरुआत किसने कीभारत की केंद्र सरकार
योजना के लाभार्थीदेश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
योजना की आधिकारिक वेबसाइटयहां पर क्लिक करें

लक्ष्य क्या हैं?

भारत सरकार द्धारा, ग्रामीण भारत के बेरोजागर युवाओ  को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने के लिए औऱ साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रो के सम्पूर्ण विकास के लिए भारत सरकार द्धारा Swarnajayanti Gram Swarozgar Yojana 2023 का शुभारम्भ कुल 1200 करोड़ रुपयो की लागत से किया गया है जिसका मौलिक लक्ष्य राज्य के भी युवाओं को रोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान करना, स्वंय सहायता समूहो को लोन प्रदान करना, बेरोजगार युवाओं को  स्व – रोजगार  हेतु लोन प्रदान करना है ताकि उनका सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित हो सके और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

Read More: वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना 2022 

Swarnajayanti Gram Swarozgar Yojana 2023 – 2024– लाभ क्या है?

  • योजना की मदद से राज्य के बेरोजगार युवाओँ को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किये जायेगे,
  • योजना के अन्तर्गत हमारे व सभी आवेदक जो कि, अपना – अपना स्व – रोजगार  शुरु करना चाहते है उन्हें 30  प्रतिशत की सब्सिडी अर्थात् कुल 7.500  रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  • आप सभी को बता दें कि, इस योजना के तहत ग्रामीण विकास के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार द्धारा 75 प्रतिशत अनुदान राशि प्रदान की जायेगी व केंद्र सरकार द्धारा 25 प्रतिशत की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी
  • योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो सकें और ग्रामीण क्षेत्र का सतत विकास हो सकें इसके लिए कुल 1200 करोड़ रुपयो का बजट जारी किया गया है आदि।

SJGSY 2022 – विभिन्न रोजगार हेतु दी जाने वाली आर्थिक सहायता?

कुटीर व  हस्तशिल्प उद्योगो से संबंधित रोजगार हेतु वित्तीय सहायता

क्रम संख्याउद्योग का नामसंभावित परियोजना लागत (रूपयों में )रोजगार हेतु सदस्यों की संख्या
1जुट रस्सी निर्माण₹15,000/-4
2फातिया ढोकरा₹20,000/-3
3मिट्टी की गुड़िया और छवि बनाना₹15,000/-3
4लकड़ी का फर्नीचर₹20,000/-3
5बांस और बेंत (हस्तशिल्प लेख)₹20,000/-3
6बांस उत्पाद (धारा , डाली , आदि )₹15,000/-3
7पत्ती निर्माण₹20,000/-3
8लोहार₹15,000/-2
9शोलापीठ लेख₹20,000/-4
10चनाचूर और दालमुट निर्माण₹25,000/-3
11पेपर पैकेट निर्माण₹15,000/-3
12छाता निर्माण और मरम्मत₹25,000/-3
13ग्राम बेकरी और बिस्कुट निर्माण₹25,000/-5
14टिन से किया जाने वाला निर्माण₹15,000/-2
15नायलॉन बैग निर्माण₹25,000/-3
16कंक्रीट वेल – रिंग , पिलर निर्माण₹40,000/-4
17रिक्शा , रिक्शा वैन – बॉडी निर्माण₹40,000/-4
18साइकिल / रिक्शा की मरम्मत₹35,000/-3
19कॉटन साइड-बैग निर्माण₹25,000/-3
20टूथ पाउडर निर्माण₹20,000/-3
21टैनिंग (छिपाने और त्वचा का नमक इलाज)₹40,000/-4
22पंपसेट और पावर-टिलर की मरम्मत₹20,000/-2
23रिक्शा / रिक्शा वैन₹6,000/-1
24बड़ा दालान₹15,000/-2
25सज्जाकार₹50,000/-4
26ग्राम पान, बीड़ी की दुकान₹20,000/-1
27रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान₹25,000/-1
28सब्जी विक्रेता₹10,000/-1
29मत्स्य पालन जाल निर्माण और मत्स्य पालन₹15,000/-2

