UAN Number Kya Hota Hai | यूएएन कैसे एक्टिवेट करें | UAN No Kaise Nikale

यू.ए.एन नंबर क्या है और कैसे एक्टिवेट करें? ।। UAN Activate Kaise Kare ।। uan activation ।। uan number activate karna hai ।। uan portal ।। यू.ए.एन एक्टिवेट करने की पूरी प्रक्रिया हिन्दी में ।।

भविष्य निधि संगठन, एक ऐसा संगठन हैं जिसमें हमारे सरकारी व गैर-सरकार नौकरी पेशा लोग अपने वेतन का कुछ हिस्सा जमा करते हैं ताकि भविष्य में, उसे प्राप्त करके अपनी जरुरत पूरी कर पाये लेकिन पहले हमारे सभी EPFO खाताधारको को अपने खाते के संचालन के लिए लम्बी कतारो का सामना करना पडता था जिसे सुविधाजनक बनाने के लिए भारत सरकार ने, UAN Number को जारी कर दिया हैं जिसकी मदद से हमारे सभी EPFO  खाताधारक आसानी से अपने समय और पैसो की बचत करते हुए अपने EPFO खाते का संचालन कर सकते हैं औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख में, हम, आपको  UAN Activate Kaise Kare  की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे साथ ही साथ आपको उन तरीको के बारे में, भी बतायेगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपने UAN Activate कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

भारत सरकार की नई योजनायू.ए.एन एक्टिवेट करने की ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया।
अब कितने प्रकार से कर सकेंगे अपने यूएएन नंबर को एक्टिवेटतीन प्रकार से – वेबसाइट की मदद से, मोबाइल एप्प की मदद से व एस एम एस की मदद से।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यदेश के सभी ई.पी।एफ ग्राहको के समय और पैसो की बचत करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभदेश के सभी ई.पी.एफ लाभार्थियो को इसका लाभ मिलेगा।
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंकयहां पर क्लिक करें
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्रहेल्प डेस्क नंबर – 1800 11 8005 व

 

ई-मेल आई.डी – employeefeedback[at]epfindia[dot]gov[dot]in आदि।

यू.ए.एन नंबर क्या है?

यू.ए.एन नंबर का पूर्ण रुप ’’ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ’’ होता हैं। ये एक ऐसा यूनिक नंबर होता हैं जिसकी मदद से सभी भारतवासी अपने ई.पी.एफ खाते का ऑनलाइन संचालन कर सकते हैं पहले तो यूएएन नंबर को एक्टिवटे करने की प्रक्रिया बेहद जटिल थी लेकिन ग्राहको की सुविधा को देखते हुए uan number activate की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन व ऑफलाइन कर दिया गया हैं जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनटो मे, अपना uan number activate कर सकते हैं और इसकी मदद से अपने ई.पी.एफ खाते का संचालन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

EPFO अपनायेगा Defined Contribution का सिद्धान्त

भविष्य निधि संगठन के अपने सभी लाभार्थियो को हम, सूचित करना चाहते हैं कि,  EPFO जल्द ही Defined Contribution का सिद्धान्त अपनाने वाला हैं क्योंकि EPFO के कुल 23 लाख लाभार्थी हैं जिन्हें मासिक तौर पर 1,000 रुपयो का पेंशन प्रदान किया जाता हैं जबकि इनका योगदान ¼ से भी कम हैं जिससे इसका प्रबंधन भविष्य मे, करना कठिन हो जायेगा इसीलिए इसका समाधान करने के लिए Defined Contribution का सिद्धान्त का प्रयोग किया जायेगा।

जानिए घर में सुख शांति के लिए क्या करना चाहिए

EPFO द्धारा पेंशन राशन बढाने पर होने वाला अतिरिक्त खर्च

पिछले लम्बे समय से EPFO की पेंशन राशि को 1,000 से बढाने की मांग की जा रही हैं इसलिए हम, आपको कुछ बिंदुओ की मदद से इसके नकारात्मक परिमाणो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. EPFO की पेंशन राशि 2,000 रुपय करने पर 4500 करोड रुपयो का अतिरिक्त खर्च आयेगा,
  2. EPFO की पेशन राशि 3,000 रुपय करने पर 14,595 करोड रुपयो का खर्ज आयेगा आदि।

uan number activate करने के कौन-कौन से लाभ हैं?

  1. अब आपको अपने ई.पी.एफ दफ्तरो के चक्कर नहीं काटने पडेगे,
  2. ग्राहको के समय और पैसो की बचत होगी,
  3. ई.पी.एफ से संबंधित आपकी सभी समस्याओ का समाधान करने के लिए आपकी ई.पी.एफ कम्पनी में, एच.आर की व्यवस्था की जायेगी जो कि आपकी सभी समस्याओ का समाधान करेगी,
  4. आप एच.आर विभाग द्धारा अपनी प्रीमियम राशि या अतिरिक्त राशि अपने अकाउंट में, जमा करवा सकते हैं,
  5. यूएएन नंबर एक्टिवेट करने की थकावटी व लम्बी प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया हैं अब आप आसानी स ऑनलाइन व ऑफलाइन अपना uan number activate कर सकते हैं आदि।

uan number activate करने के बाद कौन-कौन सी सुविधायें मिलेंगी?