कृषि व स्वयं सहायता समूहो से संबंधित रोजगार हेतु

क्रम संख्याउद्योग का नामसंभावित परियोजना लागत (रूपयों में)रोजगार हेतु सदस्यों की संख्या
1केले की खेती₹20,000/-3
2पान बोराज की खेती₹20,000/-3
3पापीते की खेती₹20,000/-3
4नीबूं की खेती₹20,000/-3
5सब्जी की खेती (रसोई उद्यान)₹30,000/-3
6पंपसेट (5 एचपी डीजल) 3″ STW . के साथ₹25,000/-2
7दुधारू गाय (क्रॉस ब्रीड) 2 नग।₹42,000/-2
8सूअर पालन₹30,000/-3
9अदरक की खेती₹30,000/-3
10हल्दी की खेती₹30,000/-3
11पावर टिलर (2 नग)₹२,0,000/-10
12दुधारू गाय (क्रॉस ब्रीड) 10 नग₹2,55,000/-10
13बांस उत्पाद₹65,000/-10
14शिल्प उद्योग₹87,000/-10
15क्ले मॉडलिंग₹70,000/-5
16एसटीडब्ल्यू के साथ पंपसेट (5 प्रमुखों का समूह)₹2,50,000/-10
17सरसों का तेल घानी (बिजली से चलने वाला)₹5,00,000/-10 + 10
18आइस एंड आइस कैंडी निर्माण₹4,00,000/-10
19भूसी मिल सह गेहूं पीस₹3,50,000/-10 + 3
20शलपता प्लेट, पकवान, आदि₹3,00,000/-10 + 4
21बेकरी यूनिट₹3,50,000/-10 + 3

प्रशिक्षण हेतु 5000 रुपयो की आर्थिक सहायता

योजना के तहत हमारे सभी नवयुवको को उनके प्रशिक्षण के दौरान कुल  5000  रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

रिवॉल्विंग फंड के तौर पर 25,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी

आपको बता दें क, योजना के तहत सभी लाभार्थियो को केंद्र सरकार की तरफ से कुल  15,000 रुपयो की आर्थिक सहायता व राज्य सरकार की तरफ से कुल 10,000 रुपयो की आर्थिक सहायता अर्थात् कुल मिलाकर 25,000  रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि आप सभी का सतत विकास हो सकें।

लोन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जायेगा

  1. लाभार्थी के लोन की लागत का कुल 30 प्रतिशत राशि का भुगतान सरकार द्धारा किया जायेगा और
  2. अन्त में, अनुसूचित जाति / जनजाति व स्वंय सहायता समूहो को लोन की राशि पर कुल  50 प्रतिशत  की सब्सिडी प्रदान की जायेगी आदि।

योजना का क्रियान्वयन कितने स्तरो पर किया जायेगा?

Read More: हिमाचल प्रदेश महिला स्वरोजगार योजना 2023

प्रथम चरण

भारत सरकार द्धारा इस योजना को सफल बनाने व सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम स्तर पर  स्वंय सहायता समूहो  की स्थापना करके लोगो को इससे जोड़ा जायेगा व बेरोजगार युवाओ पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

द्धितीय चरण

योजना के द्धितीय चरण के अन्तर्गत आप सभी पाठको को बता दें कि, हमारे वे सभी नागरिक व युवा जो कि, अपना – अपना स्व – रोजगार शुरु करना चाहते है उन्हें बैंको द्धारा पर्याप्त मात्रा में ऋण प्रदान किया जायेगा ताकि स्व – रोजगार के साथ ही साथ उद्योगो की स्थापना की जा सकें।

तृतीय चरण

उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वयं सहायत समूहो की पहचान करके उन्हे और अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया जायेगा आदि।

SJGSY 2023 – किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  • आवेदन का आधार कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • आयु प्रमाण पत्र,.
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • चालू मोबाइल नंबर,
  • बैंक खाता पासबुक और
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 2023 आवेदन 

  • स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी किसान भाई – बहनो को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको यहां पर आवेदन करें  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक दूसरा पेज खुलेगा जहां पर आपको  आवेदन फॉर्म  मिलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – सत्यापित  करके स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

Read More: एमपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023

Leave a Comment