यूएएन नंबर एक्टिवेट करने के बाद आपको कुछ मूलभुत सुविधाये मिलेंगी जैसे कि –

  1. ई.पी.एफ पासबुक डाउनलोड करने की सुविधा,
  2. यूएएऩ कार्ड डाउनलोड व प्रिंट करने की सुविधा,
  3. पासबुक प्रिंट करने की सुविधा,
  4. के.वाई.सी अपडेट करने की व पी.एफ विड्रोल करने की सुविधा आदि।

UP Kisan Kalyan Mission In Hindi

uan number activate karna hai – क्या चीजें चाहिए?

uan number activate करने के लिए आपके पास 2 चीजे होनी चाहिए जैसे कि –

  1. पंजीकृत मोबाइल नंबर – आपने जो मोबाइल नबर ई.पी.एफ.ओ मुख्यालय में, दर्ज कराया हैं वो नंबर चालू होना चाहिए और
  2. आपके पास यूएएन नंबर होना चाहिए आदि।

UAN Number – Useful Links

Official Website LinkClick Here
Know You UAN StatusClick Here
Direct UAN Allotment by Employees LinkClick Here
Print Updated PassbookClick Here
UAN Card Download or Print LinkClick Here
Update Your KYC Information LinkClick Here
UAN allotment for Existing PF AccountClick Here
Link Your Aadhar with Your UAN LinkClick Here
Download Contact LinkClick Here

वेबसाइट, मोबाइल व एस.एम.एस के मदद से UAN Activate Kaise Kare

हमारे सभी आवेदक आसानी से कई विकल्पो की मदद से UAN Activate व पंजीकरण कर सकते हैं जिसके सभी अलग-अलग विकल्पो की पंजीकरण प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

वेबसाइट से कैसे करें UAN Activate and Registration

  1. आपको इस लिंक – http://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर क्लिक करके ई.पी.एफ.ओ की आधिकारीक वेबसाइट पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  2. अब आपको ’’ एक्टिवेट यूएएन ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  3. इसके बाद आपके सामने इसका पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको सही से भरना होगा,
  4. अब आपके द्धारा दर्ज मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी भेजा जायेगा और आपको इसे दर्ज करके वैलिडेट करना होगा आदि।

उपरोक्त चरणो को पूरा करके आप आसानी से अपने यूएएन को एक्टिवेट कर सकते हैं।

मोबाइल से यूएएन एक्टिवेट करने की विधि

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में, ई.पी.एफ.ओ मोबाइल एप्प को डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा,
  2. अब आपको एप्प को खोलकर ’’ मेंम्बर ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  3. इसके बाद आपको ’’ यूएएन एक्टिवेट ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  4. एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ जानकारीयो को दर्ज करना होगा,
  5. आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया हैं उस पर एक ओ.टी.पी भेजा जायेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा आदि।

उपरोक्त चरमो को पूरा करने के बाद आप अपने यूएएन नंबर को मोबाइल से एक्टिवेट कर सकते हैं।

एस.एम.एस से करें यूएएन नंबर को एक्टिवेट

  1. आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स मे, जाना होगा,
  2. यहां पर आपको EPFOHO,<< 12 Digits of UAN Number >>, 22 Digit EPFO MEMBER ID >> को लिखना होगा,
  3. इसके बाद आपको इस संदेश को इस मोबाइल नंबर – 7738299899 पर भेजना होगा,
  4. इसकी प्राप्ति का संदेश आपको मिलेगा और जब प्रक्रिया पूरी हो जायेगी तब आपको यूएएन नंबर एक्टिवेट हो जायेगा आदि।

उपरोक्त तीनो तरीको की मदद से हमारे सभी पाठक अपने यूएएन नंबर्स को एक्टिवेट कर सकते हैं।

uan number activate करने संबंधी सम्पर्क विवरण

हमारे सभी आवेदक व लाभार्थी अधिक जानकारी के लिए व अपनी समस्या समाधान के लिए इन सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क कर सकते हैं जैसे कि –

  1. हेल्प डेस्क नंबर – 1800 11 8005
  2. पूरी सम्पर्क सूची को डाउनलोड कीजिए – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/member/profile/contactuswithoutmenu?_HDIV_STATE_=17-12-8375F68DF4E70271CBBD191A97A6CB78
  3. ई-मेल आई.डी – employeefeedback[at]epfindia[dot]gov[dot]in आदि।

उपरोक्त सभी सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करके आप अपनी सभी समस्याओ का समाधान व इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करके इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है , आप हमें फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं , धंन्यवाद। 

Leave a Comment